5181
हालात है, वक़्त
है,
या खुदा
है.......
ये रह-रह
के मुझे,
परखता
कौन हैं...?
5182
न करो ज़ुर्रत,
किसीके वक़्तपर
हंसनेकी...
ये वक़्त है
जनाब,
चेहरे याद
रखता है...
5183
मैने वक़्तसे
दोस्ती कर ली...
सुना है, ये
अच्छे अच्छोंको
बदल देता है.......
5184
किसीने पूछा,
इस दुनियामें
आपका अपना कौन
हैं
मैने हंसकर कहा "वक़्त"
5185
रिश्ते निभानेके लिए,
जिदंगी
छोटी पड जाती
है...
पर पता नही
कूछ लोग नफरतके लिए,
कैसे वक़्त निकाल लेते
है.......!
No comments:
Post a Comment