3666
मालुम हैं वो
अब भी,
चाहती
हैं मुझे;
वो थोड़ी जिद्दी
हैं,
मगर बेवफा
नहीं...!
3667
मत रख हमसे
वफाकी उम्मीद,
हमने हर दम
बेवफाई पाई हैं;
मत धुंढ हमारे
जिस्मपें ज़ख्मोके निशान,
हम ने हर
चोट दिलपें खाई हैं...!
3668
उनसे अब
कोसों दूर,
रखना
मुझे ए खुदा;
यूँ बार बार
बेवफाओंका सामना,
मेरे बसकी
बात नहीं...!
3669
कुछ अलग ही
करना हैं,
तो वफ़ा करो।
मज़बूरीका नाम
लेकर,
बेवफाई तो सभी
करते हैं...।।
3670
वफाके बदले
बेवफाई ना दिया
करो,
मेरी उमीद ठुकराकर इन्कार ना
किया करो;
तेरी मोहब्बतमें हम
सब कुछ खो
बैठे,
जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया
करो...
No comments:
Post a Comment