5096
सपने उन्हें आते होंगे,
हमे तो बस...
याद आती है.......!
5097
आँखोंकी दहलीज़पे आके,
सपना बोला आँसूसे...
घर तो आख़िर
घर होता है,
तुम रह लो
या मैं रह
लूँ.......
5098
न वो सपना
देखो जो टूट
जाये,
न वो हाथ
थामो जो छूट
जाये;
मत आने दो
किसीको करीब
इतना,
कि उसके दूर
जानेसे इंसान
खुदसे रूठ
जाये...
5099
यदि सपने सच
नहीं हो,
तो
तरीके बदलो;
सिद्धान्त
नहीं l
पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते
हैं,
जड़ें नहीं ll
5100
ऐ तकदीर,
आ तेरे पैरोंको मरहम लगा
दूँ...
कुछ चोंटे
तूझे भी आयी
होंगी,
मेरे सपनोंको
ठोकर मारते मारते.......
No comments:
Post a Comment