21 July 2016

413 दिल तकदीर चाह दोस्त ढल बदल फिसल संभल विश्वास शायरी


413

Vishwas, Trust

तकदीरने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम,
बहोत संभलकर चले फिर भी फिसल गए हम,
किसीने विश्वास तोडा तो किसीने दिल,
और दोस्तोंको लगा की बदल गए हम...

I got moulded as per my Fate,
Even after precaution I slipped away,
Some broke Faith, others Broke Heart,
And friends thought, I have changed...

411 मुस्कान चाह हस बचपन तन्हाई तमीज़ शायरी


411

Tameej, Manners

बचपनमें जब चाहा हस लेते थे...
जहाँ चाहा वहां रो सकते थे...
अब मुस्कानको तमीज़ चाहिए...
और अश्कोंको तन्हाई.....

Whenever wished we laughed in Childhood...
Wherever wished we Cried...
Now Smile requires Manners...
And  Loneliness for Weeps.....

412 चाँद रौशनी अच्छे आशियाने मंजर याद टूट उदासी शायरी


412

Udasi, Melancholy

हर एक मंजरपर उदासी छायी हैं,
चाँदकी रौशनीमें भी कमी आई हैं,
अकेले अच्छे थे हम अपने आशियानेमें...
ना जाने क्यों टूटकर फिर आपकी याद आई हैं l

On every turn there is a Melancholy,
Shortened the Glare of Moon,
I was better in my home Alone,
Don't know why You are on my mind desperately.

20 July 2016

409 बय़ाँ थक हुस्न शायरी


409

Shayari, Concerto

उनका हुस्न,
बय़ाँ हो सका...
हम थक गए,
शायरी करते करते.....

Her Beauty,
Could not be Expressed...
I got annoyed,
Arranging Concerto .....

410 मुस्कान रोते याद असर शायरी


410

Asar, Effect

बस इतनासा असर होगा,
हमारी यादोंका,
कि कभी कभी तुम,
रोते रोतेभी मुस्कुराओगे...

There will be only Effect
Of my Memory,
Sometimes you will 
Smile while Crying...

407 फर्क लोग कमा बदनाम नाम शायरी


407

Naam, Honour

"नाम" और "बदनाममें,
क्या फर्क हैं ?
"नाम" खुद कमाना पड़ता हैं ,
 और "बदनामी",
लोग आपको कमाके देते हैं !

'Honor' and 'Dishonor'
What makes Difference ?
Honor is to be Earned,
And people make you
Earn Dishonor !

408 पास जेब सिक्के नोट मज़े भीग बारिश तलाश छत शायरी


408

Chat, Shelter

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे,
वो मज़ेसे भीगते रहे बारिशमें...
जिनके जेबमें नोट थे,
वो छत तलाशते रह गए...

Those had only coins,
Were enjoying Rain shower...
Those having Currency notes in pocket,
Were searching Shelter...

406 चाँद पागल अँधेरे नुमाइश खलल धीरे तारा धडकन इबादत शायरी


406

Ebadat, Worship

चाँद पागल हैं अँधेरेमें निकल पड़ता हैं,
रोज तारोंकी नुमाइशमें खलल पड़ता हैं,
उनकी याद आई हैं साँसे जरा धीरे चलो ,
धडकनोंसे भी इबादतमें खलल पड़ता हैं l

Moon is Crazy who comes out in the Darkness,
It disrupts Exhibition of Stars Everyday,
Breaths, just go slowly She is on my mind,
Worship is disrupted because of Heartbeats.

19 July 2016

405 रिश्ते निभा बड़ा नाज़ुक हुनर अक्सर नर्म लफ़्ज़ इबादत चोट शायरी


405

Chot, Hurts

नर्म लफ़्ज़ोंसे भी,
लग जाती हैं चोटें अक्सर,
रिश्ते निभाना,
बड़ा नाज़ुकसा हुनर होता हैं...

Soft Words even,
Hurts often,
Maintaining Relationships,
Its a Delicate Skill...

404 ज़िन्दगी लम्हा अच्छे यादें कोशिश शायरी


404

Koshish, Try

कोशिश करो कि ज़िन्दगीका,
हर लम्हा अच्छेसे अच्छा गुजरे;
क्योंकि...
ज़िन्दगी नहीं रहती पर,
अच्छी यादें हमेशा ज़िन्दा रहती हैं l

Try to spend,
Each and Every moment at the Best;
Because...
Life is not Lasting,
Good Memories are Ever lasting.

402 पहचान भूला बेहोशी शायरी


402

Behoshi, Unconscious

आप बेहोशीमें,
में पहचान नहीं पाते...
एक हम हैं की,
बेहोशीमें ही आपको भूला नहीं पाते...!

With all the Senses,
You didn't Recognize me...
I am the one,
Who can not forget you even in the,
Unconscious state...

403 दिल उलझ सवाल डर तन्हाई बिखर चाहत शायरी


403

Chahat, Desire

कुछ उलझे सवालोंसे डरता हैं दिल,
जाने क्यों तन्हाईमें बिखरता हैं दिल,
किसीको पानेकी अब कोई चाहत रहीं,
बस कुछ अपनोंको खोनेसे डरता हैं ये दिल...

I am scared with scary questions,
Why my Heart is Scared in Loneliness,
Now there is no desire of having someone,
Only afraid of Loosing Loved Once...

401 रोज़ अंदाज़ मोहब्बत ज़ख्म ख्याल अलग फितरत शायरी


401

Fitrat, Slyness

कितनी अलग हैं उनकी,
फितरतमें अंदाज़ मोहब्बत...
रोज़ एक ज़ख्म देकर कहते हैं,
अपना ख्याल रखना ll
How different is the,
Slyness in the Style of Love...
By giving one Scar daily,
Says that Take Care of Yourselves ll

18 July 2016

400 दुआएँ मिल रूपये शहर चौराहे महंगाई शायरी


400

Mahengai, Inflation

कैसे कह दूं, की महंगाई बहुत हैं...
मेरे शहरके चौराहेपर,
आज भी एक रूपयेमें,
कई दुआएँ मिलती हैं l

How do I Claim that Inflation is more...
On the Square of my Town,
Today also in One Rupee,
You get Lots of Blessings.

398 मोहब्बत दिल दर्द समझ बाकी कमी तलाश शायरी


398

Kami, Scarceness

तलाश कर मेरी कमी,
अपने दिलमें इक बार...
गर दर्द हो तो समझ लेना की,
मोहब्बत अभी बाकी हैं...

Find out my Scarceness,
In your Heart once...
If you realize the Pain,
Realize that Love is Remaining...

399 मोहब्बत दिल खरीद मुस्कुरा अजीब शायरी


399

Ajeeb, Miraculously

तुम मोहब्बतके सौदे,
बड़े अजीब करते हो......
बस मुस्कुराते हो और,
दिल खरीद लेते हो......!

Deals of love,
you are doing miraculously......
You just smile and,
you buy a heart......!

397 खुश मुस्कुरा अजीब सजा यार साथ छोड़ अकेले शायरी


397

Akele, Lonely

मुस्कुरानेकी भी यारों,
क्या अजीब सजा मिली हैं,
साथ छोड़ दिया सबने,
यह कहकर की तुम...
अकेले भी खुश रहते हो...!

What a Strange Punishment I Get,
because of Smiling,
Everybody left me,
And said...
Your Loneliness is Your Happiness...!

396 दिल दामन थाम भूली याद गुज़र अजनबी शायरी


396

Ajnabi, Stranger

जहाँ भूली हुई यादें,
दामन थामलें दिलका....
वहांसे अजनबी बनकर,
गुज़र जाना ही अच्छा हैं !!!

Where the forgotten Memories,
Conjoins the Heart....
By becomming Stranger from there,
Moving out is Better !!!

16 July 2016

395 दिल राज गली सर ताज हुकुमत शायरी


395

Hukumat, Rule

हुकुमत वो ही करता हैं,
जिसका दिलोंपर राज हो...!
वरना यूँ तो,
गलीके मुर्गोंके सरपें भी ताज होता हैं...!!!

Rules only He,
Who conquers the Hearts...!
Otherwise,
The Rooster also has a Crown on his Head...!!!

394 ख्वाहिश फुर्सत इंसान घर मंदिर शमशान स्वर्ग शायरी


394

Swarg, Heaven

फुर्सत नहीं इंसानको,
घरसे मंदिर तक आनेकी...
और,
ख्वाहिशे रखता हैं,
शमशानसे सीधा,
स्वर्ग तक जानेकी...!!!

Nobody has time to go to ,
Temple from Home...
And,
Aspirations are,
Going from Cemeteries,
to Heaven Directly...!!!

393 सर झुका रूठ शिकायते उम्मीदे शायरी


393

Ummide, Expectations

वो रूठ बोले,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यूँ हैं...
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया,
की हमे सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही हैं...!!!

She said Sadly,
Why your all complaints are about me...
I bowed and said,
My all expectations are with you only...!!!

392 जिंदगी रास्ते थम खत्म सफर मंजिल ख्वाहिश फुरसत दिल शायरी


392

Khwahishe, Desires

रास्ते कहाँ खत्म होते हैं,
जिंदगीके इस सफरमें...
मंजिल तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जायें।

Where the Ways are Finished,
In the Journey of Life...
Destination is that,
Where Desires are Subsided l

391 जिंदगी गुजर इंतिहां इंतजार शायरी


391

Intazar, Waitting

गुजर रहीं हैं जिंदगी बस,
कुछ इंतिहांमें...
कुछ इंतजारमें...

Life is just passing through,
Some in Tutorials...
Some in waitting...

15 July 2016

390 दिल नजर खफां शिकायत खामोश मिट दूरियाँ शायरी


390

Duriyan, Distance

अगर नजर हो खफां, 
तो शिकायत करना हमसे,
खामोश रहनेसे दिलोंकी, 
दूरियाँ मिट नहीं सकती !

Make me a complaint 
if Eyes are upset,
Being Silent doesn't wipe out 
Distance between Hearts !

389 दिल मोहब्बत नजदीकि फासलें चाहत शायरी


389

Chahat, Affection

सिर्फ नजदीकियोंसे,
मोहब्बत हुआ नहीं करती l
फासलें जो दिलोंमें हो,
तो चाहत हुआ नहीं करती ll

Only Closeness,
Doesn't help to fall in Love.
Affection doesn't arise,
When the Hearts are apart.

387 कुदरत नजर बदल अफसोस शायरी


387

Afsos, Regret

नजरें तो बदलेंगगी ही,
ये तो कुदरत हैं,
अफसोस तो हमें हैं...
तेरे बदलनेका...

Eyes are going to change,
It is Natural,
Regret I have...
Is the Change in You...

388 मोहब्बत जहां अकसर यादें शायरी


388

Yaden, Memories

चली आती हैं तेरी यादें,
मेरे जहांमें अकसर...
तुझे हो ना हो,
तेरी यादोंको जरुर मुझसे मोहब्बत हैं ll

Your memories do come,
Usually in my World...
Whether you be or not,
Your Memories are definitely in Love with me.

386 जिंदगी मोहब्बत डर कह इकरार इन्कार बदल शायरी


386

Badal, Change

डरता हूँ कहनेसे की,
मोहब्बत हैं तुमसे...
मेरी जिंदगी बदल देगा,
तेरा इकरार भी, इन्कार भी...

I am afraid of expressing,
My Love to you...
It will change my Life,
Your Agreement or your Rejection too...

14 July 2016

385 सवाल लोग ज़हर जी तकलीफ़ शायरी


385

Taqlif, Anxiety

सवाल ज़हरका नहीं था,
वो तो मैं पी गया...
तकलीफ़ लोगोंको ये थी की,
फिर भी मैं जी गया...

It was not the question of Poison,
That to I Drunk...
People had the Anxiety,
When I was Alive...

383 दिल किस्मत दोस्त शख्स जन्नत हक़दार पनाह शायरी


383

Panah, Sanctuary

किस्मतवालोंको ही मिलती हैं,
पनाह दोस्तोंके दिलमें,
यूँ ही हर शख्स,
जन्नतका हक़दार नहीं होता.....

Only Lucky Gets,
Sanctuary in the Heart of Friends,
Easily Anyone,
Is not entitled of Paradise.....

384 दर्द सहन फिदा अदा शायरी


384

Ada, Custom

दर्दकी भी
अपनी एक अदा हैं...!
वो भी सहने वालोंपर ही,
फिदा हैं...!!!

Suffering also,
Has its own Custom...!
If in Love with of those
Are bearing it...!!!

382 मुठ्ठी नमक जख्म छुपा हुनर शायरी


382

Hunar, The Skill

जख्म छुपाना भी,
एक हुनर हैं;
वरना, यहाँ तो,
हर मुठ्ठीमें "नमक" हैं...

Hiding a scar,
Is also a Skill;
Otherwise, here,
Every Clenched Fist holds "Salt"...

381 गरीब मौत हंगामा गुमसुम चुपचाप क़ातिल रिहाई खत्म स्याही कलम शायरी



381

Kalamkar, The Writer

बड़े गुमसुम हैं कलमकार,
लगता हैं खत्म स्याही हो गई,
सब देखते रहें गरीबोंकी मौतका हंगामा..
और चुपचाप क़ातिलकी रिहाई हो गई...

Writers are real Mythical,
Seems like Ink is Finished,
all kept watching Commotion of death of poor...
And Executioner released silently...

13 July 2016

380 जिंदगी सौ साल चंद लम्हा कमाल शायरी


380

Kamal, Fascinating

नहीं मांगता खुदा की,
जिंदगी सौ सालकी दे
दे भले चंद लम्होंकी,
लेकिन कमालकी दे...!!!
 
I don't insist God to,
Grant me Life of Hundred Years...
Offer me Life of Few Moments,
But Give me Fascinating...!!!


379 जुल्म हुनर आजमा जुल्म सहा कहला जालिम शायरी


379

Jaalim, Oppresor

जुल्मके सारे हुनर,
हमपर यूँ आजमाये गये...
जुल्म भी सहा हमने और,
जालिम भी कहलाये गये !!

All the tactics of Cruelty,
Tried on me in the way...
That I Suffered the Cruelty,
And called as Oppressor !!