2861
ना गवाह मिलता
हैं,
ना ही
लाश मिलती हैं...
"शायद
इसलिए लोग,
एहसासका क़त्ल करते
हैं...!"
2862
ख़्वाबसे होते
हैं कुछ लोग...
सिर्फ़ आँखोंमें ही
रहते हैं,
ज़िन्दगीमें नहीं.......!
2863
वो बार-बार
पूँछता हैं,
कि क्या हैं मोहब्बत...?
अब क्या बताऊँ
उसे कि,
उनका पूँछना और
मेरा न बता
पाना ही...
मोहब्बत
हैं.......!
2864
यूँ असर डाला
हैं,
मतलब-परस्तीने दुनियाँपर ग़ालिब,
कि हाल
पूछो तो लोग
समझते हैं...
कोई काम होगा !
2865
अजनबी लोगोंसे
बातें
करना पसंद हैं मुझे;
अपना बनकर बेगाना
होनेकी,
ये
तकलीफ तो नहीं
देते...!
No comments:
Post a Comment