20 August 2019

4631 - 4635 जिंदगी रिश्ते फर्क नतीजे दगाबाज इत्तेफ़ाक गुस्सा सच्चे मुस्कुरा शायरी


4631
जरा मुस्कुराना भी सीखा दे,
जिंदगी...
रोना तो पैदा होते ही,
सिख लिया था...

4632
मुस्कुराकर देखने और,
देखकर मुस्करानेमें बड़ा फर्क हैं;
नतीजे बदल जाते हैं,
और कभी कभी रिश्ते भी...!

4633
अपनी उदासियोमें,
ढूंढ लेना मुझे।
ये मुस्कुराहटे तो,
दगाबाज होती हैं।।

4634
शब्दोंके इत्तेफ़ाकमें,
यूँ बदलाव करके देख...
"तू देख कर मुस्कुरा,
बस मुस्कुराके देख"...!

4635
जिन्हें गुस्सा आता हैं,
वो लोग सच्चे होते हैंl
मैने झूठोंको अक्सर,
मुस्कुराते हुए देखा हैं...

19 August 2019

4626 - 4630 प्यार आँसू निगाह फ़साना आईना बात लब हंसी रिश्ते चोट मुस्कुरा शायरी


4626
आँसूओको कह दो,
कोई और निगाह ढूंढ ले,
हम तो अंगारोपे भी,
मुस्कुराके चलते हैं...

4627
एक फ़साना सुन गए,
एक कह गए...
हम जो रोये तो,
मुस्कुराकर रह गए...

4628
मुमकिन हैं आईना पूछले,
मुझसे ये एक बात...
हँसते अब भी बहुत हो,
मुस्कुराते क्यूँ नहीँ...?

4629
प्यारका बदला कभी चुका सकेंगे,
चाहकर भी आपको भुला सकेंगे;
तुम ही हो मेरे लबोंकी हंसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा सकेंगे...

4630
कुछ इसी तरहसे,
रिश्तोंको हम निभाते रहे...
हर बार चोट खाके भी,
ऐसे ही मुस्कुराते रहे...!

4621 - 4625 मुहब्बत गम हकीकत राज़ आँख इश्क़ अश्क़ वक़्त बेहिसाब याद ज़ख्म मुस्कुरा शायरी


4621
तु बोले या ना बोले,
तेरे बोलनेका गम नही;
तु एक बार मुस्कुरा दे,
सौ बार बोलनेसे कम नही...

4622
तुम आसपास मेहसुस होती हो,
तो मुस्कुराता हूँ...!
और फिर हकीकतसे,
हार जाता हूँ.......!!!

4623
राज़ मुहब्बतका,
छुपा रहा हैं कोई...
हैं श्क़ आँखोंमें और,
मुस्कुरा रहा हैं कोई...

4624
किसीने हमसे कहा,
इश्क़ धीमा ज़हर हैं...
हमने मुस्कुराके कहा,
हमें भी जल्दी नहीं हैं...!

4625
वक़्त, बेवक़्त, बेहिसाब,
याद आता हैं कौई...
यूँ ज़ख्म मुझे देके,
मुस्कुराता हैं कौई...!

17 August 2019

4616 - 4620 आँख मोहब्बत दीवानें नजरे लफ्ज शक्ल उम्र हालात उम्र आईना शायरी


4616
जबसे देखा हैं तेरी आँखोंमे,
कोई भी आईना सच्चा नहीं लगता...
तेरी मोहब्बतमे ऐसे हुए दीवानें,
तुम्हें कोई और देखें अच्छा नहीं लगता...!

4617
आईना उससे छीन लाया हूँ...
खुदको नजरे लगाती रहती हैं हरदम.......

4618
आईना फैला रहा हैं,
खुदफरेबीका ये मर्ज...
हर किसीसे कह रहा हैं,
आपसा कोई नहीं...।

4619
लफ्ज ही होते हैं,
इंसानका आईना...
शक्लका क्या हैं,
वो तो उम्र और हालातके साथ...
अक्सर बदल जाती हैं...!

4620
घरका आईना भी,
हक़ ज़ता रहा हैं...
ख़ुद तो वैसा ही हैं,
उम्र मेरी बता रहा हैं...!

16 August 2019

4611 - 4615 दिल दुनिया दिवाने खबर फ़ितरत गुनाह अंदाज आवाज आसमाँ आईना शायरी


4611
यहाँ हर कोई रखता हैं खबर,
गैरोंके गुनाहोंकी...
अजीब फ़ितरत हैं,
कोई आईना हीं रखता...।

4612
आईना और दिल,
वैसे तो दोनो ही बडे नाज़ुक होते हैं...
लेकिन, आईनेमें तो सभी दिखते हैं,
और दिलमें सिर्फ अपने दिखते हैं...!

4613
अंदाज शायराना,
बेशक हैं हमारा भी, लेकिन...
हर दफा टूटनेकी आवाज हो,
वो आईना भी नहीं हैं हम.......

4614
एक आईना और एक मैं,
इस दुनियामें तेरे दिवाने दो...

4615
मत पूछिये हमसे,
हद्द हमारी गुस्ताख़ियोंकी...
रखकर ज़मींपे आईना,
आसमाँ कुचल देते हैं...!

15 August 2019

4606 - 4610 दिल उम्र बदन भूल घाव डर बेजान जिस्म मरहम जख्म शायरी


4606
जख्म खुद बता देंगे की,
तीर किसने मारा हैं...
हम कहाँ कहते हैं कि,
ये काम तुम्हारा हैं...

4607
कुछ जख्म ऐसे हैं,
कि दिखते नहीं...
मगर ये मत समझिये,
कि दुखते नहीं...!

4608
काफी दिनोंसे,
कोई नया जख्म नहीं मिला...
पता तो करो,
"अपने" हैं कहां...?

4609
बदनके घाव दिखाकर,
जो अपना पेट भरता हैं...
सुना हैं वो भिखारी,
जख्म भर जानेसे डरता हैं !

4610
उम्रभर गालीब,
यहीं भूल करता रहाँ...
जख्म दिलपें था और,
बेजान जिस्मपर मरहम लगाता रहा...!

13 August 2019

4601 - 4605 जिन्दगी क़ाँटे फुल झूठ हँसी जिद्द अजनबी मौजूद नमक जख्म शायरी


4601
तुम क़ाँटोंकी बात करते हो,
हमने तो फुलोंसे भी जख्म पाए हैं;
तुम गैरोंकी बात करते हो,
हमने तो अपने भी आजमाए हैं...

4602
झूठी हँसी ,
जख्म और बढ़ता गया...
इससे बेहतर था,
खुलकर रो लिए होते...

4603
जिन्दगी गुजर रही हैं,
इम्तेहानोंके दौरसे...
एक जख्म भरता नहीं,
और दूसरा आनेकी जिद्द करता हैं...

4604
अजनबी शहरमें किसीने,
पीछेसे पत्थर फेंका हैं...
जख्म कह रहा हैं,
जरुर इस शहरमें कोई अपना मौजूद हैं...

4605
कहाँ जख्म खोल बैठा पगले...
ये शहर हैं नमकका.......!

11 August 2019

4596 - 4600 दिल मोहब्बत जिंदगी तकलीफ़ फ़क़ीर मरहम मतलब रिश्ते समय नज़रिया एहसास शायरी


4596
मोहब्बतमें अपने आपको,
हमेशा बादशाह समझा हमने...
एहसास तब हुवा जब,
किसीको फ़क़ीरकी तरह मांगना पड़ा...

4597
मेरे अशआर ही,
मेरे एहसासका मरहम हैं
मै शायर ना होता,
तो पागल होता ।।

4598
लोग बुरे नहीं होते...         
बस जब आपके मतलबके नहीं होते...
तो बुरे लगने लगते हैं...
समझनी हैं जिंदगी तो पीछे देखो,          
जीनी हैं जिंदगी तो आगे देखो...
हम भी वहीं होते हैं,
रिश्ते भी वहीं होते हैं...
और रास्ते भी वहीं होते हैं,
बदलता हैं तो बस,
समय, एहसास, और नज़रिया...!

4599
सबके दिलोंका,
एहसास अलग होता हैं...
इस दुनियामें सबका,
व्यवहार अलग होता हैं...
आँखें तो सबकी,
एक जैसी ही होती हैं...
पर सबका देखनेका,
अंदाज़ अलग होता हैं...

4600
तकलीफ़ मिट गई,
मगर एहसास रह गया...
ख़ुश हूँ कि कुछ कुछ तो,
मेरे पास रह गया...

10 August 2019

4591 - 4595 वक्त मुहब्बत रिश्ते सनम याद जिन्दगी दुनिया जख्म अहसास शायरीहैं


4591
वक्त, मुहब्बत और रिश्ते ये वो चीजें हैं,
जो हमें मुफ्त मिलती हैं।
मगर इनके बेशकीमती होनेका अहसास तब होता हैं...
जब ये कहीं खो जाती हैं।

4592
लपेट ली हैं मैंने,
तेरे अहसासकी चादर  सनम...
पता हैं मुझे आज फिरसे,
तेरी यादोंकी लहर तेज हैं...।।

4593
सही वक्तपर करवा देंगे,
हदोंका अहसास
कुछ तालाब खुदको,
समंदर समझ बैठे हैं ।।

4594
बैठता वहीं हूँ जहाँ,
अपनेपनका अहसास हैं मुझको...
यूँ तो जिन्दगीमें,
कितने ही लोग आवाज देते हैं...

4595
छोड़ देंगें तेरी दुनियाको,
एक रोज खुदा,
जख्म दे दे कर किरायेकी जिन्दगीका,
अहसास ना दिला.......!

9 August 2019

4586 - 4590 होंठ ज़िक्र आँखे पैग़ाम दुनिया रिश्ता फर्क शराफत शख्स मशहुर नाम शायरी


4586
होंठोने तेरा ज़िक्र किया,
पर मेरी आँखे तुझे पैग़ाम देती हैं...
हम दुनियासे तुझे छुपाएँ कैसे,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती हैं...!

4587
बेनाम ही रखले अपना रिश्ता...
नाम देंगे तो,
दुनिया बदनाम कर देगी...!

4588
पायलका हैं नाम शराफत,
और घुंघरू हैं बदनाम;
बस दोनोंमें फर्क हैं इतना कि,
एक सुबह तो एक शाम.......!

4589
गुमनाम हैं वो शख्स,
जो शहीद हो गया।
नारे लगाने वाला,
मशहुर हो गया।।

4590
सर झुकाकर,
रब वहांसे चल दिया...
नाम पर उसके,
जहां दंगा हुआ.......