4 January 2020

5281 - 5285 दिल दस्तक दुनिया चौखट झलक उम्मीद मुलाकात इन्तजार दरख़्त फ़ासले उम्र शायरी


5281
दस्तकभी ना दी,
तेरे दरवाजेपे हमने...
और उम्रभी गुज़ार दी,
तेरी चौखटपर.......

5282
इक झलक देखलें तुमको,
तो चले जाएँगे...
कौन आया हैं यहाँ,
उम्र बिताने के लिए.......

5283
बस तुम कोई,
उम्मीद दिला दो मुलाकातकी,
फिर इन्तजार तो हम,
सारी उम्र कर लेंगें.......

5284
हम भी बरगदके,
दरख़्तोंकी तरह हैं...
जहाँ दिल लग जाए वहाँ,
ताउम्र खड़े रहते हैं.......!

5285
चार दिनोंकी उम्र मिली हैं,
फ़ासले जन्मोंके...
इतने कच्चे रिश्ते क्यूँ हैं,
इस दुनियामें अपनोके.......

2 January 2020

5276 - 5280 लम्हा रिश्तों उम्मीद मोहब्बत उम्र शायरी


5276
बितानी तो एक उम्र है,
तेरे बिना...
और गुजरता तो एक,
लम्हा भी नहीं......

5277
रात बाक़ी थी,
जब वो बिछड़े थे...
कट गई उम्र,
रात बाक़ी है.......

5278
पत्तों सी हो गई है,
रिश्तोंकी उम्र...
आज हरे, कल पीले,
परसों सूखे.......

5279
उम्मीदोंके ताले,
पड़े के पड़े रह गये...
तिजोरी उम्रकी,
जाने कब ख़ाली हो गई...

5280
मोहब्बतसे बाज जाओ,
मोहब्बत करने वालो...
मैने एक उम्र गुज़ारी है,
मिला कुछ भी नही.......

1 January 2020

5271 - 5275 इश्क़ बात समझ दुश्मनी मुफ़्त बेपनाह साथ पल नजर वादा दाग उम्र गुनाह शायरी


5271
ये बात समझनेमें,
उम्र लग गई कि...
बेगुनाह होना भी,
एक गुनाह है...

5272
दुश्मनी हो जाती है,
मुफ़्तमें सैकड़ोंसे साहब...
इंसानका बेहतरीन होना भी,
एक गुनाह है.......

5273
चल एक खूबसूरत,
गुनाह कर लें...
साथ दो पलका सही,
इश्क़ बेपनाह कर लें...!

5274
बेगुनाह कोई नहीं,
सबके राज होते है;
किसीके छुप जाते है,
किसीके छप जाते है...

5275
हर नजरमें मुमकिन,
नहीं है बेगुनाह रहना...
वादा ये करें की खुदकी,
नजरमें बेदाग रहें.......!

5266 - 5270 इश्क़ बात मुहब्बत होश सुर्ख लब रुखसार नज़रें शबाब शराब महफिल मयखाने शायरी


5266
मुहब्बतसे गुजरा हूँ,
अब मयखानेमें जाना है;
दोनोंका असर एक ही है,
बस होश ही तो गवाना है...

5267
ये सुर्ख लब, ये रुखसार,
और ये मदहोश नज़रें...
इतने कम फासलों पर तो,
मयखाने भी नहीं होते.......!

5268
कभी मंदिरोंमें,
इश्क़की बातें सुनी मैंने...
मयखानोंमें हर तरफ,
इश्क़के ही चर्चे थे...

5269
मयखानेमें अब ऐसी बात नहीं...
तेरे शबाबसी बात राबमें नहीं...!

5270
कई महफिलोंमें गया हूँ,
हजारों मयखाने देखे...
तेरी आँखोंसा शाकी कहीं नहीं,
गुजरें कहीं जमाने देखे...

31 December 2019

5261 - 5265 दिल आँख नशेबाज हसरत दीदार दुनिया जुदा हिचकी धड़कन महसूस मयखाने शायरी


5261
मैं उन आँखोंके मयख़ानेमें,
थोड़ी देर बैठा था...
मुझे दुनिया आज भी,
नशेबाज कहती हैं.......!

5262
हम तुम्हें कभी खुदसे,
जुदा होने नहीं देंगे...
तुम देरसे मिले,
इतना नुकसान ही काफी हैं...

5263
बहुत देरसे कोई,
हिचकी नहीं आयी...
भूलाने वालोंकी,
रब खेर करे.......

5264

बहुत देर कर दी तुमने,
मेरी धड़कन महसूस करनेमें...
वो दिल नीलाम हो गया,
जिसको कभी हसरत तुम्हारे दीदारकी थी...!

5265
बड़ी देर कर दी,
उसने मेरा दिल तोड़नेमें...
ना जाने कितने शायर,
मुझसे आगे निकल गये...!

30 December 2019

5256 - 5260 दिल प्यार इंतज़ार धड़कन ज़िंदगी दुनिया रास्ते बेवफा खफा बेशक किताब याद शायरी


5256
जाओ के तुम्हे अब भी याद करते हैं,
ज़िंदगीसे ज़ियादा तुम्हे प्यार करते हैं;
आप जिस रास्तेसे गुज़रते भी नहीं,
हम उन रास्तोमें भी आपका इंतज़ार करते हैं...

5257
दिल, तू धड़कना बंद कर...
जब जब तू धड़कता हैं,
तब तब उनकी याद आती हैं;
वो तो खुश हैं अपनी दुनियामें,
जान तो पल पल हमारी जाती हैं...

5258
प्यारके रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते;
आप बेशक हमें भूलकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते...

5259
किताबोंकी अहमियत,
अपनी जगह जनाब...
सबक वही याद रहता हैं,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं...

5260
भूलने वाली सारी बातें,
याद हैं.......
इसीलिए ज़िन्दगीमें,
विवाद हैं...

28 December 2019

5251 - 5255 प्यार रिश्ता दिल दर्द साँस धड़कन कत्ल वक़्त सबूत तलाश इबादत याद शायरी


5251
ऐसा भी क्या,
रिश्ता हैं तुमसे...
दर्द कोई भी हो,
याद तुम्हारी ही आती है...!

5252
उनकी याद आयी है,
साँसों जरा धीरे चलो...
धड़कनों से भी इबादतमें,
खलल पड़ता है.......

5253
मेरे कत्लमें,
जब सबूतोंकी तलाश हुई...
मौका--वारदात पर,
बरामद तेरी याद हुई...!

5254
सिर्फ याद बनकर,
रह जाये प्यार मेरा...
कभी कभी कुछ वक़्तके लिए,
आया करो.......

5255
तुम्हें भूलने कि जिदमें,
खुद को भूल गया हूँ...
कहाँ मुमकिन - तू याद आये,
और मैं रो दूँ.......

5246 - 5250 दुनिया शिकवा खामोश बात आँख गुज़ारिश याद शायरी


5246
तुमसे ही रूठकर,
तुम्ही को याद करते हैं...
हमे तो ठीकसे,
नाराज़ होना भी नही आता...!

5247
बस इतनाही याद रखना की,
दुनियाके किसी कोनेमें,
एक इन्सान है;
जो बहोत खुश है,
क्योंकी तुम खुश हो...!

5248
नींदको आज भी,
शिकवा है मेरी आँखोंसे...
मैने आने दिया उसको,
कभी तेरी याद से पहले...!

5249
खामोश रहकर भी,
मुझे हर बात बताते है तेरी...
कुछ फूल किताबो के,
आज भी याद दिलाते हैं तेरी...!

5250
मुझे कुछ नहीं कहना,
बस इतनी गुज़ारिश है...
मुझे तुम उतने ही मिल जाओ,
जितने याद आते हो.......!

27 December 2019

5241 - 5245 दिल कसमें रस्में फ़रियाद सिमट बिखर दर्द बरकत याद शायरी


5241
ये ,
ये ज़माने का डर...
रुलाएगी मुझे बहुत,
तेरी याद उमर भर...

5242
टूटे हुए दिल भी,
धड़कते है उम्र भर...     
चाहे किसी की यादमें,
या फिर किसी फ़रियादमें...

5243
खुदको समेटके,
खुदमें सिमट जाते हैं हम...
एक याद उसकी आती है,
फिरसे बिखर जाते हैं हम...

5244
कह दो ना इस दर्दको,
तुम्हारी तरह बन जाये...
ना मुझे याद करें,
और ना मेरे करीब आये...

5245
जलने वाले की दूआसे ही,
सारी बरकत हैं...
वरना अपना कहने वाले तो,
याद भी नही करते.......

25 December 2019

5236 - 5240 जिंदगी मेहरबान वक्त आँसु सवाल मासूमियत रोशनी हौंसले लौटना शायरी


5236
मेहरबान होके,
बुला लेना मुझको...
मैं गया वक्त नहीं,
जो लौटकर नहीं आए...!

5237
बुलाते रह जाते है,
बुलाने वाले...
फिर कब लौटकर आते है,
छोड़कर जाने वाले.......

5238
एक आँसु भी गिरता है,
तो लोग हजार सवाल पुछते है;
बचपन लौट आ,
मुझे खुलके रोना है.......

5239
जिंदगी वहीं लौटना चाहती है,
जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं होता;
जैसे बचपन मासूमियत,
पुराना घर, पुराने दोस्त...

5240
रोशनी मुकद्दरमें हो,
तो अंधेरे लौट ही जाते है;
हौंसले बुलंद हो,
तो रास्ते फिर खुल ही जाते है...!

24 December 2019

5231 - 5235 दिल चाह मोहब्बत तकल्लुफ़ सितम रहगुज़र दर्द भीड लौटना शायरी


5231
तुम लौटके आनेका,
तकल्लुफ़ मत करना...
हम एक मोहब्बतको,
दोबारा नहीं करते.......

5232
मिज़ाज़ अच्छा है आज हमारा,
सितम करना है तो लौट आओ...!

5233
तुम्हें पसंद थी ना,
शायरियाँ मेरी...
सुनो लौट आओ,
कुछ लिखा है तुम्हारे लिये...!

5234
बैठे है रहगुज़र पर,
दिलका दीया जलाये...
शायद वो दर्द जाने,
शायद वो लौट आये...!

5235
तैरता हुआ कागज मेरा,
लौट आया वापस;
उस किनारे पर भीड बहुत थी,
उनके चाहने वालोकी.......