3556
तन्हाईसे तंग
आकर,
हम मोहब्बतकी तलाशमें
निकले थे;
लेकिन मोहब्बत भी ऐसी
मिली की,
और
तनहा कर गयी...!
3557
मतलब कि दुनिया
थी,
इसलिए छोड़
दिया सबसे मिलना...
वरना ये छोटीसी उम्र,
तनहाईके काबिल तो
ना थी.......
3558
अपनी तमाम यादे,
मुझतक छोड़ गये...
तुम तो ठीकसे,
मुझे तनहा भी
न कर सके...!
3559
कैसी मुहब्बत हैं
तेरी...
महफ़िलमें मिले तो,
"अन्जान"
कह दिया l
तनहा ज़ो मिले तो,
"जान"
कह दिया ll
3560
ए रात मेरी
तनहाई देखकर...
मुझपर मत
हंस इतना,
वरना जिस दिन मेरा
यार मेरे साथ
होगा,
तू पलमें
गुज़र जायेगी.......!
No comments:
Post a Comment