2876
बेहोशीमें गुजर
जाये जिंदगी,
ऐसी किस्मत कहाँ?
होशमें रहनेकी सजा जिंदगी,
देती रहती हैं जहाँ.......!
2877
ऐसा लगता हैं,
सुनकर तेरी बाते;
कम लगते हैं पल,
कम लगती
हैं राते !
2878
"हर
मर्ज़का इलाज,
नहीं होता दवाख़ानेमें,
कुछ दर्द चले
जाते हैं,
सिर्फ़ मुस्कुरानेमें.......!!!"
2879
हाल-ए-दिल,
कुछ इस तरह
जानता हैं वो;
बिन रोये भी,
अश्क़ मेरे पहचानता
हैं वो !!!
2880
जाते जाते उसने,
पलटकर इतना ही
कहा मुझसे,
मेरी बेवफाईसे ही
मर जाओगे,
या
मारके जाऊँ.......
No comments:
Post a Comment