8 June 2017

1381 शब्द सुन वाह मौन सुन शायरी


1381

Maun, Silence


शब्द मेरे सुनकर,
'वाह वाह' सब करते हैं...
मौन मेरा सुन सके,
काश ऐसा कोई मिले।

After hearing my words,
Everyone does 'Wow wow'...
Those who is able to listen my silence,
I wish I could find someone like that.

1382 इश्क़ बेजुबां ढूंढता ख़ामोशी इंतज़ार लिख भेज ख़त शायरी


1382

ख़त, Letter

किस ख़तमें लिखकर भेजूं,
अपने इंतज़ारको तुम्हें;
बेजुबां हैं इश्क़ मेरा और,
ढूंढता हैं ख़ामोशीसे तुझे।

In which letter should I write and send,
Your waitting to you;
My love is voiceless and,
searches for you silently.

7 June 2017

1380 पतझड़ हिस्सा जिंदगी मौसम फर्क कुदरत पत्ते सूख रिश्ते हकीकत शायरी


1380

हकीकत,  Reality

पतझड़ भी हिस्सा हैं,
जिंदगीके मौसमका...
फर्क सिर्फ इतना हैं,
कुदरतमें पत्ते सूखते हैं और,
हकीकतमें रिश्ते।

Autumn is also a part,
Season of life...
The only difference is,
In nature the leaves dry and,
Relationships in reality.

1379 चैन मशवरा मजा जिन्दगी मुश्किलें शायरी


1379

मशवरा, Advise

चैनसे रहनेका हमको,
मशवरा मत दीजिये l
अब मजा देने लगी हैं,
जिन्दगीकी मुश्किलें...!

Let me live peacefully,
Don't advise.
Life's difficulties have started,
giving me pleasure now...!

1378 सुन खामोश सिसकियाँ आवाज़ रोना शायरी


1378

खामोश सिसकियाँ, Silent Sobs

तू सुन पाता,
खामोश सिसकियाँ मेरी...
आवाज़ करके रोना तो मुझे,
आज भी नहीं आता...।

If you could have heard,
My silent sobs...
Even today I don't know,
How to cry loudly...

1377 वक़्त बदल बातें आँख नमी कमी मोहब्बत शायरी


1877

बदल, Change

बदल गया वक़्त,
बदल गयी बातें,
बदल गयी मोहब्बत. . . ;
कुछ नहीं बदला तो वो हैं,
इन आँखोंकी नमी और
तेरी कमी।

Time has changed,
Things have changed,
Love has changed. . . ;
What hasn't changed is the moisture in these eyes
and your absence.

1376 प्यार दुनियाँ चल रूक कमी पता दूर शायरी


1376

कमी, Shortcomming

चलती नहीं दुनियाँ, किसीके आनेसे,
रूकती नहीं दुनियाँ, किसीके जानेसे...
प्यार तो सबको मिल जाता हैं,
कमीका पता तो चलता हैं,
किसीके दूर जानेसे...

The world doesn't move on with someone's arrival,
The world doesn't stop with someone's departure...
Everyone gets love,
The shortcomings are known,
When someone goes away...

6 June 2017

1375 शिकायतें घर नाम शायरी


1375

शिकायतें, Complaints

बहुत शिकायतें आती हैं,
तुम्हारे घरसे...
यूँ सोते हुए,
मेरा नाम ना लिया करो......!

I get a lot of complaints,
From your house...
while sleeping,
Don't take my name......!

1374 दिल उजड़ कब्र ज़िंदा शायरी


1374

उजड़, Destroy

फिर नहीं बसते वो दिल,
जो एक बार उजड़ जाते हैं...
कब्रें जितनी भी सजालो पर...
कोई ज़िंदा नहीं होता...

Never settle down again those hearts,
Which are destroyed once...
No matter how beautifully you decorate grave...
No one comes back alive...

1373 बात उम्र इंतज़ार शाम वादे शायरी


1373
इंतज़ार, Waitting
उनकी बातोंपर यक़ीं,
हम उम्रभर करते रहें,
इंतज़ार-ए-शामके वादे,
उम्र भर होते रहें...

I kept believing in her words,
Throughout the life,
I kept waitting for the evening's promises,
I keep fulfilling that all our life...

1372 रास्ते आजकल मुस्कुरा नशा शायरी


1372

नशा, Intoxication

आज वो मिली थी रास्तेपर,
पूछ रही थी कहाँ रहते हो आजकल...
हमने भी मुस्कुराके कह दिया,
"नशे" में...!

Today I met her on the road,
She was asking where do you stay these days...
I smiled and replied,
"Intoxicated"...!

1371 दिल प्यार इंतजार बेकरार काश समझ चुप शायरी


1371

इंतजार, Waitting

तेरा इंतजार होता हैं,
रोज ये दिल बेकरार होता हैं,
काश तुम समझ सकते की…
चुप रहनेवालोंको भी,
किसीसे प्यार होता हैं !

I am waiting for you,
Every day this heart becomes restless,
I wish you could understand that…
even those who remain silent,
Love someone!

5 June 2017

1370 लोग कमी एहसास शायरी


1370

एहसास, Feelings

कुछ लोगोंमें सब कुछ होता हैं,
बस एक कमी होती हैं.....
"एहसासकी" !

Some people have everything,
There is just one drawback...
"Feelings" !

1369 हाथ रिज़्क़ लोग शायरी


1369

रिज़्क़, Provision

अच्छा हुआ के रिज़्क़ हैं,
हाथोमें ख़ुदाके,
वरना यहाँ कुछ लोग,
ख़ुदा हो गए होते...

It's good that there is a Provision,
In God's hands,
Otherwise some people here,
Would have been God...

1368 पता सामने बिना साथ चुप धोखा शायरी


1368

धोखा, Deception

कभी कभी पता होता हैं की...
सामनेवाला हमको धोखा दे रहा हैं,
फिरभी हम चुप रहते हैं...
क्योंकी हम जानते हैं की,
हम उसके धोखेके साथ जी सकते हैं,
पर उसके बिना नहीं......

Sometimes you know that...
The other person is cheating on you,
Still we remain silent...
Because we know that,
We can live with his deception,
But not without him...

1367 फ़िक़र बेवजह रात यक़ीन चैन शायरी


1367

यक़ीन, Faith

जिन्हें फ़िक़र थी कलकी,
बेवजह वो रोए रातभर...
जिन्हें यक़ी खुदापर
चैनसे वो सोए रातभर...!!!

Those who were worried about tomorrow,
They cried all night without any reason...
Those who had faith in God,
Slept whole night peacefully...!!!

1366 जिंदगी ताल्लुक बदल रिश्ते निभा लिबास शायरी


1366

ताल्लुक, Relationship

हम रखते हैं ताल्लुक,
तो निभाते हैं जिंदगीभर l
हमसे बदले नहीं जाते रिश्ते,
लिबासोंकी तरह...!!!

I keep the relationship,
To maintain throughout the life.
I am unable to change Relationships,
Like clothes...!!!

30 May 2017

1365 ज़िन्दगी साँचे अज़ल घडी़ वक़्त शाम साँस उम्र हलक़ शायरी


1365

शाम-ए-ज़िन्दगी, Evening of life

साँचेमें अज़लक़े हर घडी़ ढलती हैं।
हर वक़्त यह शाम-ए-ज़िन्दगी ज़लती हैं॥
आती-ज़ाती हैं साँस अन्दर-बाहर।
या उम्रक़े हलक़पर छुरी चलती हैं॥

Eternal moments are cast in the mould every moment.
This evening of life burns every moment.
Breaths come and go, in and out.
Or a knife is being used on the throat of life.

1364 प्यार चाहत तकदीर शायरी


1364

तकदीर, Luck

सिर्फ चाहतसे क्या होता हैं...
तकदीरभी होनी चाहिए...
प्यारको पानेके लिए...!!!

What does just desire do...
You need to have luck too...
To get love...!!!

1363 ज़िंदगी रफ़्ता वक़्त साँचे पेंच शायरी


1363

लचीले, Flexible

वक़्तके साँचेमें ढलकर,
हम लचीले हो गए...
रफ़्ता-रफ़्ता ज़िंदगीके,
पेंच ढीले हो गए !

By fitting into the mould of time,
we became flexible...
Gradually the screws of life,
Became loose!

1362 मोहब्बत बडे शौक बेताब बदल शायरी


1362

शौक, Hobby

बडे बेताब थे वो,
मोहब्बत करनेको...
जब मैने भी कर ली तो,
उन्होने शौक बदल लिया...

He was very eager,
To fall in love...
When I fell in love,
He changed his hobby...

1361 मैक़दे अजीब मंज़र मैकश आदतन बहक हाल आरज़ू ज़िद्द हाल होश शेर शायरी


1361

मंज़र, Scene

हर एक मैक़देमें,
कुछ अजीब मंज़र होता हैं,
कुछ मैकश आदतन,
हर रोज़ बहक जाते हैं,
फिरभी हर हालमें,
आरज़ू भरी ज़िद्दसे,
जानेसे पहले होशपर,
इक शेर सुनाते हैं l

In every tavern,
There is some strange scene,
Some lovers get lost everyday by habit,
But still in every situation,
With a desire filled stubbornness,
Before leaving,
They recite a couplet on their senses.

29 May 2017

1360 साँचे वक्त ढल बदल शायरी


1360

साँचे, Mould

कुछ एसे थे,
जो वक्तके साँचेमें ढल गये...
कुछ एसे हु,
जो वक्तके साँचे बदल गये !!!

There were some,
who got moulded in the mold of time...
There were some,
who changed the mold of time!!!

1359 रात महफ़िल दीवार तस्वीर शायरी


1359

तस्वीर, Picture

रात महफ़िलमें तेरी,
हम भी खड़े थे ऐसे...
जैसे तस्वीर लगा दे कोई,
दीवारके साथ…

In your night's gathering,
I was also standing like this...
Like someone would put a picture,
on the wall...

1358 इश्क़ उंचाई नाम मौत जिक्र शायरी


1358

जिक्र, Mention

इश्क़ उस उंचाईका नाम हैं...!
जहाँसे गिरनेके बाद.....!!
मौतका कभी,
कोई जिक्र नहीं हुआ.....!!!

Love is the name of that height...!
From where after falling.....!!
There was never,
Any mention of death.....!!!


1357 जीवन नया उड़न खुशबु फुल याद शायरी


1357

खुशबु, Fragrance

जी लुंगा नया जीवन,
तेरी यादोंमें बैठकर...
खुशबु जैसे फुलोमें,
उड़नेपें रह जाये...!

I will live a new life,
Sitting in your memories...
Like the fragrance in the flowers,
Let it remain flying...!

1356 आह वाह दर्द शायरी


1356
दर्द, Pain
मेरी हर "आह" को
"वाह" मिली हैं यहाँ…!
कौन कहता हैं...
दर्द बिकता नहीं...!!!

My every "sigh"
has received a "wow" here...!
Who says...
Pain cannot be sold...!!!

26 May 2017

1355 दिन ख्वाब थक आँख रोया शायरी


1355

ख्वाब, Dream

इक दिन हमारी आँखोंने भी,
थककर कह दिया...
की ख्वाब वो देखा करो जो पूरा हो,
रोज रोज हमसे भी,
रोया नहीं जाता......

One day our eyes, too,
Got tired and said...
That dream only which can be fulfilled,
Everyday myself too,
Cannot cry......

1354 साँसे मुद्दत बाद आजकल बेफ़िक्री शायरी


1354

बेफ़िक्र, Careless

मुद्दतों बाद उसने पूछ ही लिया,
क्या चल रहा आजकल.....???
हमने भी बेफ़िक्रीसे कह दिया...

साँसे......

After a long time she asked,
What's going on these days.....???
I too replied carelessly...

Breaths......

1353 ज़िन्दगी माँग दिया सिवा शायरी


1353

ज़िन्दगी, Life

मैने ज़िन्दगीसे कुछ नहीं माँगा,
“तेरे सिवा” और . . . . . . .
ज़िन्दगीने मुझे सब कुछ दिया,
“तेरे सिवा'......

I did not ask for anything from life,
“except you” and . . . . . . .
Life gave me everything,
“except you'......

1352 दुनियाँ आँख महबूब आखिरी वसीयत दफन शायरी


1352

वसीयत, Last Will

दुनियाँवालो,
मेरी आखिरी वसीयत सुनलो,
मुझे मेरे महबूबकी,
आँखोंमें दफन होना हैं...!

People of the world,
Listen to my last will,
I want to be buried,
In my sweetheart's eyes...!

1351 दिल सोच अपने शायरी


1351

अपने, Our Own

दिल सोचता हैं तो फिर,
सोचता ही रह जाता हैं,
ये जो अपने होते हैं वो...
अपने क्यूँ नहीं होते ?

When the heart thinks,
It keeps on thinking,
These people who are our own...
Why are they not becomming our own?

25 May 2017

1350 दुनियाँ कदर मशरूफ दिन मेहमान बुरा शायरी


1350

मशरूफ, Busy

इस कदर हो गयी,
मशरूफ दुनियाँ...
एक दिन ठहरे तो,
मेहमान बुरा लगता हैं...

The world has become,
So busy...
If a guest stays for a day,
It feels bad...

1349 हिम्मत दर्द सहने थक शायरी


1349

दर्द, Pain

हममें तो हिम्मत हैं,
दर्द सहनेकी...
तुम इतना दर्द देते हो,
कहीं थक तो नहीं जाते...?

We have the courage,
To bear the pain...
You give me so much pain,
Don't you get tired...?

1348 साथ रास्ते बदल दूर वादा ख़ातिर शायरी


1348

साथ, Companionship

तुम तो कुछ दूर भी,
साथ ना चले वादा करके...!
और हमने रास्ते बदल लिए,
तुम्हारे साथकी ख़ातिर...!!!

You promised not to walk with you,
Even for some distance...!
And I changed my path,
For the sake of your companionship...!!!