3 October 2017

1801 - 1805 दिल प्यार जज्बात मजाक वजह नशा दर्द सच्चे प्यार सज़ा शायरी


1801
कभी किसीके जज्बातोंका,
मजाक मत बनाना दोस्तो...
ना जाने कौनसा दर्द लेकर,
"कोई जी रहा होगा..."

1802
कोई कहता हैं, प्यार नशा बन जाता हैं!
कोई कहता हैं, प्यार सज़ा बन जाता हैं!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिलसे,
तो वो प्यार ही जीनेकी वजह बन जाता हैं...!

1803
वो शायद मतलबसे मिलते हैं...
मुझे तो...
मिलनेसे मतलब हैं।

1804
बग़ैर जिसके एक पलभी,
गुज़ारा नहीं होता l
सितम देखिये,
दिलमें रहेकर भी,
हीं शख़्स
हमारा नहीं होता... l l

1805
एक फ़क़ीर हूँ मैं अपना अंदाज...
औरोंसे जुदा रखता हूँ
लोग मंदिर मस्जिदोंमें जाते हैं,
मैं अपने दिलमें खुदा रखता हूँ...!

2 October 2017

1796 - 1800 ज़िंदगी बंधन विश्वास आँसू जज़्बात किस्मत इतेफ़ाक़ रिश्ते ख्वाब वादा शायरी


1796
सिर्फ़ बंधनको विश्वास नहीं कहते,
हर आँसूको जज़्बात नहीं कहते,
किस्मतसे मिलते हैं रिश्ते ज़िंदगीमें,
इसलिए रिश्तोंको कभी इतेफ़ाक़ नहीं कहते l

1797
वो जाते हुए बोले हमसे,
क़े अब हम सिर्फ ख्वाबोमें ही मिलने आयेंगे ....
हमने कहां तुम वादा निभाना अपना,
हम भी हमेशाक़े लिए सो जायेंगे...

1798
मुझपे हँसनेकी
ज़मानेको सज़ा दी जाए,
मैं बहुत खुश हूँ
ये अफ़वाह उड़ा दी जाए !!!

1799
होता अगर मुमकिन,
तुझे साँस बनाकर रखते सीनेमें,
तू रुक जाये तो मैं नहीं,
मैं मर जाऊँ तो तू नहीं...

1800
बिकनेवाले और भी हैं,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम किंमतसे नहीं,
किस्मतसे मिला करते हैं !

1 October 2017

1791 - 1795 मोहब्बत नजर अंजान बेगाने दिवाने जुस्तजू बगैर वादा चिराग दिल याद अजीब शायरी


1791
इतनी तो नजर अंजान न थी,
ऐसे न कभी बेगाने थे;
मुह फेरके जाते हैं हमसे,
जो पहले हमारे दिवाने थे ...

1792
सब कुछ हैं पास लेकिन कुछ भी नहीं रहा,
उसकी ही जुस्तजू थी वो ही नहीं रहा,
कहता था इक पल न रहूँगा तेरे बगैर...
हम दोनों रह गए, वो वादा नहीं रहा !

1793
शाम होते ही,
चिरागोंको बुझा देता हुँ ...
मेरा दिल ही काफी हैं,
तेरी यादमें जलनेके लिए ...

1794
अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बतमें,
की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं...!

1795
सुनो ...
कभी फुर्सत मिले,
तो याद कर लेना...
हम तो एक हिचकीसे भी,
खुश हो जायेंगे !!!

30 September 2017

1786 - 1790 दिल जालिम कदर हवाले हँसी दिखावे तमाशा खफा भूल बात मजबूर शायरी


1786
मैं बहुत जालिम हूँ ना,
ए मेरे दिल...?
तुझे हमेशा उसके हवाले किया,
जिसे तेरी कोई कदर ही नहीं...!!

1787
मुझसे अब और तमाशा हो नहीं सकता,
ले जा ये दिखावेकी हँसी भी आकर.......

1788
हम तो अपने आपसे भी,
खफा नहीं हो सकते;
हमारी दिलकी मजबूरीयाँ ही,
कुछ अलग हैं.......

1789
रोज़ सोचता हुँ,
रोज़ यहीं बात...
उन्हे भूल जाऊ,
भूल जाता हुँ........

1790
गरूर तो नहीं करता लेकिन,
इतना यक़ीन ज़रूर हैं . . .
कि अगर याद नहीं करोगे तो...
भुला भी नहीं सकोगे . . . . . . .

24 September 2017

1781 - 1785 मोहोबत हाल बिछड़ ज़माना अकेला तलबगार शीशा बिखर दरारे जीने मरने शायरी


1781
मैं जहाँ हूँ, जिस हालमें हूँ ...
हर हालमें तुम्हारा हूँ .......

1782
देख लो,
बिछड़ गया ना वो मुझसे...
ज़माना अकेला मुझे देखनेको
तलबगार बहुत था.......

1783
शीशा टूटे और बिखर जाये,
वो बेहतर हैं...
दरारे ना जीने देती हैं,
ना मरने.......

1784
वो सजा भी नहीं देते,
और सजा ही देते हैं...
उनसे मोहोबत करनेका,
वो मजा लेते हैं.......

1785
बेहद हदें पार की थी,
हमने कभी किसीके लिए........
आज उसीने सिखा दिया,
हदमें रहना . . . . . . .

23 September 2017

1776 - 1780 दिल तमन्ना बगैर मजबूर आँख मौसम भूल वक्त कदम आँगन हैरान मुकाम आदतें शायरी


1776
ना थी मेरी "तमन्ना",
कभी तेरे बगैर रहनेकी ",
लेकिन...
मजबूरको, मजबूरकी,
मजबूरियाँ, मजबूर कर देती हैं...

1777
आ देख मेरी आँखोंके,
ये भीगे हुए मौसम,
ये किसने कह दिया,
कि तुझे भूल गये हैं हम...

1778
कभी वक्त मिले तो, रखना कदम,
मेरे दिलके आँगनमें !
हैरान रह जाओगे ...
मेरे दिलमें, अपना मुकाम देखकर . . .

1779
आदतें बुरी नहीं, शौक ऊँचे हैं,
वर्ना किसी ख्वाबकी,
इतनी औकात नहीं,
की हम देखे और पुरा ना हो !

1780
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बसकी बात नहीं . . .

22 September 2017

1771 - 1775 दिल मोहब्बत प्यार बेवफा यार तमाशा मकसद तलबगार अजीब सबूत नज़रें शायरी


1771
हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला;
हमको जो भी मिला, बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा ए ज़िन्दगी;
हर कोई अपने मकसदका तलबगार मिला...

1772
तू मुझसे बस,
इतनीसी मोहब्बत निभा दे दे;
जब मैं रुठु तो,
 तू मुझे मना लेना . . . !

1773
अजीब सबूत माँगा उसने,
मेरी मोहब्बतका,
कि मुझे भूल जाओ...
तो मानूँ मोहब्बत हैं !

1774
नज़रें चुराऊँ उनसे,
तो दिल बहकने लगता हैं...
नजरें मिलाऊँ उनसे,
तो दिल धड़कने लगता हैं.......

1775
“ए पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबोंमें उसकी सूरत तो नजर आयेगी;
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कमसे कम रात तो खुशीसे कट जायेगी !”

21 September 2017

1766 - 1770 जिन्दगी प्यारे रिश्ते किताब नाम शक मर्ज बढीयाँ इलाज वक्त दवा ख्वाहिश परहेज शायरी


1766
किताबका नाम यूँ ही,
'मेरी आत्मकथा' रखा हैं,
बाकी इसके हर एक पन्नोंपर,
नाम तो सिर्फ उनका ही लिखा हैं...!

1767
बड़े प्यारे होते हैं न ऐसे रिश्ते.......
जिनपर कोई हक़ भी न हो
और शक भी न हो...!!!

1768
जिन्दगीने मेरे मर्जका,
एक बढीयाँसा इलाज बताया...
वक्तको दवा कहा और,
ख्वाहिशोंका परहेज बताया...!!!

1769
हर एक लकीर,
एक तजुर्बा हैं जनाब,,,
झुर्रियाँ चेहरोंपर,
यूँ ही आया नहीं करती...!

1770
आरामसे कट रही थी,
तो अच्छी थी,
जिंदगी तू कहाँ,
उनकी आँखोंकी बातोंमें आ गयी...!

20 September 2017

1761 - 1765 दिल दीवानगी उधार किश्तें अदा जरुरत हुनर राज रविश तरीका साथ शायरी


1761
मेरी दीवानगीका उधार,
उन्हे चुकानेकी जरुरत नहीं हैं,
मैं उन्हे देखता हूँ और,
किश्तें अदा हो जाती हैं...!

1762
कोई हुनर, कोई राज, कोई रविश,
कोई तो तरीका बताओके.......
दिल टूटे भी ना, साथ छूटे भी ना, कोई रूठे भी ना...
और जिंदगी गुजर जाऐ . . . . . . .

1763
ना दर्दने किसीको सताया होता,
ना आँखोंने किसीको रुलाया होता,
खुशी ही खुशी होती हर जगह अगर...
बनाने वालेने दिल ही न बनाया होता.......

1764
तहजीब सिखादी मुझे,
एक छोटेसे मकानने,
दरवाजेपर लिखा था,
"थोडा झुककर चलिये..."

1765
बड़ी हसरतसे सर पटक पटकके गुजर गई,
कल शाम मेरे शहरसे आँधी ।।
वो पेड़ आज भी मुस्कुरा रहें हैं,
जिन्हें हुनर था थोडा झुक जानेका ।।

19 September 2017

1756 - 1760 दिल मोहब्बत ज़िन्दगी दुश्मन इजाज़त बगैर अजनबी खूबसूरत शायरी


1756
मेरे दुश्मनतक मुझसे,
अब दूर रहने लगे हैं,
कहते हैं... इसने खुदही मोहब्बत कर ली,
इसका अब हम क्या बिगाड़े...!

1757
बस जाते हैं दिलमें,
इजाज़त लिए बगैर,
वो लोग जिन्हें हम,
ज़िन्दगीभर पा नहीं सकते...

1758
आँखे भिगोनी लगी हैं,
अब तुम्हारी बातें.......
काश तुम अजनबी ही रहते,
तो अच्छा होता.......

1759
टपक पडते हैं आँसु,
जब हमे किसीकी याद आती हैं,
ये वो बारिश हैं,
जिसका कोई मौसम नहीं होता...

1760
किसीने कहां आपकी आँखे बहुत खूबसूरत हैं !
मैने कह दिया कि,
बारिशके बाद अक्सर...
मौसम सुहाना हो जाता हैं.......!

18 September 2017

1751 - 1755 इश्क़ ख़्वाबका ख़याल आँख़ लाजिमी सोच तरीके बात लफ़्ज़ लब वार कातिल शायरी


1751
इश्क़में ख़्वाबका ख़याल,
किसे न लगी आँख़...
जबसे आँख़ लगी...!
                मीर मोहम्मद हयात हसरत

1752
लाजिमी नहीं की आपको,
आँख़ोंसे ही देख़ुं...
आपको सोचना आपके,
दीदारसे कम नहीं.......!

1753
इश्क़ न होनेके,
सिर्फ दो तरीके हैं...
या तो दिल न बना होता,
या तुम ना बनी होती !

1754
आँख़ोंकी बात हैं,
आँख़ोंको ही कहने दो,
कुछ लफ़्ज़ लबोंपर,
मैले हो जाते हैं...

1755
वार तो आप किये जा रहीं हैं...
और कातिल हमें कहे जा रहीं हैं...!!!

17 September 2017

1746 - 1750 आसान खुशी गम कलाकार किरदार शायद पसन्द मायुसी चाह रिश्ते शायरी


1746
थक गये हैं गमभी,
अपनी कलाकारी करते करते,
ऐ खुशी तु भी अपना,
किरदार निभा दे जरा...!!!

1747
उसने पुछा के.......
सबसे ज्यादा क्या पसन्द हैं तुम्हे ?
हम बहुत देरतक उसे देखते रहें,
के शायद वो समझ जाये !

1748
आसान ये भी नहीं,
कि तुम किसीके लिये जियो,
और
वो किसी औरके लिये...!!!

1749
मुझे हसरत ही नहीं,
मोहब्बतक़ो पानेक़ी
अब तो चाहत हैं,
मोहब्बतक़ो भूल ज़ानेक़ीll

1750
मायुसीमें अकेला ही,
पाता हूँ खुदको...
इसलिए रिश्तोंसे,
बचाता हूँ खुदको...
अब इन अपनोंसे बहुत दुर,
ले जाना चाहता हूँ खुदको...

16 September 2017

1741 - 1745 दिल मोहब्बत बेफ़िक्री बेपनाह चाहत नतीजा ख़ुमार एहसास मन्ज़िल मक़सद रास्ता शर्त ग़म हिस्सा शायरी


1741
ये जो उनकी बेफ़िक्री हैं,
ये हमारी ही बेपनाह चाहतका नतीजा हैं...

1742
मोहब्बतका ख़ुमार उतरा तो,
ये एहसास हुआ;
जिसे मन्ज़िल समझते थे,
वो तो बे-मक़सद रास्ता निकला...

1743
एक ही शर्तपें बाटूँगा खुशी...
तेरे ग़ममें मेरा हिस्सा होगा...!

1744
सुबह सुबह चले आते हो
आँख खुलते ही खयालोंमें,
लगता हैं बेरोजगार हो तुम भी
मेरे दिलकी तरह !!

1745
सैंकडों आँसू मेरी,
आँखोंकी हिरासतमें थे...
इक उसका नाम क़्या आया और...
इनको ज़मानत मिल गयी...