5131
किसीने मुझसे कहा,
आपकी आँखे बड़ी
खूबसूरत है...
मैने कहा बारिशके बाद अक्सर,
मौसम सुहाना हो जाता
है.......!
5132
आपसे खूबसूरत तो,
नहीं ये नज़ारे
लेकिन...
आप इन आँखों
से निकलो,
तो मै जरा
इन्हें भी देखूं.......
5133
खूबसूरती
न सूरतमें
है,
न लिबासमें है;
निगाहें
जिसे चाहे,
उसे हसीन कर
दें.......!
5134
कैसे लफ्जोंमें बयां
करूँ मैं,
खूबसूरती
तुम्हारी...
सुंदरताका झरना भी
तुम हो,
मोहब्बतका दरिया भी
तुम हो...!
5135
कौन कहता है
की खूबसूरती...
उम्रकी मोहताज
है;
हमने आज भी
पुराने पन्नो पर,
नए अफसाने लिखे देखे
है.......!
No comments:
Post a Comment