26 March 2018

2536 - 2540 दिल प्यार जिंदगी दर्द खुशी कीमत चाह दुनियाँ आदत जख्म लफ्ज़ महसूस एहसास गवाही बदर सवाल जवाब शायरी


2536
कहनेको खुली किताब हूँ मैं !
मगर सच कहूँ तो एक राज़ हूँ मैं !
सबको लगता हैं लहर हूँ, नदी हूँ,
या समन्दर हूँ मैं !
मगर सच कहूँ तो बस प्यास हूँ मैं !!!

2537
किस्मतसे लड़नेमें मजा रहा हैं !
ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा ... !

2538
इतना आसान हूँ कि,
हर किसीको समझ जाता हूँ​;
शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़कर,
पढ़ा हैं मुझे

2539
दुआएँ जमा करनेमें लगा हूँ यारों...
... सुना हैं.......
दौलत और शोहरत साथ नहीं जाते...

2540
सोचते हैं कह तो दें ,
हाल--दिल तुमसे...
पर डरते हैं कहीं तुम्हें ,
फिरसे मुहब्बत हों जायें...!

2531 - 2535 शुक्र धोखे लफ्ज ख्याल इंतज़ार धड़कन दर्द खामोश तकदीर जनाजा तमन्ना फुर्सत वक्त आँख शायरी



2531
शुक्र करो की धोखेबाजीका दर्द सहते हैं,
लिखते नहीं.......!
वरना कागजोंपें,
लफ्जोंके जनाजे उठते थे...!!!

2532
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी हैं,
तीरकी तरह.......
मगर खामोश रहता हूँ,
अपनी तकदीरकी तरह.......

2533
मेरी धड़कनोंको छूकर,
और परेशां ना करो,
ये थमसी जाती हैं...
तेरा ख्यालभर जानेसे . . .


2534
इन आँखोंमें तेरे इंतज़ारके सिवा,
कुछ बाकी नहीं...
जान बाकी हैं मगर,
जीनेकी तमन्ना बाकी नहीं...

2535
कहो तो,
थोड़ा वक्त भेज दूँ...
सुना हैं तुम्हें...
फुर्सत नहीं मुझसे मिलनेकी !

25 March 2018

2526 - 2530 दिल दुनियाँ जिंदगी अजीब दर्द आँख कायर शायर बात अहसास अल्फाज अदालत फैसले मंजूर नाराज शायरी


2526
ये दुनियाँवाले भी,
बडे अजीब हैं...
दर्द आँखोसे निकले तो 'कायर' कहते हैं,
और बातोंसे निकले तो 'शायर' कहते हैं...

2527
एक जैसी ही दिखती थी,
सारी वो माचिसकी तिलियाँ...
कुछने दिये जलाएँ !
और कुछने घर.......

2528
मेरी लिखी बातोंको,
हर कोई समझा नहीं पाता l
क्योंकि मैं अहसास लिखता हूँ,
और लोग अल्फाज पढते लेते हैं...ll

2529
कागजपें तो,
अदालत चलती हैं,
हमे तो उनकी आँखोके,
फैसले मंजूर हैं.......!

2530
धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगीसे मैं नाराज था;
सोचा कि दिलसे तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिलभी तेरे पास था...।

23 March 2018

2521 - 2525 ज़िन्दगी खुशियाँ उम्र एहसास कायनात मुश्किल शख्स लिबास खंजर क़त्ल मसला दर्द परवाह नज़र अंदाज बर्दाश्त शायरी


2521
खुशियाँ बटोरते बटोरते उम्र गुजर गई ,
पर खुश ना हो सके,
एक दिन एहसास हुआ ,
खुश तो वो लोग थे जो खुशियाँ बांट रहे थे!

2522
कहाँ मांग ली थी कायनात
जो इतनी मुश्किल हुई--खुदा...
सिसकते हुए शब्दोंमें बस एक,
शख्स ही तो मांगा था...!!!

2523
लिबासपें छींटें,
खंजरपें कोई दाग,
तुम क़त्ल करते हो,
या कोई करामात.......

2524
मसला यह नहीं की,
मेरा दर्द कितना हैं...
मुद्दा ये हैं कि,
तुम्हें परवाह कितनी हैं.......

2525
ज़िन्दगी कभी आसान नही होती,
इसे आसान बनाना पड़ता हैं...
कुछ नज़र अंदाज करके,
कुछको बर्दाश्त करके!

22 March 2018

2516 - 2520 मोहब्बत प्यार ज़िंदगी मौसम याद गलत झूठ चेहरे मुस्कान आँख आँसू तड़प वक़्त शायरी


2516
तुझे रातभर,
ऐसे याद करता हूँ मैं...
जैसे सुबह,
इम्तेहान हो मेरा...!!!

2517
"दोस्ती" रूहमें उतरा हुआ,
मौसम हैं...
ताल्लुक कम कर देनेसे,
मोहब्बत कम हीं होती...

2518
कभी-कभी ज़िंदगीमें ये तय करना,
बड़ा मुश्किल हो जाता हैं कि गलत क्या हैं?
वो झूठ जो चेहरेपें मुस्कान लाए...
या वो सच जो आँखोंमें आँसू लाए...!!!

2519
नजरे ही प्यारकी जुबान होती हैं,
मोहब्बत तो सदा बेजुबान होती हैं,
जब मिलती हैं मोहब्बत तड़प लेनेके बाद...
हीं मोहब्बत बेश किमती हिरेके समान होती हैं !

2520
लोग कहते हैं कि,
वक़्त किसीका ग़ुलाम नहीं होता...
फिरतेरी मुस्कराहटपें,
वक़्त क्यूँ थमसा जाता हैं...!

21 March 2018

2511 - 2515 वक़्त शाम इंतज़ार बात यकीन झूठ याद अजीज तड़प दर्द चिराग शायरी


2511
हर वक्त कहता था,
अब तो हर शाम तुम्हारे साथ गुजरेगी...
अब  बता तू बदल गया,
या तेरे शहरमें शाम नहीं होती.......

2512
आज आसमानके तारोंने मुझे पूछ लिया,
"क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार हैं उसके लौट आनेका..."
मैने मुस्कुराकर कहा,
तुम लौट आनेकी बात करते हो...
"मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जानेका...!"

2513
सीख रहा हूँ मैं भी अब,
मीठे झूठ बोलनेकी कला ,
कड़वे सचने हमसे ना जाने,
कितने अजीज छीन लिए.......

2514
सोचा याद करके थोड़ा तड़पाऊं उनको...
किसी औरका नाम लेकर जलाऊं उनको...
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको...!!!

2515
नींद आए या ना आए,
चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रातभर किसीका
जलना, हमसे देखा नहीं जाता...

20 March 2018

2506 - 2510 ज़िंदगी दिल याद तमन्ना ख़ुशी आँख शख्स शराब कलम नशा जिक्र होठ धागे शायरी


2506
येशायरीलिखना उनका काम नहीं,
जिनकेदिलआँखोंमें बसा करते हैं...
“शायरी तो वो शख्स लिखते हैं,
जो शराबसे नहींकलमसे नशा करते हैं...!

2507
कभी फुरसतसे हिसाब करेंगे,
तुझसे  या . . .
की मैने गुनाह ज्यादा किये,
या तूने जख्म ज्यादा दिए...

2508
एक जिक्र मैं होठोंसे कर दूँ,
और तू हाँ कह दे,
चल कोई बीना बातकी,
बात कह दे . . . . . . .!

2509
आपकी यादोंके बिना,
मेरी ज़िंदगी अधूरी हैं;
आप मिल जाओ तो,
हर तमन्ना पूरी हैं;
आपके साथ जुडी हैं,
अब मेरी हर ख़ुशी;
बाकी सबके साथ हँसना तो,
बस मजबूरी हैं!

2510
बिन धागेकी सुईसी ...
बन गयी हैं ये ज़िंदगी,
सीलती कुछ नहीं ...
बस चुभती चली जा रही हैं ...!

19 March 2018

2501 - 2505 दिल प्यार याद जमाना दीवाना आँख जुदाई जनाजा दिल धड़क नफ़रत शायरी


2501
सिर्फ उसनेही मुझे,
अपना समझा...
जमाना तो आज भी मुझे,
उसका दीवाना कहता हैं !

2502
जलते हुए दिलको और मत जलाना,
रोती हुई आँखोंको और मत रुलाना,
आपकी जुदाईमें हम पहलेसे मर चुके हैं,
मरे हुए इंसानको और मत मारना...

2503
रोक लेना मेरा जनाजा,
जब उसका घर आये
शायद वो झाँकले खिड़कीसे,
और मेरा दिल धड़क जाये.......!

2504
कभी रोके मुस्कुराए ,
कभी मुस्कुराके रोए,
जब भी तेरी याद आई...
तुझे भुलाके रोए,
एक तेरा ही तो नाम था,
जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिखके खुश हुए...
उससे ज़यादा मिटाके रोए.......!

2505
सदियोंसे जागी आँखोंको,
एक बार सुलाने जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं,
नफ़रत ही जताने जाओ;
जिस मोड़पें हमको छोड़ गए,
हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए...
बस यह समझानेतो जाओ.......

18 March 2018

2496 - 2500 प्यार ज़िन्दगी कतारे ख़ामोशियाँ आवाज़ चाँदनी रिश्ता सफर वफ़ा मौत शायरी


2496
किया हैं प्यार जिसे हमने ज़िन्दगीकी तरह;
वो आशना भी मिला हमसे अजनबीकी तरह;
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी;
छुपेगा वो किसी बदलीमें चाँदनीकी तरह।

2497
हर बार यही होता हैं मेरे साथ,
हर एक रिश्ता नयी चोट दे जाता हैं!

2498
यूँ तो ज़िन्दगी,
तेरे सफरसे शिकायते बहुत थी...
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे,
तो कतारे बहुत थी...!

2499
तुमने अभी देखी ही कहां हैं,
हमारी फूलों जैसी वफ़ा...
हम जिसपर खिलते हैं,
उसीपर मुरझा जाते हैं.......

2500
ये ख़ामोशियाँ भी,
अजीब रिश्ता निभाती हैं...
लब अक्सर खुलते हैं ,
पर कभी आवाज़ नहीं आती हैं.......