5046
किसीमें कोई
कमी दिखाई दे,
तो उससे बात
करें;
मगर हर किसीमें कमी दिखाई
दे,
तो खुदसे बात करें...!
5047
शीशा और पत्थर
संग संग रहे,
तो बात नही
घबरानेकी...
शर्त इतनी है
कि बस,
दोनों
ज़िद ना करें
टकरानेकी...!
5048
ज़रा ज़रा सी
बातपर,
रिश्तोंको मत तोडीये...
सात अरबकी
भीड़में,
सात
लोग तो जोड़ीये...!
5049
"बातचीत"
यूँ तो शब्द
ही है...
पर की जाए
तो,
दिलोके कई
मैल धुल जाते
हैं...
5050
सुंदरता
हो न हो,
सादगी होनी चाहिए;
खुशबू हो न
हो,
महक होनी चाहिए;
रिश्ता हो न
हो,
बंदगी होनी चाहिए;
मुलाकात
हो न हो,
बात होनी चाहिए...!
No comments:
Post a Comment