25 May 2017

1347 जुदाई बर्बाद तल्ख़ लहज़े हज़ार शायरी


1347
जब मैने कहां तुम्हारी जुदाई,
बर्बाद कर देगी मुझे......
तो उसने बड़े तल्ख़ लहज़ेमें कहां,
बर्बाद हज़ारों हैं,
एक तुमभी सहीं......!

1346 इंतजार टूटा हसते पत्थर शायरी


1346
लोग इंतजार करते रहें,
कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि,
हसते-हसतेपत्थरके हो गए. . .

24 May 2017

1345 गाल खातिर बिखर जमीन शायरी


1345
तेरे गालोमें लगनेके खातिर,
गिर गया जमीनपर...
हाँ, होलीका वहीं,
बिखरा हुआ गुलाल हूँ मैं…

1344


अजीब सी बस्ती में
ठिकाना है मेरा,

जहाँ लोग मिलते कम,
झांकते ज़्यादा है...!

1343


जिंदगी में अपनापन तो
हर कोई दिखाता है…
पर अपना हैं कौन ?

यह वक़्त ही बताता है…

1342


हम दिल के सच्चे ज़ज़्बात लिखते है ,

अपनी नहीं सबके मन की बात लिखते है...!!

1341


जब वो अपने हांथो की लकीरों में,
मेरा नाम ढूंढ कर थक गयी...
"तो सिर झुकाकर बोली...
लकीरें तो झूठ बोलती है...

तुम सिर्फ मेरे हो…....

23 May 2017

1340 सजदे दुआएँ हमदम खुशी जिंदगी शायरी


1340
मेरे सजदेकी दुआएँ,
तुम क्या जानो हमदम…
सर झुका तो तेरी खुशी माँगी,
हाथ उठे तो तेरी जिंदगी . . .

1339 बात फितरत खता याद शायरी


1339
कुछ तो बात हैं
तेरी फितरतमें ऐ यार;
वरना तुझको याद करनेकी
खता हम बार-बार न करते !

1338 क़द्र तनहाई दिल्लगी शायरी


1338
हमारी "क़द्र" होगी उन्हें,
"तनहाईयों" में...
अभी तो बहुत लोग हैं,
उनके पास दिल्लगीके लिए...!!!

1337 क़द्र तनहाई दिल्लगी शायरी


1337
सभी पुराने ठौर ठिकाने,
टोक रहे हैं आते - जाते,
मैं भी खुश हूँ, तुम भी खुश हो ,
काश के "हम" भी खुश हो पाते.....!

1336 जिंदगी खत्म बाद याद शायरी


1336
लो खत्म कर रहें हैं जिंदगी,
तेरे जानेके बाद l
पर तुम याद तो आओगे ही मुझे,
मर जानेके बाद…ll

22 May 2017

1335 यार बाजार गम शायरी


1335
ये आप कहाँ घूमते हो यार...
ये तो बस गमका हैं बाजार...

1334 तक़दीर सिलसिला वक़्त गुजार शायरी


1334
अपनी तक़दीरमें तो कुछ,
ऐसा ही सिलसिला लिखा हैं,
किसीने वक़्त गुजारनेके लिए अपना बनाया,
तो किसीने अपना बनाकर,
वक़्त गुज़ार लिया.......

1333 अनजान गुज़र दूर पहचान शायरी


1333
वो अब पाससे अनजान बनकर,
गुज़र जाते हैं !
जो कभी हमको दूरसे पहचान,
लिया करते थे.......

1332 हक़ दुआ चाह शायरी


1332
वैसे इतना हक़ तो बनता हैं
मेरा तुमपर... बस,
यहीं दुआ हैं कि...
मेरी तरह कोई और न चाहे तुम्हें...

1331 दिल इजाजत गुलजार गुलशन बिरान बाद दरबाजे शायरी


1331
इजाजत किसे दें दिलमें आनेकी,
सब दरबाजे बन्द कर लिये,
तेरे जानेके बाद;
गुलजार था जो गुलशन,
तुजे पानेके बाद,
बिरान हैं हबेली,
तेरे जानेके बाद...

21 May 2017

1330 ज़िन्दगी खोना याद ग़म खोया ख्वाब कम लाजवाब शायरी


1330
“​ज़िन्दगीमें कुछ खोना पड़े तो...
यह दो लाइन याद रखना ,
"जो खोया हैं उसका ग़म नहीं,
जो पाया हैं वह किसीसे कम नहीं,
जो नहीं हैं वह एक ख्वाब हैं,
और जो हैं वह लाजवाब हैं…!"

1328 साँस दुनियाँ जरूरत रुख़्सत पता शायरी


1328
साँसोंकी जरूरत उन्हें होती हैं,
जिन्हें पता होता हैं,
की अब वो इस दुनियाँसे
रुख़्सत होने वाले हैं

1329 दिल उतर शायरी


1329
दिल करता हैं
तेरे दिलमें उतरकर देखू…….
कौन हैं उसमे जो,
मुझे बसने नहीं देता . . . !

1327 दर्द सुना जमाना तालियाँ गूँज महफ़िल शायरी


1327
यह भी एक जमाना,
देख लिया हमने...
दर्द जो अपना सुनाया,
तो तालियाँ गूँज उठी महफ़िलमें ।

1326 साथ लोग जलते खाक आस-पास शायरी


1326
रहते हैं आस-पास ही,
लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे...
बस खाक नहीं होते l

20 May 2017

1325 मोहब्बत रिहा ज़रूरी वफ़ाके तुज़ुर्बे जुदा उम्र गुज़र बेवफा शायरी


1325

ज़रूरी, Necessary

मोहब्बतसे रिहा होना,
ज़रूरी हो गया हैं...!
मेरा तुझसे जुदा होना,
ज़रूरी हो गया हैं...
वफ़ाके तुज़ुर्बे करते हुए तो,
उम्र गुज़री हैं...
ज़रासा बेवफा होना,
ज़रूरी हो गया हैं . . . !

To be released from love,
It has become necessary...!
My being separated from you,
It has become necessary...
While experimenting with loyalty,
Ages have passed...
To be a little disloyal,
It has become necessary . . . !

1324 वजह तलाश बेवजह याद आदत शायरी


1324

आदत, Habit

वजहकी तलाश,
न तब थी, न अब हैं . . .
बेवजह तुझे याद करना,
आदत हैं मेरी . . . . . .

Search for reason,
Neither was it then, nor is it now. , ,
Remembering you without any reason,
It's my habit . . . . . .

1323 दर्द हाथ गम आँसू रौशनी जला दुआ शायरी


1323

रौशनी, Light

दर्दसे हाथ न मिलाते,
तो और क्या करते,
गमके आँसू न बहते,
तो और क्या करते,
उसने माँगी थी हमसे,
रौशनीकी दुआ,
हम खुदको न जलाते,
तो और क्या करते . . . !

I Don't shake hands with pain,
So what else do you do?
Tears of sorrow don't flow,
So what else do you do?
She had asked us,
Prayer for light,
I don't burn myself,
So what else to do . . . !

1322 खुश-किश्मत ख्वाब चाह इजाजत शायरी


1322

इजाजत, Permission

तुम खुश-किश्मत हो,
जो हम तुमको चाहते हैं वरना,
हम तो वो हैं जिनके ख्वाबोंमें भी लोग,
इजाजत लेकर आते हैं।

You are lucky,
Because I am in love with you, otherwise...
I am the one in whose dreams there are people,
Come with permission.

1321 गम निखर बात जमानेका शुक्रिया शायरी


1321

निखर, Flourish

गम मिलते हैं तो,
और निखरती हैं शायरी,
बात यह हैं तो...
सारे जमानेका शुक्रिया l

If you get sadness,
Poetry more flourishes,
If this is the case then...
Thank you all the society.

19 May 2017

1320 ज़िंदा मर बात शायरी


1320

ज़िंदा, Alive

जो कहती थी के तू न मिला . . .
तो मर जाएंगे हम...,
वो आज भी ज़िंदा हैं,
ये बात किसी औरसे कहनेके लिए . . . !

Who said that if you don't get me. . .
Then she will die...
She is still alive today,
To say this to someone else. . .

1319 दिल अश्क गिला रुला किताब खुशि पन्ना ढूंढ जला शायरी


1319

अश्क, Tears

ना कर गिला मेरे बहते अश्कोंका,
मेरे दिलको सभीने रुलाया हैं,
न ढूंढो मेरे दिलके किताबमें खुशियोंका पन्ना...
हर एक पन्ना मेरे किसी अपने ने ही जलाया हैं...

Don't blame my flowing tears,
Everyone has made my heart cry,
Don't search for the page of happiness in the book of my heart...
Every page has been burnt by someone close to me...

1318 गुनाह सजा बेवफा कबूल शायरी


1318

बेवफा, Unfaithful

हर गुनाह कबूल हैं हमें,
    "बस..."      
सजा देने वाला,
बेवफा न हो...!

We confess every sin,
    "But..."      
The punisher,
Shouldn't be unfaithful...!

1317 दिल खास हिचकियॉं पास याद एहसास शायरी


1317

एहसास, Realization

दिलमें आप हो और कोई खास कैसे होगा;
यादोंमें आपके सिवा कोई पास कैसे होगा;
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो;
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा ?

You are in my heart and how can there be anyone else special;
How will anyone be present in my memories except you;
Hiccups say you remember me;
But if you don't tell me, how will I realize?

1316 अजीब अन्दर तन्हाई याद शायरी


1316

तन्हाई, Loneliness

कितनी अजीब हैं,
मेरे अन्दरकी तन्हाई भी,
हजारो अपने हैं,
मगर याद तुम ही आते हो…

How strange is,
The loneliness inside me too,
Thousands of are ours,
But I remember only you…

14 May 2017

1315 दिल समझ सुनु आँख सोने शायरी


1315

सुन, Listen

समझ नहीं आ रहा किसकी सुनु...
आँख कह रहीं सोने दे,
दिल कह रहा हैं,
थोडा और रो लेने दे...!

I can't understand whom to listen to...
My eyes are saying let me sleep,
Heart is saying,
Let me cry a little more...!

13 May 2017

1314 दिल इजहार इकरार बेकरार शायरी


1314

बेकरार, Desperate

ना कोई इजहार हैं,
ना कोई इकरार हैं,
फिर ना जाने क्यूँ...
ये दिल इतना बेकरार हैं l

There are no expressions,
There is no agreement,
Then I don't know why...
This heart is so desperate.

1313 दिल मजबूर बात जिद्द सिलसिले आग़ाज़ शायरी


1313

आग़ाज़, Start

दिल मजबूर हो रहा हैं,
तुमसे बात करनेको...
बस जिद्द ये हैं कि,
सिलसिलेका आग़ाज़ तुम करो...

My heart is being forced,
To talk to you...
The only stubbornness is that,
You start the series...

1312 आशियाँ मौत गम बात शायरी


1312

मौत, Death

मुझे अपनी मौतका,
तो कोई गम नहीं हैं लेकिन...
तेरे आशियाँपें मरते,
तो कुछ और बात होती......

About my death,
I have no worries but...
Dying in your home,
Then there would have been a special thing...

1311 इश्क़ अंधा घर रास्ता शायरी


1311

अंधा, Blind

ऐ इश्क़ सुना था,
तू अंधा हैं...
फिर मेरे घरका रास्ता,
तुझे किसने बताया...?

O love, I had heard,
You are blind...
Then the way to my home,
Who told you...?

12 May 2017

1310 दिल अजीबसा मंजर नज़र आँसूं समंदर शीशे हाथ पत्थर शायरी


1310

दिल, Heart

एक अजीबसा मंजर नज़र आता हैं,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशेसा दिल अपना,
हर किसीके हाथमें पत्थर नज़र आता हैं…

A strange scene appears,
Every tear seems like an ocean,
Where should I keep my heart of glass,
Stones are seen in everyone's hands…

1309 दिल अजीबो-गरीब नादाँ ख्वाहिश अमल तलबगार जन्नत शायरी


1309

तलबगार, Seeker

बड़ी अजीबो-गरीब हैं,
नादा दिलकी ख्वाहिश।
या रब मेरे,
अमलमें कुछ भी नहीं और...
दिल तलबगार हैं जन्नतका।

They are very strange,
Naive heart's desire.
Oh my God,
Nothing in action and...
My heart is Seeker of heaven.

1308 दिल आह दास्तां अर्ज जुर्म बयाँ दर्ज मुजरिम हुस्न सूली गुनाह कुबूल इश्क शायरी


1308

बंदगी, Worship

अपने हर आहकी दास्तां अर्ज किया हैं हमने l
अपने हर जुर्मका बयाँ दर्ज किया हैं हमने ll

मुजरिम हुआ ऐ हुस्न, सूलीपें लटका दो मुझे l
गुनाह कुबूल हैं मुझे, तुमसे इश्क किया हैं हमने ll

मेरे गजल सुबूत हैं, देख लो ऐ दिलके मालिक l
अपने हर आँसूकी कीमत वसूल किया हैं हमने ll

तेरे दरपें मुझे कुछ न मिलेगा, ये जानकर भी l
इस दिलके सहारे तेरी बंदगी किया हैं हमने ll

We have collected the stories of each of our sighs.
We have recorded the details of each of our crimes.

O beauty, I am a criminal, hang me on the cross.
I confess my sin, I have loved you.

My ghazals are proof, take a look O Lord of my heart.
We have recovered the price of every tear of ours.

Even after knowing that I will not get anything from you.
With the help of this heart we have worshiped you.

1307 दिल अजीब रिश्ता धोखे शायरी


1307

धोखेबाज, Cheater

कैसा अजीब रिश्ता हैं,
ये दिल आज भी
धोखेमें हैं...
और
धोखेबाज आज भी दिलमें....!!!

What a strange relationship,
This heart even today
Is deceived...
And
Cheater is still in my heart...!!!

1306 प्रेम व्यवहार शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


1306

व्यवहार, Behavior

प्रेम कोई व्यवहार,
थोड़े ही ना हैं,
कि तू करे,
तो ही मैं करुँ ?

Love as behavior,
Is not a thing,
that you do,
Only then should I do it...

9 May 2017

1305 लिख पता ढूंढ अल्फाज़ शायरी


1305

ढूंढ, Search

आ, लिख दूं आज कुछ तेरे बारेमें...
मुझे पता हैं,
तू रोज ढूंढती हैं,
खुदको मेरे अल्फाज़ोमें . . . !

Come, let me write something about you today...
I know,
You search every day,
Yourself in my words . .

1304 दिल प्यार डर सहारे बात झूठे दिलासा शायरी


1304

दिलासा, Consolations

वफ़ा करनेसे मुकर गया हैं दिल;
अब प्यार करनेसे डर गया हैं दिल !
अब किसी सहारेकी बात मत करना;
झूठे दिलासोंसे भर गया हैं अब यह दिल !!

The heart has turned away from loyalty;
Now the heart is afraid of love !
Now don't talk about any support;
This heart is now filled with false consolations !!

1303 नादानगी हद्द सनम खोकर शायरी


1303

नादान, Foolishness

नादानगीकी हद्द तो देखो...,
मेरे सनमकी......
मुझे खोकर आजकल,
मेरे जैसा ढूँढ रहीं हैं !

Look at the extent of foolishness...,
My beloved......
Losing me these days,
Looking for someone like me!