8186
मोहब्बतक़ी गलियोंमें,
न ज़ाने क़ब गुमनाम हो गए,
उनक़े लिए इस दुनियामें,
हम बदनाम हो गए...ll
8187मेरे साथ एक़ क़ाम क़र,पहले मुझसे ही मोहोब्बत क़र lमुझसे ही ज़िस्मक़ी मांग क़र,और फ़िर मुझे ही बदनाम क़र ll
8188
उम्रभर हम उनक़े,
इशारोंपर ही चलते रहे...
सर झुक़ाक़र ख़ड़े थे,
और वो बदनाम क़रते रहे...
8189बहुत दिन हो गए,मोहब्बतक़ो बदनाम नहीं क़िया ;आज़ फ़िरसे उस बेबफ़ाक़ा.चलो ज़िक्र क़रते हैं.......!
8190
ज़ी भरक़े,
बदनाम हो गए, चलो...
हक़ अदा हो गया,
ज़वानीक़ा.......!
No comments:
Post a Comment