26 December 2016

889 प्यार बेपनाह ख्वाहिश महसूस शायरी


889

महसूस, Feel

मैने कभी नहीं कहां,
की तू भी मुझे बेपनाह प्यार कर...,
बस इतनीसी ख्वाहिश हैं मेरी,
की "तू मुझे महसूस कर ll"

I never said,
That you also love me unconditionally...,
This is my only desire,
That "You feel me"

888 दिल मोहब्बत बेजुबा धडकन वजूद दु:ख करीब बारिश साथ शायरी


888

वजूद, Existence

मेरी मोहब्बत बेजुबा होती रहीं,
दिलकी धडकनें अपना वजूद खोती रहीं l
कोई नहीं आया मेरे दु:खमें करीब,
एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रहीं ll

My love remained speechless,
Heartbeats kept losing their existence.
No one came close to me in my sorrows,
There was a rain that kept crying with me.

887 याद किम्मत सहारे मतलब शायरी


887

किम्मत, Value

यादोंकी किम्मत वो क्या जाने,
जो ख़ुद यादोंको मिटा दिए करते हैं ;
यादोंका मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादोंके सहारे जिया करते हैं . . . !

How she knows the value of memories?
Who themselves erase memories;
Ask those who mean memories,
Who live with the help of memories...!

886 वक्त बदल नाम बात शायरी


886

नाम, Name

वो वक्त कुछ और था जब सबसे,
तेरी ही बातें होती थी...
आज तेरा कोई नाम भी ले,
तो हम बात बदल देते हैं......

That time was different when with everyone,
I used to talk only about you...
If someone take your name today,
So change the topic...

885 दिल प्यार समझ बेक़रार नादान पागल अमानत इंतज़ार शायरी


885

अमानत, Property

कितना समझाया दिलको,
कि तू प्यार ना कर;
किसीके लिए खुदको,
बेक़रार ना कर;
वो तेरे लिए नहीं हैं नादान;
पागल,
किसी औरकी अमानतका इंतज़ार ना कर...

How much did I explain to you, my heart?
That you don't fall in love;
For someone else,
Don't be restless;
She is not for you silly person;
O crazy one,
Don't wait for someone else's property...

884 दूर टूट चूभ शायरी


884

चूभ, Pierced

हो सके तो,
दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ,
चूभ जाऊँगा...

If possible,
Stay away from me,
I am broken,
You will get pierced...

883 दर्द नाम बेबसी राज़ शायरी


883

राज़, Secret

किसीने जब मेरी शायरीमें,
दर्दका राज़ पुछा...
तो मेरी बेबसी तो देख़,
मैं तेरा नाम भी नहीं ले सका ll

When someone in my poetry,
Asked the secret of my pain...
So look at my helplessness,
I couldn't even utter your name.

882 देख अक्सर एहसास गम ख़ास पल बात शायरी


882

एहसास, realize

देखकर उसको अक्सर,
हमें एहसास होता हैं,
कभी कभी गम देनेवालाभी,
बहुत ख़ास होता हैं,
ये और बात हैं,
वो हर पल नहीं होता हमारे पास,
मगर उसका दिया हुआ गम,
अक्सर हमारे पास होता हैं…!

Seeing him often,
I realize,
Sometimes even saddening,
is very special,
This is another matter,
We don't have that every moment.
But the sorrow given by her,
Often be with me…!

881 दाग बेदाग इल्ज़ाम वक्त सरहद दोस्त दुश्मन शायरी


881

दाग, Stain

दाग लगाकर जो खुद बेदाग हो गए...
इल्ज़ाम लगा अब वो थानेदार हो गए...
वक्तकी सरहद पर खड़े हैं...
दोस्त थे जो, अब वो दुश्मन हो गए...!

Those who themselves became spotless by applying stains...
Accused now he has become a police officers...
Standing on the border of time...
Those who were friends have now become enemies...!

25 December 2016

880 समझ पता सपने नींद शायरी


880

सपने, Dreams

मैं समझा,
यहाँ सब अपने थे,
जब नींदसे जागा तो पता चला...
सारे सपने थे...

I thought,
Everyone here was mine,
When I woke up from sleep I came to know...
All were dreams...

879 आलसी माँग शायरी


879
आलसी, Lazy

मुझसा ही आलसी,
मेरा खुदा हैं,
ना मैं कुछ माँगता हूँ और
ना वो कुछ देता हैं !

Lazy like me,
He is my God,
I don't ask for anything and
Neither does he give anything!

878 मोहब्बत पता बातें शायरी


878

मोहब्बत, Love

हमें क्या पता था,
मोहब्बत हो जाएगी,
हमें तो बस तेरी बातें,
अच्छी लगती थी…!!!

Did I knew,
Love will happen,
All I liked,
Your words...!!!

877 वक़्त आजमा रोके पुकार शायरी


877

आजमा, Attempt

अभी जरा वक़्त हैं,
उनको हमें आजमाने दो।
रो रोके पुकारेंगे हमे ;
जरा वक़्त तो आने दो।

There is still some time,
Let her make an attempt on me.
Will cry and call me;
Just let time come.

876 दिल ओठ जमाने तकल्लूफ आँख पुकार शायरी


876

ताल्लुक, Relationship

तुम हमें कभी दिल,
कभी आँखोंसे पुकारो ;
ये ओठोंका ताल्लुक,
तो जमानेके लिए हैं...

Call me by Heart,
Or by Eyes;
Relationship of Lips,
Is for the society...

23 December 2016

875 मुलाकात जुल्फें संभाल बेबस शायरी


875

जुल्फें, Tendril

पहली मुलाकात थी,
हम दोनों ही थे बेबस;
वो जुल्फें संभाल पाए...
और हम खुदको।

It was our first meeting,
Both of us were helpless;
You Couldn't handle Tendril...
And me myself.

874 पीना पल मोहब्बत शराबी शायरी


874

शराबी, Alcoholic

पीना तो मुझे, 
आता भी नहीं था ;
वो तो तेरी दो पलकी मोहब्बतने,
मुझे शराबी बना दिया...

I didn't even know,
How to drink,
That are your love of two moments,
Made me an alcoholic...

873 वफा सिलसिला मोहब्बत दर्द शायरी


873

सिलसिला, Seriality

हमने कब माँगा हैं तुमसे,
वफाओंका सिलसिला;
बस दर्द देते रहा करो,
मोहब्बत बढ़ती जायेगी !

When have I asked you,
Seriality of loyalties;
Just keep me hurting,
Love will keep increasing!

872 दुनियाँ महफ़िल थक आवाज़ अक्सर अकेले शायरी


872

आवाज़, Bawl

कभी थक जाओ तुम,
दुनियाँकी महफ़िलोंसे,
हमें आवाज़ दे देना,
हम अक्सर अकेले होते हैं . . . ।

Sometimes you get tired,
From the gatherings of the world,
Give a bawl,
I am often alone. . . 

871 खूबसुरत आँख देख उलझन शायरी


871

उलझन, Implications

हम इतने खूबसुरत तो नहीं हैं,
मगर हाँ...
जिसे आँख भरके देख ले,
उसे उलझनमें डाल देते हैं !!!

We are not that beautiful,
But yes...
Whom I take a look filling up eyes,
Puts him in implications !!!

22 December 2016

870 याद रिश्ता मुद्दत दामन शायरी


870

दामन, Hems

यह यादोंका ही रिश्ता हैं,
जो छूटता नहीं;
वरना मुद्दत हुई कि वो,
दामन छुडा चले गए।

This is a relationship of memories only,
Which does not go away;
Otherwise it's time that he,
Left the hems free.

869 प्यार लफ्ज सहारे महसूस एहसास गवाही शायरी


869

गवाही, Testimony

कितना प्यार हैं तुमसे
वो लफ्जोंके सहारे कैसे बताऊ ?
महसूस कर मेरे एहसासको,
गवाही कहाँसे लाऊ...?

How much I love you
How can I tell that with the help of words ?
Feel my feelings,
Where should I get the testimony from ?

868 खुशनसीब बिखरे ताश पत्ते शायरी


868

बिखरे, Scattered

खुशनसीब हैं बिखरे हुए यह,
ताशके पत्ते;
बिखरनेके बाद ,
उठानेवाला तो कोई हैं इनको।

The lucky to be scattered,
Are the playing cards;
After disintegrating,
There is someone to lift them up

867 दिल मोहब्बत इश्क धड़कन शख्स दिवाना जन्नत सैर मरीज शायरी


867

मरीज, Patient

हर शख्सको दिवाना बना देता हैं इश्क,
जन्नतकी सैर करा देता हैं इश्क,
दिलके मरीज हो तो करलो मोहब्बत,
हर दिलको धड़कना सिखा देता हैं इश्क…

Love makes every person crazy,
Love takes you to heaven,
If you are patient at heart then love,
Love teaches every heart to beat…

866 इश्क फूल बिखर खामोशी महके बहार शायरी


866

बहार, Springs

इश्क़में हमने वहीं किया,
जो फूल करते हैं बहारोंमें;
खामोशीसे खिले... महके,
और फिर बिखर गए।

I did the same thing in Love,
The flowers that bloom in springs;
Bloomed silently...Smelled,
And then Scattered.

865 खुदखुशी पास लिखने लफ्ज़ शायरी


865

खुदखुशी, Suicide

आज कुछ नहीं,
मेरे पास लिखनेके लिए...
शायद मेरे हर लफ्ज़ने,
खुदखुशी कर ली हैं...

I have nothing today,
To write something...
Maybe every word of mine,
Have committed suicide...

864 घर नाम साथ ओहदे तलाश शायरी


864

इंसान, Human Being

घरोंपें नाम थे,
नामोंके साथ ओहदे थे ,
बहुत तलाश किया,
कोई इंसान न मिला...

There were names on nameplates,
Had positions with some others,
I searched a lot,
No human being found...

863 मोहब्बत जिन्दगी हार सौदा शायरी


863

सौदा, Deal

हो सके तो,
अब कोई सौदा ना करना...
मैं पिछली मोहब्बतमें,
जिन्दगी हार आया हूँ...ll

If possible,
Don't make any deal now...
In my past love,
I have lost my life...ll

862 आँख काजल पहरेदारी खामी दबे पाँव सपने शायरी


862

खामी, Flaws

काजलकी पहरेदारीमें,
कुछ तो खामी हैं......
दबे पाँव तेरे सपने,
आ जाते हैं आँखोंमें......!

Under the guard of Kajal,
There are some flaws...
Quietly your dreams are ,
Slips into my eyes...!

21 December 2016

861 साँसे जिंदगी पास शायरी


861

साँसे, Breath

तेरे बिन तो सिर्फ,
साँसे चलती हैं…l
जिंदगी तो वो होती हैं…
जब तू पास होती हैं…ll

Without you,
Only Breathing continues…l
Life is the Life…
When you are close to me...ll

860 दुआ कबूल वक्त शायरी


860

कबूल, Accept

दुआएं रद्द नहीं होती ,
बस
बहेतरीन वक्तपें,
कबूल होती हैं. . . !

Prayers are not cancelled,
Though
At Right times,
Are accepted. . . !

859 जगह याद चिराग रौशन हथेली शायरी


859

चिराग, Lamp

"किस जगह रख दूँ मैं......
तेरी यादोंके चिरागको,
की उससे रौशन भी रहूँ......
और हथेली भी जले"......

"Where should I put it...
The lamp of your memories,
That I may remain illuminated by it...
And don't even burn palms...

858 मोहब्बत नेकी दरियाँ शायरी


858

नेकी, Goodness

ये मोहब्बतभी,
तो एक नेकी हैं,
आओ मिलकर, 
दरियाँमें डाल देते हैं !!!

This love is at ,
Too goodness in nature,
Let's come together, 
Through it in the River!!!

857 याद मौत समझ धड़कन शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


857

धड़कन, Heartbeats

अगर रुक जाए मेरी धड़कन,
तो मौत समझना...
कई बार ऐसा हुआ हैं,
तुझे याद करते करते

If my heartbeats stops,
So don't think of it as death...
This has happened many times,
While remembering you...

856 दिल प्यार लम्हें सुहाने आज कल उम्र मुलाकात साथ बात शायरी


856

मुलाकात, Meeting

लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो ,
कल जैसी आज बात हो ना हो ,
आपका प्यार हमेशा इस दिलमें रहेगा ,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो......

Whether these pleasant moments happen together or not,
Today The same thing may not be as yesterday.
Your love will always be in this heart,
Whether we meet for the rest of our lives or not...

19 December 2016

855 दिल ज़िंदगी हिसाब संभल उदास खुशियाँ अज़ाब शायरी


855

अज़ाबpunishments

टूटे दिलको संभलनेकी,
आस क्या रखिये...
कितना खोया ज़िंदगीमें,
हिसाब क्या रखिये...
अगर बांटनी हैं,
तो खुशियाँ बांटो दोस्तोंसे...
अपने अज़ाब अपने हैं,
सबको उदास क्या रखिये...!

To heal a broken heart,
What to expect...
How much has been lost in life,
What should I keep track of...
If you want to share,
So share happiness with your friends...
Your punishments are your own,
Why keep everyone sad...!

854 उलझी शाम घर समंदर तूफ़ान ज़िद्द साहिल शायरी


854

साहिल, Shore

उलझी शामको पानेकी ज़िद्द न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनानेकी ज़िद्द न करो;
इस समंदरमें तूफ़ान बहुत आते हैं;
इसके साहिलपर घर बनानेकी ज़िद्द न करो।

Don't insist on getting a complicated evening;
Don't insist on adopting something that is not yours;
There are many storms in this sea;
Don't insist on building a house on its shore.

853 खूबसूरत शब्द तारीफ शायरी


853

तारीफ, Appreciation

खूबसूरतीकी तारीफ...
शब्दोंसे नहीं होती,
असल तारीफ वो हैं...
जिसके लिए शब्द हो...!!!

Appreciation of beauty...
It is not done by words,
The real compliment is...
For which there are no words...!!!

852 मुस्कुरा आँसू याद चाह लौट खूबसूरत शब्द लिख तारीफ शायरी


852

लौट नाcome back

ना मुस्कुरानेको जी चाहता हैं,
ना आँसू बहानेको जी चाहता हैं,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी यादमें,
बस तेरे पास लौट आनेको जी चाहता हैं ll

I don't feel like smiling,
I don't feel like shedding tears,
If I write, what should I write in your memory?
I just want to come back to you.

851 दिल प्यार टुटा महफ़िल रौनक शायरी


851

रौनक, Glow

महफ़िल भले ही,
प्यार करनेवालोंकी हो...
उसमें रौनक तो,
दिल टुटा हुआ शायर ही लाता हैं…

Even if it's a gathering of,
Those who are Lovers...
There is a glow in it,
Only a broken hearted poet brings...

15 December 2016

850 मुश्किल जज़्बात दर्द महसूस शायरी


850

महसूस, Emotions

बड़ा मुश्किल हैं...
जज़्बातोंको पन्नोंपर उतारना
हर दर्द महसूस करना पड़ता हैं...
लिखनेसे पहले

It is very difficult...
Putting emotions on pages…
You have to feel every pain...
Before writting…

849 दिल ज़िंदगी याद मुस्कान चहेरे साथ आसमान करीब शायरी


849

आसमान, Sky

हम आपके दिलमें,
एक याद बनकर रहेंगे,
तेरे चहेरेपें एक,
मुस्कान बनकर रहेंगे,
हमे आपके करीब हैं,
समजना ज़िंदगीमें,
हम आपके साथ,
आसमान बनकर रहेंगे ll

I am in your heart,
Will remain as a memory,
One in your face,
Will remain as a smile,
I am close to you,
understand in life,
I am with you,
Will remain like the sky.

848 आशियाँ दीदार सूरत साया शायरी


848

दीदार, Glance

निकलते हैं तेरे आशियाँके आगेसे,
सोचते हैं की तेरा दीदार हो जायेगा l
खिड़कीसे तेरी सूरत न सही...
तेरा साया तो नजर आएगा ll

I roam in front of your house,
In the hope of your glance.
If not the your visible face through the window...
At least your shadow will be visible.

847 दिल खातिर साथ पास दिन सुनहरे अरमान शायरी


847

अरमान, Desires

तू साथ मेरे हैं, तू पास मेरे हैं,
जानता हूँ मैं ये दिन सुनहरे हैं l
इस दिलकी खातिर तू पास हैं मेरे,
जाने क्या क्या इस दिलमेंअरमान तेरे हैं ll

You are with me, you are near me,
I know these are golden days.
For the sake of this heart, you are near me,
Don't know what is in this heart, desires for yours.

846 ज़िंदगी गुज़र वजूद आईना सामने नज़र वक़्त शायरी


846

वजूद, Existence

मेरे वजूदमें काश तू उतार जाए,
मैं देखूँ आईना और तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यूँ ही देखते हुए गुज़र जाए

I wish you would come into my existence,
I look in the mirror and you are visible,
You are in front and time stops,
May this life pass just looking at you...