27 February 2017

1019 प्यार निभा शायरी


1019
प्यार वो नहीं,
जो कोई कर रहा हैं,
प्यार वो हैं,
जो कोई निभा रहा हैं...!

1018 चुप-चाप सफ़र हयात नज़र गुमराह शायरी


1018
चुप-चाप चल रहे थे,
सफ़र-ए-हयातमें...,
फिर तुमपर नज़र पड़ी,
तो गुमराह हो गए...!

1017 साथ रिश्ते वक्त धुंध लम्हे सपने टूट बेखबर नींद शायरी


1017
साथ छुटनेसे रिश्ते नहीं टूटा करते,
वक्तक़ी धुंधसे लम्हे नहीं टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टू गया,
बेखबर हैं वोह उन्हें क्या पता,
टूटती नींदसे सपने नहीं टूटा करते.......

1016 तन्हा एहसास घंटे दिन शायरी


1016

एहसास, Realize

आज तन्हा हुए तो,
एहसास हुआ,
कई घंटे होते हैं,
एक दिनमें !

When am lonely today,
I Realized,
There are many hours,
In one day!

26 February 2017

1015 दिल आसान लफ्ज़ शायर दोस्त लफ्ज़ जोड़ टूट शायरी


1015

लफ्ज़, Words

आसान नहीं हैं,
शायर बनना दोस्तो,
लफ्ज़ जोड़नेसे पहले...
दिल टूटना ज़रूरी हैं।

It's not easy,
Become a poet, friends,
Before adding words...
Heart breaking is necessary.

1014 दिल रोज सजता नादान दुलहन गम रोज बारात शायरी


1014

दुल्हन, Bride

दिल तो रोज सजता हैं,
एक नादान दुल्हनकी तरह;
और गम रोज चले आते हैं,
बाराती बनकर......!!!

My heart gets adorned every day,
Like an innocent bride;
And sorrows come every day,
As a wedding guest...!!!

1013 दिल नादान हरकतें निकम्मे कदर शायरी


1013

कदर, Appreciation

बड़ी नादान हैं...,
इस निकम्मे दिलकी हरकतें...,
जो मिल गया उसकी कदरही नहीं,
और जो ना मिला उसे भूलता हीं...!

It's a very foolish...
The deeds of this useless heart...,
It doesn't appreciate what It got,
And It doesn't forget what It didn't get...!

1012 रात गुमसुम चाँद खामोश होश आँख गहराई हाथ जाम शायरी


1012

जाम, Jorum

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखोंकी गहराईमें आज,
हाथमें जाम हैंमगर पिनेका होश नहीं l

The night is moony but the moon is not silent,
How can I say that today I am unconscious,
Today I am immersed in the depth of your eyes,
There is jorum in my hand, but I doesn't have sense of drinking.

1011 ज़िन्दगी खूबशूरत लम्हा तन्हाई खुश भीड़ अकेला शायरी


1011

दोस्ती, Friendship

दोस्ती ज़िन्दगीका,
एक खूबशूरत लम्हा हैं l
जिसे मिल जाये वो,
तन्हाईमें भी खुश हैं l
जिसे न मिले वो,
भीड़में भी अकेला हैं…ll

Friendship is life's,
A beautiful moment.
Whoever gets it,
Happy even in loneliness.
The one who doesn't get it,
Alone even in a crowd…ll

25 February 2017

1010 माचिस तीलियाँ घर दिये जला शायरी


1010

माचिसकी तीलियाँ, Matchsticks

एक जैसी ही दिखती थी, 
माचिसकी वो तीलियाँ…
कुछने दिये जलाये.. .
और कुछने घर..!

Looks the same, 
All those matchsticks…
Some lit lamps...
And other lit the home..!

1009 ज़िन्दगी हकीकत दर्द अकेले ख़ुशी जमाना शायरी


1009

हकिकत, Fact

ज़िन्दगीकी हकिकतको बस...
इतना जाना हैं,
दर्दमें अकेले हैं...
और ख़ुशीमें जमाना हैं...!!!

Just accept the fact of life...
I have understood the thing,
Be alone in the pain...
And the world accompanies in the happiness...!!!

1008 आसमां ढुँढ सपना ज़मीं जीने मज़ा कमी शायरी


1008

कमी, shortcomming

क्या खूब कहा हैं...
"आसमांमें मत ढुँढ अपने सपनोंको,
सपनोंके लिए तो ज़मीं जरूरी हैं,
सब कुछ मिल जाए तो जीनेका क्या मज़ा,
जीनेके लिये एक कमी भी जरूरी हैं l"

What a great thing you have said...
"Don't look for your dreams in the sky,
Land is necessary for dreams,
What's the fun in living if you get everything?
To live, even a shortcomming is necessary.

1007 उलफ़त नीयत सीरत ख़ुदगर्ज़ क़ुसूर सोच हक़ीक़त शायरी


1007

हक़िक़त, Reality

उल्फत बदल गयी......
कभी नीयत बदल गयी !!!
ख़ुदगर्ज़ जब हुए......
तो फिर सीरत बदल गयी !!!
अपना क़ुसूर.........
दूसरोंके सरपें डालकर,,,
कुछ लोग सोचते हैं...
हक़िक़त बदल गयी !!!!!

The attachment has changed...
Sometimes the intention changed!!!
When I became selfish...
Then the character changed!!!
My fault...
By putting on the others head,
Some people think...
The reality has changed!!!!!

1006 मोहब्बत सफ़र मंज़िल वफ़ा कागज़ घर ख्वाहिश तूफां शायरी


1006

तूफां, Strom

मोहब्बतके सफ़रमें,
मंज़िल वफ़ाकी थी,
कागज़का घर बनाकर भी,
ख्वाहिश तूफांकी थी...

In the journey of love,
The destination was loyalty,
Even after making a paper house,
The desire was stormy...

24 February 2017

1005 जिन्दगी साथ बसंत शायरी


1005

बसंत, Spring

"तेरा साथ हैं, तो जिन्दगीमें "बसंत" हैं.,
बिन तेरे, मेरी जिन्दगीका "बस-अंत" हैं l"

"If you are with me, there is spring in life."
Without you, my life is just over.

1004 दिल धडकन बदनाम शायरी


1004

बदनाम, Defame

दिलका नाम धडकन हैं,
जो खुदाने दी हैं,
धडकन रुक जाय तो…
खुदा बदनाम न हो जाएँ…?

The name of the heart is heartbeat,
Which God has given,
If the heartbeat stops...
May God not be defamed…?

1003 जिंदगी जुगनु दिया अंधेरे दोस्त पता शायरी


1003

जुगनु, Fireflies

जुगनु भी तो दिया हैं मेरे दोस्त,
अंधेरेमेही जिंदगी अपना पता बताती हैं

Fireflies are the lamps, my friend,
Life reveals itself in the darkness.

1002 चिराग दिपक आँधी दम शायरी


1002

दिपक, Lamp

चिरागका दुसरा नाम दिपक भी हैं,
दिपक तो जलतेही रहते हैं।
आँधीमें इतना दम कहाँ
जो दिपकको बुझा दे।

Another name of Chirag is Deepak,
The lamps keep burning.
Where is so much strength in the storm...
Who extinguishes the lamp.

1001 जिंदगी बँदगी गिरना संभल सँवर शायरी


1001

बँदगी, Worship

गिरकर संभलना,
संभलकर जिंदगी सँवरना;
यहीं तो जिंदगी हैं,
बँदगी इससे बढकर क्या होती हैं।

Recover yourself after falling,
Manage your life carefully;
This is where life is,
What can worship be greater than this?

20 February 2017

1000 नफरत प्यार थक मौका शायरी


1000

नफरत, Hate

जब नफरत करते करते थक जाओ,
तो एक मौका प्यार को भी दे देना !

When you get tired of hating,
So give love a chance too!