23 December 2016

872 दुनियाँ महफ़िल थक आवाज़ अक्सर अकेले शायरी


872

आवाज़, Bawl

कभी थक जाओ तुम,
दुनियाँकी महफ़िलोंसे,
हमें आवाज़ दे देना,
हम अक्सर अकेले होते हैं . . . ।

Sometimes you get tired,
From the gatherings of the world,
Give a bawl,
I am often alone. . . 

871 खूबसुरत आँख देख उलझन शायरी


871

उलझन, Implications

हम इतने खूबसुरत तो नहीं हैं,
मगर हाँ...
जिसे आँख भरके देख ले,
उसे उलझनमें डाल देते हैं !!!

We are not that beautiful,
But yes...
Whom I take a look filling up eyes,
Puts him in implications !!!

22 December 2016

870 याद रिश्ता मुद्दत दामन शायरी


870

दामन, Hems

यह यादोंका ही रिश्ता हैं,
जो छूटता नहीं;
वरना मुद्दत हुई कि वो,
दामन छुडा चले गए।

This is a relationship of memories only,
Which does not go away;
Otherwise it's time that he,
Left the hems free.

869 प्यार लफ्ज सहारे महसूस एहसास गवाही शायरी


869

गवाही, Testimony

कितना प्यार हैं तुमसे
वो लफ्जोंके सहारे कैसे बताऊ ?
महसूस कर मेरे एहसासको,
गवाही कहाँसे लाऊ...?

How much I love you
How can I tell that with the help of words ?
Feel my feelings,
Where should I get the testimony from ?

868 खुशनसीब बिखरे ताश पत्ते शायरी


868

बिखरे, Scattered

खुशनसीब हैं बिखरे हुए यह,
ताशके पत्ते;
बिखरनेके बाद ,
उठानेवाला तो कोई हैं इनको।

The lucky to be scattered,
Are the playing cards;
After disintegrating,
There is someone to lift them up

867 दिल मोहब्बत इश्क धड़कन शख्स दिवाना जन्नत सैर मरीज शायरी


867

मरीज, Patient

हर शख्सको दिवाना बना देता हैं इश्क,
जन्नतकी सैर करा देता हैं इश्क,
दिलके मरीज हो तो करलो मोहब्बत,
हर दिलको धड़कना सिखा देता हैं इश्क…

Love makes every person crazy,
Love takes you to heaven,
If you are patient at heart then love,
Love teaches every heart to beat…

866 इश्क फूल बिखर खामोशी महके बहार शायरी


866

बहार, Springs

इश्क़में हमने वहीं किया,
जो फूल करते हैं बहारोंमें;
खामोशीसे खिले... महके,
और फिर बिखर गए।

I did the same thing in Love,
The flowers that bloom in springs;
Bloomed silently...Smelled,
And then Scattered.

865 खुदखुशी पास लिखने लफ्ज़ शायरी


865

खुदखुशी, Suicide

आज कुछ नहीं,
मेरे पास लिखनेके लिए...
शायद मेरे हर लफ्ज़ने,
खुदखुशी कर ली हैं...

I have nothing today,
To write something...
Maybe every word of mine,
Have committed suicide...

864 घर नाम साथ ओहदे तलाश शायरी


864

इंसान, Human Being

घरोंपें नाम थे,
नामोंके साथ ओहदे थे ,
बहुत तलाश किया,
कोई इंसान न मिला...

There were names on nameplates,
Had positions with some others,
I searched a lot,
No human being found...

863 मोहब्बत जिन्दगी हार सौदा शायरी


863

सौदा, Deal

हो सके तो,
अब कोई सौदा ना करना...
मैं पिछली मोहब्बतमें,
जिन्दगी हार आया हूँ...ll

If possible,
Don't make any deal now...
In my past love,
I have lost my life...ll

862 आँख काजल पहरेदारी खामी दबे पाँव सपने शायरी


862

खामी, Flaws

काजलकी पहरेदारीमें,
कुछ तो खामी हैं......
दबे पाँव तेरे सपने,
आ जाते हैं आँखोंमें......!

Under the guard of Kajal,
There are some flaws...
Quietly your dreams are ,
Slips into my eyes...!

21 December 2016

861 साँसे जिंदगी पास शायरी


861

साँसे, Breath

तेरे बिन तो सिर्फ,
साँसे चलती हैं…l
जिंदगी तो वो होती हैं…
जब तू पास होती हैं…ll

Without you,
Only Breathing continues…l
Life is the Life…
When you are close to me...ll

860 दुआ कबूल वक्त शायरी


860

कबूल, Accept

दुआएं रद्द नहीं होती ,
बस
बहेतरीन वक्तपें,
कबूल होती हैं. . . !

Prayers are not cancelled,
Though
At Right times,
Are accepted. . . !

859 जगह याद चिराग रौशन हथेली शायरी


859

चिराग, Lamp

"किस जगह रख दूँ मैं......
तेरी यादोंके चिरागको,
की उससे रौशन भी रहूँ......
और हथेली भी जले"......

"Where should I put it...
The lamp of your memories,
That I may remain illuminated by it...
And don't even burn palms...

858 मोहब्बत नेकी दरियाँ शायरी


858

नेकी, Goodness

ये मोहब्बतभी,
तो एक नेकी हैं,
आओ मिलकर, 
दरियाँमें डाल देते हैं !!!

This love is at ,
Too goodness in nature,
Let's come together, 
Through it in the River!!!

857 याद मौत समझ धड़कन शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


857

धड़कन, Heartbeats

अगर रुक जाए मेरी धड़कन,
तो मौत समझना...
कई बार ऐसा हुआ हैं,
तुझे याद करते करते

If my heartbeats stops,
So don't think of it as death...
This has happened many times,
While remembering you...

856 दिल प्यार लम्हें सुहाने आज कल उम्र मुलाकात साथ बात शायरी


856

मुलाकात, Meeting

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो ,
कल जैसी आज बात हो ना हो ,
आपका प्यार हमेशा इस दिलमें रहेगा ,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो......

Whether these pleasant moments happen together or not,
Today The same thing may not be as yesterday.
Your love will always be in this heart,
Whether we meet for the rest of our lives or not...

19 December 2016

855 दिल ज़िंदगी हिसाब संभल उदास खुशियाँ अज़ाब शायरी


855

अज़ाबpunishments

टूटे दिलको संभलनेकी,
आस क्या रखिये...
कितना खोया ज़िंदगीमें,
हिसाब क्या रखिये...
अगर बांटनी हैं,
तो खुशियाँ बांटो दोस्तोंसे...
अपने अज़ाब अपने हैं,
सबको उदास क्या रखिये...!

To heal a broken heart,
What to expect...
How much has been lost in life,
What should I keep track of...
If you want to share,
So share happiness with your friends...
Your punishments are your own,
Why keep everyone sad...!

854 उलझी शाम घर समंदर तूफ़ान ज़िद्द साहिल शायरी


854

साहिल, Shore

उलझी शामको पानेकी ज़िद्द न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनानेकी ज़िद्द न करो;
इस समंदरमें तूफ़ान बहुत आते हैं;
इसके साहिलपर घर बनानेकी ज़िद्द न करो।

Don't insist on getting a complicated evening;
Don't insist on adopting something that is not yours;
There are many storms in this sea;
Don't insist on building a house on its shore.

853 खूबसूरत शब्द तारीफ शायरी


853

तारीफ, Appreciation

खूबसूरतीकी तारीफ...
शब्दोंसे नहीं होती,
असल तारीफ वो हैं...
जिसके लिए शब्द हो...!!!

Appreciation of beauty...
It is not done by words,
The real compliment is...
For which there are no words...!!!

852 मुस्कुरा आँसू याद चाह लौट खूबसूरत शब्द लिख तारीफ शायरी


852

लौट नाcome back

ना मुस्कुरानेको जी चाहता हैं,
ना आँसू बहानेको जी चाहता हैं,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी यादमें,
बस तेरे पास लौट आनेको जी चाहता हैं ll

I don't feel like smiling,
I don't feel like shedding tears,
If I write, what should I write in your memory?
I just want to come back to you.

851 दिल प्यार टुटा महफ़िल रौनक शायरी


851

रौनक, Glow

महफ़िल भले ही,
प्यार करनेवालोंकी हो...
उसमें रौनक तो,
दिल टुटा हुआ शायर ही लाता हैं…

Even if it's a gathering of,
Those who are Lovers...
There is a glow in it,
Only a broken hearted poet brings...

15 December 2016

850 मुश्किल जज़्बात दर्द महसूस शायरी


850

महसूस, Emotions

बड़ा मुश्किल हैं...
जज़्बातोंको पन्नोंपर उतारना
हर दर्द महसूस करना पड़ता हैं...
लिखनेसे पहले

It is very difficult...
Putting emotions on pages…
You have to feel every pain...
Before writting…

849 दिल ज़िंदगी याद मुस्कान चहेरे साथ आसमान करीब शायरी


849

आसमान, Sky

हम आपके दिलमें,
एक याद बनकर रहेंगे,
तेरे चहेरेपें एक,
मुस्कान बनकर रहेंगे,
हमे आपके करीब हैं,
समजना ज़िंदगीमें,
हम आपके साथ,
आसमान बनकर रहेंगे ll

I am in your heart,
Will remain as a memory,
One in your face,
Will remain as a smile,
I am close to you,
understand in life,
I am with you,
Will remain like the sky.

848 आशियाँ दीदार सूरत साया शायरी


848

दीदार, Glance

निकलते हैं तेरे आशियाँके आगेसे,
सोचते हैं की तेरा दीदार हो जायेगा l
खिड़कीसे तेरी सूरत न सही...
तेरा साया तो नजर आएगा ll

I roam in front of your house,
In the hope of your glance.
If not the your visible face through the window...
At least your shadow will be visible.

847 दिल खातिर साथ पास दिन सुनहरे अरमान शायरी


847

अरमान, Desires

तू साथ मेरे हैं, तू पास मेरे हैं,
जानता हूँ मैं ये दिन सुनहरे हैं l
इस दिलकी खातिर तू पास हैं मेरे,
जाने क्या क्या इस दिलमेंअरमान तेरे हैं ll

You are with me, you are near me,
I know these are golden days.
For the sake of this heart, you are near me,
Don't know what is in this heart, desires for yours.

846 ज़िंदगी गुज़र वजूद आईना सामने नज़र वक़्त शायरी


846

वजूद, Existence

मेरे वजूदमें काश तू उतार जाए,
मैं देखूँ आईना और तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यूँ ही देखते हुए गुज़र जाए

I wish you would come into my existence,
I look in the mirror and you are visible,
You are in front and time stops,
May this life pass just looking at you...

14 December 2016

845 बुलावा झूठ कसम शायरी


845

कसम, Swear

लगता हैं खुदाका,
बुलावा आनेवाला हैं l
आजकल मेरी झूठी कसम,
खा रही हैं वो

I think,
God is calling me,
These days she is swears,
falsely in my name...

843 समेट नाजुक पल लम्हे शामिल शायरी


843
समेट लो इन नाजुक पलोंको,
जाने ये म्हें कल हो हो...
हो भी ये लम्हें क्या मालुम,
शामिल उन पलोंमें हम हो हो

844 मोहब्बत हँस खुशी रूठ आँख बेचैनी महसुस शायरी


844
तुम हँसों तो, खुशी मुझे होती हैं...
तुम रूठो तो, आँखे मेरी रोती हैं...
तुम दूर जाओ तो, बेचैनी मुझे होती हैं...
महसुस करके देखो,
मोहब्बत ऐसी ही होती हैं........

841 मोहब्बत बेरहम तूफान बिछड़ वक़्त शायरी


841
मोहब्बत वक़्तके,
बेरहम तूफानसे नहीं डरती,
उससे कहना,
बिछड़नेसे मोहब्बत तो नहीं मरती !

842 मोहब्बत ज़ख़्म शायरी


842
इतनी मोहब्बत,
तो नहीं की थी तुमने...
जितने ज़ख़्म तुम,
दे रहे हो......

840 मोहब्बत राह परवाह शायरी


840

Raah, Way

मोहब्बत...
तुझे पानेकी कोई राह नहीं,
शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती हैं,
जिसे तेरी परवाह नहीं......
Oh Love ...
There is no way to Get you,
May be you meet those only
Who doesn't care for You.......

839 जिन्दगी कदर शायरी


839

Jindagi, Life

चलो ना...
जी ले कुछ इस कदर,
कि लगे जैसे...
जिन्दगी हमे नहीं,
जिन्दगीको हम
मिल गये हैं…!
Lets Go...
Live like in a Different way,
That Feels Like...
Life not to Us,
We have met
Life...!

838 आँखें गुलाब बहार ख्बाब शबाब शायरी


838

Khwaab, Dream

जाने कभी गुलाब लगती हैं,
जाने कभी शबाब लगती हैं,
तेरी आँखें ही हमें,
बहारोंका ख्बाब लगती हैं

Ever you seems A Rose,
Ever you seems Adolescence,
Your Eyes only,
Seems like Bliss of Dreams .


837 आँखें नज़रें कागज़ शायरी


837

Chooraana, Stealing

मुझसे हर बार,
नज़रें चुरा लेती हैं वो,
मैने कागज़पर भी बनाके देखी हैं,
आँखें उनकी...!

Every time with me,
She Steals her Eyes,
I tried sketching on paper even,
Her Eyes...!

836 शब्द बेचैनियाँ आँख मौन वीरानियाँ समझ शायरी


836

Bechainiyaan, Restlessness

मनकी ये बेचैनियाँ...
शब्दोंका ये मौन...
आँखोंकी वीरानियाँ...
उनके बिन... समझे कौन......

The Restlessness of the Mind ...
Speechlessness of Words,
... Deserted Eyes
Other than Her ... Who will Understand .......

12 December 2016

835 दिल चाह निगाह जरिया शायरी


835

Nigahe, Eyes

हम चाहे चाहे,
निगाहें मिल ही जाती हैं...
निगाहें तो जरिया हैं,
दो दिलोंके मिलनेका...
जब मिलने हो दो दिल,
निगाहें मिल ही जाती हैं……

Whether I Wish or Not
Eye sights are bond to meet,
Eyes are the means
to attach Two Hearts,
When Two Hearts are going to meet
Eyes finds the Sight.......

834 मुस्कुराहट कमाल चीज शायरी


834

Kamal, Amazing

मुस्कुराहट भी,
एक कमालकी चीज हैं ...
जितना बताती हैं ...
उससे कहीं ज्यादा छुपाती हैं......

Smile is ,
An Amazing thing ...
Hides more than ...
Whatever is Expressed .......

833 जान जरूरत मुस्कुरा शायरी


833

Muskuraahat, Smile

जान ही लेनी थी,
तो सिर्फ कह देती...
क्या जरूरत थी,
यूँ मुस्कुरानेकी...

You should have just told me
That you Wanted to Kill me...
What was needed
To Smile that way...

831 बेगुनाह छुप छप राज़ शायरी


831

Begunaah, Innocent

बेगुनाह कोई नहीं,
सबके राज़ होते हैं...
किसीके छुप जाते हैं,
किसीके छप जाते हैं…!!!

Nobody is Innocent,
Everybody has a Secret...
Other's get Hidden,
Someone's get Printed...

832 जिंदगी गुजर चाह भुला शायरी


832

Jindagee, Life

ये क्या जिंदगी हैं ...
आधी गुजरी हैं उसे चाहनेमें,
और बाकी गुजर रही हैं,
उसे भुलानेमें......

What kind of Life is this ...
Half is Spent in her Wanting,
And remaining is being Spent,
To Forget Her .......

10 December 2016

830 अदा अदावत दावत शायरी


830

Adaawat, Anomosity

ये भी एक अदा हैं,
उनकी अदावतकी,
जब जब हमने रोज़ा रक्खा,
उन्होने दावत दी...

This is also a Kind of Spirit
Of her Animosity,
Whenever I was on the Fast
She arranged Banquette...