9 August 2016

495 ज़िन्दगी इश्क ज़ख्म ज़रूरी बेमिसाल शायरी


495

Bemisal, Incomparable

ज़रूरी तो नहीं के ,
शायरी वो ही करे जो इश्कमें हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म...
बेमिसाल दिया करती हैं !!!

Not necessary that,
Writting Poetry should be in Love,
Life also Hurts ...
in Incomparable way !!!

493 प्यार बेशुमार शायरी


493

Tanhai, Loneliness

अब नहीं बर्दाश्त,
कोई खलल मुझे,
अब तन्हाईकी,
आदतसी हो गई हैं !!!

Now no Disturbance,
Is affordable to me,
I am habitual,
To Loneliness Now !!!

494 प्यार बेशुमार शायरी


494

Beshumar, Ample

एक तरफा ही सहीं...
प्यार तो प्यार हैं...
उसे हो ना हो
लेकिन मुझे बेशुमार हैं...!”

" May be One way...
Love is Love...
Though she may not have...
I have Ample for her...!"

492 दूर कलम लब लफ़्ज़ साथ क़हर शायरी


492

Kaher, Havoc

वो साथ थे तो,
एक लफ़्ज़ ना निकला लबोंसे,
दूर क्या हुए...
कलमने क़हर मचा दिया...

When She was along with me,
No word was uttered,
Went apart so...
Pen created Havoc...


491 मजबूत पत्थर चोट शायरी


491

Chot, Injury

जो भी आता हैं,
एक नई चोट देकर जाता हैं,
माना मैं मजबूत हूँ,
लेकिन पत्थर तो नहीं...!

Whoever comes,
Gives an Injury,
Though I am Strong...
Still not a Stone...!

8 August 2016

490 मजबूत पत्थर चोट शायरी


490

Samay, Time

समय बहाकर ले जाता हैं,
नाम और निशान...!
कोई 'हम' में रहता हैं,
और कोई, 'अहम' में...!!

Time Blows away,
Name and Sign...!
Some lives in Pride,
And other in Ego...!!

488 कहानि जवाब खामोशी बेहतर किस्सा शायरी


488

Kissa, Story

चलती हुई "कहानियों" के,
जवाब तो बहुत हैं मेरे पास...
लेकिन जवाब हुए "किस्सों" की,
खामोशी ही बेहतर हैं......

Plenty of Answers are with me
Of the Current Affairs...
But The Silence of
Finished stories is Better.......

489 आईना चेहरा नीयत शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


489

Neeyat, Intention

आईना कुछ ऐसा बना दे, खुदा,
जो चेहरा नहीं नीयत दिखा दे...

Make such a Mirror Oh God,
Which will show Intention,
Not a Face...

487 दिल धडकन याँद ढूंढो मन मिलन तमन्ना शायरी


487

Tamanna, Wish

याँदोंमें ढूंढो हमें,
मनमें हम बस जायेंगे...
तमन्ना हो अगर मिलनेकी...
तो हाथ रखो दिलपर,
हम धडकनोमें ही मिल जायेंगे...

Do not Remember me in Memories,
I will be on your Mind...
If you wish to see me...
Put the Hand in Heart,
I will meet you in Heartbeats...

486 दिल तोड़ सीख प्यार माँ शायरी


486

Ma, Mother

दिल तोड़ना आजतक,
नहीं पाया मुझे,
प्यार करना माँसे,
जो सीखा है मैने......

Till Date Breaking Heart,
is not my culture,
My Mother has taught,
me to make Love......

7 August 2016

485 दिल ठान कमबख्त पल्लू अल्फाज बगावत शायरी


485

Bagawat, Upraise 

ठान लिया था मेरे दिलने,
के अब शायरी नहीं करेंगे...
कमबख्त उनका पल्लू क्या गिरा,
अल्फाज बगावत कर बैठे...

My Heart had Determined,
Not to make any Poem...
Damned her Stole Dropped down,
and Words Upraised... 

484 जिंदगी बुरे दिन रूबरू हौसला शायरी


484

Housala, Courage

जिंदगीमें कभी,
किसी बुरे दिनसे,
रूबरू हो जाओ तो,
इतना हौसला जरूर रखना की,
दिन बुरा था,
जिंदगी नहीं ll

Whenever in Life,
You come across a Bad Day,
Face to Face,
Be Courageous for,
The Day was Bad,
Not the Life.

483 मोहब्बत ज़िंदगी परेशानि बहुत तंग शायरी


483

Tang, Distress

हैं परेशानियाँ यूँ तो,
बहुतसी ज़िंदगीमें...
तेरी मोहब्बतसा मगर,
कोई तंग नहीं करता...

Though I have many Difficulties
In my Life...
Though Like your Love,
Nothing makes me Distressed...

482 तारीफ़ मौत अफ़वाह शायरी


482

Afwah, Rumour

मिल जाएँगे 'हमारी' भी,
तारीफ़" करने वाले ;
कोई हमारी 'मौत' की,
अफ़वाह" तो फैलाओ यारों...

You will also Find,
People Praising me;
Just spread a Rumour,
Of my Death, friends...

481 खिलौना तोड़ जोड़ किस्मत पसंदीदा शायरी


481

Pasandita, Favourite

मैं उस किस्मतका,
सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ l
वो रोज़ जोड़ती हैं मुझे...
फिर से तोड़ने के लिए !

I am the Favourite Toy,
of that Fate.
That daily Combines me...
to Break me again !

480 ज़ख्म खून समझ घाव शायरी


480

Ghav, Wound

जिस घावसे खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो ज़ख्म...
किसी अपनेने ही दिया हैं...

If a wound is without Blood,
Understand the scar...
is given by our Own...

479 दिन डर भुला इल्ज़ाम शायरी


479

Eljaam, Blame

जाता हूँ तेरे डरसे,
मुझको तुम भुला देना...
हो सके तो ऐसा भी करना,
बहुत दिनों तक इल्ज़ाम ना देना...

Going because of your Anxiety,
Do Forget me...
If possible be in Favour,
Do not Blame me for long Time...

478 तकदीर तस्वीर मुस्कुरा खुशियाँ शायरी


478

Khushiyan, Happiness

खुशियाँ तकदीरमें होनी चाहिये,
तस्वीरमें तो हर कोई मुस्कुराता हैं...

Happiness should be in Fate,
Everybody smiles in the Picture...

477 दिल मामले सिक्के संभल उछाल फैसले शायरी


477

Faisala, Decision

हर फैसले होते नहीं,
सिक्के उछालकर
यह दिलके मामले हैं...
जरा संभलकर…!

Not every Decision is made,
By Tossing Coins...
These are the Matters of Heart...
Be careful...!

6 August 2016

476 मोहब्बत लौट रात जाग नींद शायरी


476

Nind, Sleep

अगर नींद जाये तो,
सो भी लिया करो...
रातोंको जागनेसे,
मोहब्बत लौटा नहीं करती।

If Feeling Sleepy
Go to Sleep,
Keeping awake throughout the Night
Love doesn't Returns.

5 August 2016

475 चहेरे मुश्कुराहट खुशी पीछे छुपे हजार गम मुकद्दर सिला खुशनसीब शायरी


475

Khushnasib, Lucky

अपने मुकद्दरका ये सिला भी क्या कम हैं...
एक खुशीके पीछे छुपे हजारो गम हैं...
चहेरेपें लिये फिरते हैं मुश्कुराहट फिर भी
और लोग कहते हैं, कितने खुशनसीब हम हैं…

The Series of my Luck is so Endlessly...
Thousands of Pains are hidden behind Happiness...
Still I roam wearing Mask of Smiling on the Face...
And people say, How Lucky I am...

474 मोहब्बत हाल देख शख्स जिंदा शर्मिदा शायरी


474

Sharminda, Guilty

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी,
शर्मिदा हैं.....
कि ये शख्स सबकुछ हार गया मगर,
फिर भी जिंदा हैं...!

By watching my Situation,
Love is also Guilty.....
This person Lost everything,
Though Alive...!

473 अनदेखे धागे बंध साथ आजाद शायरी


473

Aazad, Sovereign

अनदेखे धागेमें बं गया कोई...
कि वो साथ भी नहीं और
हम आजाद भी नहीं।

Someone is Tied up with Invisible Thread...
That She is neither with me,
Nor I am Sovereign.

472 नींद नीलाम भुला आसान बाजार इश्क़ शायरी


472

Bazar - e - Ishk, Affairs of Love

नींद भी नीलाम हो जाती हैं,
बाजारइश्क़में...
इतना आसान नहीं होता,
किसीको भुलाकर सो जाना...

The Sleep to be on Auction,
In the Affairs of Love...
Its not so Easy,
To go to sleep, forgetting one...


471 प्यार दीवानगी सज़ा इंतज़ार दर्द लोग आँसू निशानी शायरी


471

Nishani, Manifestation

इस बहते दर्दको मत रोको,
ये तो सज़ा हैं किसीके इंतज़ारकी;
लोग इन्हे आँसू कहें या दीवानगी,
पर ये तो निशानी हैं किसीके प्यारकी

Do not stop this Living Pain,
This the Punishment of Anticipation for One;
May people call it Tears or Obsession,
Though the Manifestation of  In Love...

4 August 2016

470 याँद बंद लौट आखिर थक हार बाज़ार ताले शायरी


470

Tale, Locks

आखिर थक हारके,
लौट आये हम बाज़ारसे...
याँदोंको बंद करनेके ताले,
कहीं मिले नहीं......

Finally I returned back,
From Market, Tired and Lost...
Lock was not available,
To close the Memories......

469 मोहब्बत नजर चुरा दिल दोस्ती बाद मिलने सीने फर्क शायरी


469

Fark, Difference

क्या फर्क हैं ?
दोस्ती और मोहब्बतमें !
रहते तो दोनो दिलमें ही हैं !
लेकिन... फर्क बस इतना हैं...
बरसो बाद... मिलनेपर....
मोहब्बत नजर चुरा लेती हैं...
और दोस्त सीनेसे लगा लेते हैं...

What is the Difference?
... Between Friendship and Love !
... Resides both in the same Heart !
Though,.... The Difference is that...
When meeting.... after Years....
Love steals the sight...
And Friend Embraces with Heart...

468 यकीं अंधेरें दोस्त साया शायरी


468

Saya, Shadow

अपने सायेंसे भी ज्यादा यकीं,
मुझे तुझपर हैं मेरे दोस्त...
क्युँकी अंधेरेंमें तू मिल जायेगा,
साया नहीं...

I believe in you my Friend,
More than my Shadow...
Because you will be Available,
In Darkness, Not Shadow....

467 मोहब्बत नाजुक कमबख्त चाह तोड़ पत्थरदिल शायरी


467

Patthar Dil, Stone-Heart

ना कहो पत्थरदिल मुझे,
मेरे चाहनेवालों...
नाजुक थी मेरी मोहब्बत,
कमबख्त उसे भी तोड़कर गयी...!

Don't call me Stone-Heart,
Oh my Fans...
My Love was Fragile,
Damned, Broke me away...!


466 आँख आँसु बेवफा शायरी


466

Bewafa, Dishonest

होता तो हैं...
अपनी आँखका आँसु भी बेवफा...
निकलता भी हैं तो,
किसी औरके लिए !

Becomes Dishonest...
Tears of our Eyes even...
Flows out though,
For Somebody Else !

3 August 2016

465 दिल फिक्र ईमानदारी शायरी


465

Imandari, Honesty

देख ली तेरी ईमानदारी दिल,
तू मेरा और फिक्र किसी औरकी…?

Learned your Honesty Oh my Heart,
You are mine and Possesses worries of
Someone  else's ...?

464 खुशबू सजा फूल आदत बेबस शायरी


464

Bebas, Unassisted

हम तो फूलोंकी तरह,
अपनी आदतसे बेबस हैं...
तोडनेवालेको भी,
खुशबूकी सजा देते हैं...!!!

I am Like Flowers,
With the Habit of Unassisted...
I Punish those with the Fragrance,
Who notches me...!!!

463 जिन्दगी भरोसा बताया कहना नजदीकीयाँ शायरी


463

Najdikiyan, In Touch

रखा करो नजदीकीयाँ,
जिन्दगीका कुछ भरोसा नहीं...
फिर कहना चले भी गये,
और बताया भी नहीं...

Keep in Touch,
Life is Unpredictable ...
You should not say that i Left,
And not even Bothered to Tell...

461 ज़िंदगी मंज़िल डर रास्ते टूट भूल परेशानि ज़रूरत शायरी


461
Jarurat, Need

मंज़िलोसे अपनी डर ना जाना,
रास्तेकी परेशानियोंसे टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगीमें किसी अपनेकी,
हम आपके अपने हैं ये भूल ना जाना...

Do not get afraid of your Destinations,
Do not break with the problems in the Path,
Whenever you are in Need of our Owns,
Do not forget that We are Yours...

462 ज़िन्दगी साँस बदल यकीन शायरी


462

Yakin, Belief

तुम्हारे बदल जानेपर,
मुझे आज भी यकीन नहीं आता,
ज़िन्दगी साँस लेनेको मना कर दे,
यह कौन मानेगा......

I could not Believe today even,
That You are Changed,
Its As Good As not Believing,
If Life refuses to Breath......

2 August 2016

460 बात शख्स अफसाने सामने देख लोग बुरा दुनियाँ शायरी


460

Duniya, World

क्या बात करे इस दुनियाँकी...
हर शख्सके अपने अफसाने हैं,
जो सामने हैं उसे लोग बुरा कहते हैं...
जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते हैं...!

What to talk about this World...
Everybody has its own Story,
People abuse those are in front of them...
And Say God who is never Seen Before...! 

459 मंजिल इरादा हारें खुद वादा शायरी


459

Wada, Promise

अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहां हैं,
अभी तो हमने चलनेका इरादा किया हैं...
ना हारे हैं ना हारेंगे कभी,
ये किसी औरसे नहीं खुदसे वादा किया हैं...!

Do not enquire about my Destination,
Just now I have decided to Start...
I have not Lost and will Never,
I have Promised to Myself, Not to any other else...!