6 December 2019

5136 - 5140 दिल खिलौना नसीब जवाब रिश्ता फ़क़ीर खूबसूरत जिंदगी शायरी


5136
बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलौनै जिंदगी थे...
आज जिंदगी खिलौना है.......!

5137
किसी ने पूछा,
कोई अपना छोड़कर,
चला जाये तो क्या करोगे ?
बहुत ही खूबसूरत जवाब,
अपना कभी छोडकर नहीं जाता,
और जो जाये वो अपना नहीं होता...!

5138
नसीब अच्छे हों तो,
खूबसूरती का कोई फायदा नहीं;
दिलों के शहनशाह अक्सर,
फ़क़ीर होते हैं.......

5139
किस्सों में,
और किस्तों में...
जिंदगीकी खूबसूरती है,
कुछ रिश्तोंमें.......!

5140
यूँ ही नहीं आती,
खूबसूरती रंगोली में...
अलग-अलग रंगो को,
"एक" होना पड़ता है.......!

No comments:

Post a Comment