5136
बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलौनै जिंदगी थे...
आज जिंदगी खिलौना है.......!
5137
किसी ने पूछा,
कोई अपना छोड़कर,
चला जाये तो
क्या करोगे ?
बहुत ही खूबसूरत
जवाब,
अपना कभी छोडकर नहीं जाता,
और जो जाये
वो अपना नहीं
होता...!
5138
नसीब अच्छे न हों
तो,
खूबसूरती का
कोई फायदा नहीं;
दिलों के शहनशाह
अक्सर,
फ़क़ीर होते
हैं.......
5139
न किस्सों में,
और
न किस्तों में...
जिंदगीकी खूबसूरती
है,
कुछ रिश्तोंमें.......!
5140
यूँ ही नहीं
आती,
खूबसूरती
रंगोली में...
अलग-अलग रंगो
को,
"एक" होना पड़ता है.......!
No comments:
Post a Comment