4221
मुस्करानेकी आदत भी,
क्या महँगी पड़ी...
सब ये कहके
चले गए की,
तुम तो अकेले
भी खुश रह
लेते हो...!
4222
उदासियोंकी वजह तो,
बहुत हैं ज़िन्दगीमें;
पर खुश रहनेका मज़ा,
आपके
ही साथ हैं.......!
4223
हैरान करके मुझे,
लोग खुश हो
जाते है l
और देखो ना,
मैं खुश रहकर...
लोगोको हैरान
करता हूँ...ll
4224
खुशबु आ रही
हैं,
ताजे गुलाबकी.......!
शायद खिडकी खुली रह
गई हैं,
उनके
मकानकी.......!!!
4225
जिसे पा नही
सकते.......
उसे सोचकर ही,
खुश
होना ' इश्क ' हैं.......
No comments:
Post a Comment