30 December 2019

5256 - 5260 दिल प्यार इंतज़ार धड़कन ज़िंदगी दुनिया रास्ते बेवफा खफा बेशक किताब याद शायरी


5256
जाओ के तुम्हे अब भी याद करते हैं,
ज़िंदगीसे ज़ियादा तुम्हे प्यार करते हैं;
आप जिस रास्तेसे गुज़रते भी नहीं,
हम उन रास्तोमें भी आपका इंतज़ार करते हैं...

5257
दिल, तू धड़कना बंद कर...
जब जब तू धड़कता हैं,
तब तब उनकी याद आती हैं;
वो तो खुश हैं अपनी दुनियामें,
जान तो पल पल हमारी जाती हैं...

5258
प्यारके रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते;
आप बेशक हमें भूलकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते...

5259
किताबोंकी अहमियत,
अपनी जगह जनाब...
सबक वही याद रहता हैं,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं...

5260
भूलने वाली सारी बातें,
याद हैं.......
इसीलिए ज़िन्दगीमें,
विवाद हैं...

No comments:

Post a Comment