10 May 2019

4236 - 4240 नज़दीक हडताल मुस्कुरा बेशक बात दामन सूरत आँसु लकीरें खुशनसीब खुशबू शायरी


4236
तुम्हारी नज़दीकियाँ चाहता हूँ,
बिलकुल वैसे, जैसे हवामें खुशबू...!

4237
हवाए हडतालपर हैं शायद...
आज तुम्हारी खुशबू नही आयी.......

4238
जब तुम खुश होकर मुस्कुराते हो,
तो हम तुम्हें देखकर मुस्कुराते हैं...!
बेशक तुम मुस्कुरा लेती हों गैरोंके साथ...
मगर जब बात आँसुओंकी होती हैं,
तब दामन मेरा तलाशते हों.......!

4239
अपने हाथोंकी लकीरें,
बदल पाया...
खुशनसीबोसे बहुत,
हाथ मिलाये हमने...
 ​
4240
जबसे छूटा हैं गांव,
वो मिट्टीकी खुशबू नहीं मिलती...
इस भीड़ भरे शहरमें,
अपनोंकी सी सूरत नहीं मिलती...।

1 comment:

  1. If encountering the issues associated with increasing the purchasing limit on Gemini then immediately talk to the expert team. Users may contact the related team through the offered Gemini phone number. Most of the users want to increment in the purchasing limit, but after facing troubles, they have to search for the helping platform. So we are always here to hear the issues of our customers. Call experts team and get the best resolution from the Gemini expert’s team. You will be connected with the team and all your worries will be resolved in quick time with utmost accuracy.

    ReplyDelete