5186
तु मिले, ना मिले,
वक़्तकी बात
है...
सुकून बहोत मिलता
है,
तुम्हे सोचकर.......!
5187
ना कमजोर हुआ मेरा
तुमसे ताल्लुक,
ना कही और
हुए सिलसिले मजबूत...
ये वक़्तकी साजिश
है;
कभी तुम मसरूफ,
तो कभी हम
मसरूफ...
5188
मुझे महँगे तोहफ़े बहुत
पसंद है...
अगली बार यूँ
करना...
ज़रासा
वक़्त ले आना.......!
5189
किसी रिश्तेमें निखार,
सिर्फ अच्छे समयमें
हाथ मिलानेसे
नहीं आता;
बल्कि...
नाज़ुक समयमें
हाथ थामनेसे
आता है...!
5190
सच्चाई के इस
जंगमें,
कभी झूठे भी
जीत जाते है...
समय अपना अच्छा
न हो तो,
कभी अपने भी
बिक जाते है...
No comments:
Post a Comment