1308
बंदगी, Worship
अपने हर आहकी दास्तां अर्ज किया हैं हमने l
अपने हर जुर्मका बयाँ दर्ज किया हैं हमने ll
मुजरिम हुआ ऐ हुस्न, सूलीपें लटका दो मुझे l
गुनाह कुबूल हैं मुझे, तुमसे इश्क किया हैं हमने ll
मेरे गजल सुबूत हैं, देख लो ऐ दिलके मालिक l
अपने हर आँसूकी कीमत वसूल किया हैं हमने ll
तेरे दरपें मुझे कुछ न मिलेगा, ये जानकर भी l
इस दिलके सहारे तेरी बंदगी किया हैं हमने ll
We have collected the stories of each of our sighs.
We have recorded the details of each of our crimes.
O beauty, I am a criminal, hang me on the cross.
I confess my sin, I have loved you.
My ghazals are proof, take a look O Lord of my heart.
We have recovered the price of every tear of ours.
Even after knowing that I will not get anything from you.
With the help of this heart we have worshiped you.
No comments:
Post a Comment