6 October 2016

603 ज़िन्दगी बाक़ी जीने बदल शायरी


603

Badal, Change

कितना और बदलूँ ख़ुदको जीनेके लिए,
ज़िन्दगी...
थोड़ासा तो मुझको,
मुझमें बाक़ी रहने दे...

How much I have to Change to live,
Oh my Life...
Let me be little Myself,
Left within me...

602 दिल इश्क़ प्यार याद आँखे मिसाल शायरी


602

Misaal, Example

वो मिसाल हम इश्क़में बनाएँगें;
की आँखे जब तुम बंद करोगें तो बस हम आएँगें;
इतना प्यार हम भर देंगे आपके दिलमें की;
बस सबसे पहले हम ही याद आएँगें...

I shall create an Example in Love;
I will appear when you close your eyes;
I shall pour so much of Love in your Heart;
I will be the First to be Remembered...

5 October 2016

601 प्यार किस्मत दीदार रूठ मंजूर शहर समझ शायरी


601

Deedar, Vicinity

रूठा रहें मुझसे वो, मंजूर हैं लेकिन,
उसे समझा दो कि वो मेरा शहर ना छोङे,
प्यार तो किस्मतमें नहीं हैं शायद,
कमसे कम उसका दीदार तो होता रहें।

I accept, You Being angry with me, Though,
Do not Leave my city
Help him Understand,
Love is not in my Fate
Although,
At least He will be
in Vicinity.

4 October 2016

600 दर्द ख़ुशी आँख होठ बात आसान ख़ामोशी शायरी


600

Khamoshi, Silence

वो दर्द ही क्या जो आँखोंसे बह जाए,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठोंपर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशीको,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानीसे कह जाए !

What that Pain is which flows away from Eyes,
What that Happiness is which stuck up on Lips,
Understand my Silence some times,
What that Talk is which simply Word may tell !

599 अच्छी हाथ बात लकीर शायरी


599

Lakiren, Lines

एक ही बात,
इन लकीरोंमें अच्छी हैं...
धोखा देती हैं,
मग़र रहती हाथोंमें हीं हैं…!

Only One Thing,
Is Good in Lines...
They Cheat,
But remain on Palms only...!

598 दुकान पहचान दामन कीमत जान खुशियाँ शायरी


598  

Khushiyan, Happiness

काश खुशियोंकी दुकान होती,
उनमे हमारी थोडी पहचान होती,
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामनमें,
चाहे उनकी कीमत हमारी जान क्यो होती l

Would have been there shops of Happiness,
Would have been my Influence in there,
Would have poured all the Happiness in your Foothill,
Would the price be of my Life even.

597 दिल प्यार आवाज़ निभा साथ काँटे राह मुस्कुरा ज़रूर शायरी


587

Jaroor, Definitely

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिलसे करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहोंमें,
आवाज़ अगर दिलसे दोगे तो आएंगे ज़रूर।

I will Smile if you be with me,
I will Admire if you Love from Heart,
No matter the Path may be with Thrones,
I will definitely come if you call me from Heart.

596 इश्क जिंदा शौक शायरी


596

Showk, Hobby

शौक था...
अपना-अपना...
किसीने इश्क किया,
तो कोई जिंदा रहा......

It was Hobby ...
Every bodies own ...
Some Fall in Love,
Some remained Alive .......

595 ज़िंदगी गुज़र उड़ते अहम आसमान जमीं वक़्त शायरी


595

Waqt, Time

जो उड़ते हैं अहमके आसमानोंमें,
जमींपर आनेमें वक़्त नहीं लगता।
हर तरहका वक़्त आता हैं ज़िंदगीमें,
वक़्तको गुज़रनेमें वक़्त नहीं लगता l

Those flew away in the Sky of  Pride,
Does not take much time to lay down .
Every Phase touches Life,
It does not take much time to pass away .

593 मुस्कराहट मजा जख्म नमक बेवफा शायरी


593

Bewafa, Traitor

कोई अगर अपना हो तो,
उसकी मुस्कराहट भी मजा देती हैं...
एक बेवफाकी मुस्कराहट यारों,
जख्मोंपें नमक लगा देती हैं...

Your Own Somebodies,
Smile gives a Pleasant feeling...
Friends, Smile of a Traitor,
Applies Salt on the Wounds...

594 नगमे साज़ महफ़िल दूर पास बुला भुला याद शायरी


594

Yaad, Remember

सभी नगमे साज़में गाये नहीं जाते
सभी लोग महफ़िलमें बुलाये नहीं जाते
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते

Not all the Poems are sung with the Rhythm ...
Not all are called in the Gathering ...
Some are not Remembered being very Near ...
Other are not Forgotten being far Apart ...

592 ज़िन्दगी रूठी गम सह साथ निकल मुस्कुरा आँसु शायरी


592

Ansoo, Tears

रूठी जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आँसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम !

I shall Praise the Grieved Life,
I shall Tolerate every Sorrow,
Just be with me Always
I shall smile with the flowing Tears !

591 ज़िन्दगी कायनात दर्द मांग शायरी


591

Mang, Demand

कहाँ मांग ली थी कायनात मैंने,
जो इतना दर्द मिला,
ज़िन्दगीमें पहली बार ए खुदा,
तुझसे ज़िन्दगी ही तो मांगी थी ।।

Where do I demanded Universe,
That I offered Sorrow,
Oh God First time in Life,
I begged for Life . 

3 October 2016

590 बगैर पलगुजारा शख्स सितम शायरी


590

Seetam, Extremity

बगैर जिसके एक पल भी,
गुजारा नहीं होता...
सितम देखिए, हीं शख्स,
हमारा नहीं होता...

Without Whom One Moment Even
Not have Passed,
See the Extremity, That Person
Does not belong to Us...

589 अकेले शामिल नजरें मुस्करा जुर्म शायरी


589

Jurm, Crime

अकेले हम ही शामिल नहीं हैं,
इस जुर्ममें जनाब...
नजरें जब भी मिली थी,
मुस्कराये तुम भी थे।......

Not only me alone Involved
In Violation Man,
When there was an Eye Contact
You also had Smiled.......

588 अच्छे लग अपने शायरी


588

Apne, Mine

जाने तुम किस किसको,
अच्छे लगते हो...
मेरे लिए, तो तुम बस मुझे,
अपने लगते हो !

I don't know who 
Likes you
For me, just You Look
Mine only !


587 दिल हिम्मत हजार मुकम्मल हसरत धड़कता बोझ शायरी


587

Boz, Bordon

हजारों ना-मुकम्मल,
हसरतोंके बोझ तले...
दिल, तेरी हिम्मत हैं,
जो तू धड़कता हैं......

Under the Burden of, 
Thousands of Unfulfilled Wishes...
Oh Heart, I Praise you Daring,
That you Beats.......

586 ज़िन्दगी दुनियाँ हर सख्श झूठ सच शायरी


586

Sach, The Truth

तुम मेरी ज़िन्दगीका,
वो इकलौता सच हो,
जिसके बारेमें मैने,
दुनियाँके हर सख्शसे झूठ कहा हैं...!!!"

You in my Life,
Is the only Truth,
About which I lied to,
everybody of this World...!!!

2 October 2016

585 रात नींद साथ गायब चक्कर शायरी


585

Chakkar, Affair

लगता हैं मेरी नींदका,
किसीके साथ चक्कर चला हैं...
सारी सारी रात,
गायबसी रहती हैं...

I think my Sleep have
An affair with Someone...
Whole the night
She Vanishes...

584 ग़म जाना काम उलझी सँवारे ज़ुल्फ़ शायरी


584

Julfe, Hairs

कुछ और भी हैं काम,
हमें ग़म--जाना,
कब तक कोई,
उलझी हुई ज़ुल्फ़ोंको सँवारे...

I have some other work too,
My Dear, Relief of Sorrow,
Till what time Someone,
May manage your Scrambled hairs...