14 September 2017

1736 - 1740 ज़िंदगी कश्ती तूफान शमा मायुस इरादे किस्मत वक़्त शख्शियत यार चट्टान मुसीबत झरना शायरी


1736
कश्ती तूफानसे निकल सकती हैं,
शमा बुझके भी जल सकती हैं,
मायुस ना हो, इरादे ना बदल ज़िंदगीमें,
किस्मत किसीभी वक़्त बदल सकती हैं !

1737
निखरती हैं मुसीबतोंसे ही,
शख्शियत यारों...
जो चट्टानोसे ही ना उलझे,
वह झरना किस काम का ?

1738
ए खुदा,
तुजसे एक सवाल हैं मेरा…
उसके चहेरे क्यूँ नहीं बदलते ???
जो इन्सान बदल जाते हैं..... !!!

1739
कभी धूप दे, कभी बदलियाँ,
दिलो जानसे दोनों क़ुबूल हैं,
मग़र उस नगरमें ना कैद कर,
जहाँ ज़िन्दगीकी हवा ना हो...

1740
ताल्लुक कौन रखता हैं,
किसी नाकामसे लेकिन.......
मिले जो कामयाबी...
सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं...
मेरी खूबीपें रहते हैं यहां,
अहले ज़बान खामोश.......

13 September 2017

1731 - 1735 मोहब्बत इश्क ज़िंदगी प्यार ऐतबार बात वादा जुल्म मुस्कुरा रुला शिकवें शिकायतें शायरी


1731
ज़िंदगीको प्यार हम आपसे ज्यादा नहीं करते,
किसीपें ऐतबार आपसे ज्यादा नहीं करते,
आप जी सके मेरे बिन तो अच्छी बात हैं,
हम जी लेंगे आपके बिन ये वादा नहीं करते।।

1732
मुस्कुरानेसे शुरू और
रुलानेपें खतम...।
ये वो जुल्म हैं... जिसे लोग,
मोहब्बत कहते हैं...

1733
कितना अच्छा होता अगर,
जितनें शिकवें शिकायतें करते हो तुम,
काश...
उतनी मोहब्बत करते हमसे .......!

1734
मेरी चाहतकी, तू आजमाइश ना कर ।
ये इश्क हैं इबादत, तू नुमाइश ना कर।।
रहने दे ये भ्रम, के तू साथ हैं हमेशा।
भूल जाऊँ मैं तुझे, तू फरमाइश ना कर।।

1735
खता उनकी भी नहीं यारों...
वो भी क्या करते,
बहुत चाहने वाले थे,
किस - किससे वफ़ा करते...

10 September 2017

1726 -1730 दिल जिंदगी दुनियाँ आँखों आँसू साथ दर्द ठोकर याद जुल्फ उलझन बात शायरी


1726
आँखोंसे आँसू न निकले,
तो दर्द बढ़ जाता हैं,
उसके साथ बिताया हुआ,
हरपल याद आता हैं.......

1727
मुझे रहने दो अब,
अपनी जुल्फोमें;
इनकी उलझने,
जिंदगीसे बहोत कम हैं...!
1728
न कहा करो हर बार,
की हम छोड़ देंगे तुमको...
न हम इतने आम हैं,
न ये तेरे बसकी बात हैं…!!!

1729
शेर-ओ-शायरी तो,
दिल बहलानेका ज़रिया हैं जनाब !
लफ़्ज़ काग़ज़पर उतरनेसे,
महबूब लौटा नहीं करते....!!

1730
दुनियाँकी हर चीज…
ठोकर लगनेसे टूट जाया करती हैं;
एक कामयाबी ही हैं,
जो ठोकर खाके ही मिलती हैं . . . !

1721 - 1725 दिल प्यार इश्क ज़िंदगी दुनियाँ एहमियत चाँद चाँदनी गिनती ज़ख्म बेहिसाब कमज़ोर शायरी


1721
चाँदकी एहमियत चाँदनी ही जाने,
सागरकी लहरोंकी एहमियत किनारा ही जाने,
आपकी ज़िंदगीमें हमारी एहमियत क्या हैं,
वो तो आपका प्यारभरा दिल ही जाने......

1722
गिनतीमें ज़रा कमज़ोर हूँ…
ज़ख्म बेहिसाब ना दिया करो…

1723
सब कुछ हासिल नहीं होता,
ज़िन्दगीमें यहाँ,
किसीका "काश" तो
किसीका "गर" छूट ही जाता हैं...

1724
उसके इंतजारके मारे हैं हम...
बस उसकी यादोंके सहारे हैं हम...
दुनियाँ जीतके करना क्या हैं अब..??
जिसे दुनियाँसे जीतना था,
आज उसीसे हारे हैं हम...

1725
मैने जान बचाके रखी हैं,
एक जानके लिए ,
इतना इश्क कैसे हो गया,
एक अनजानके लिए…!

9 September 2017

1716 - 1720 लफ्ज बरस बूँदें मौसम खैरात खुशी पसंद गम नवाब दुआ उमर बेजुबान पत्थर गहने देहलीज तरस शायरी


1716
लफ्ज जब बरसते हैं,
बूँदें बनकर . . .
मौसम कोई भी हो,
मन भीग ही जाता हैं . . . !

1717
खैरातमें मिली हुई खुशी,
हमे पसंद नहीं हैं,
क्यूँकि हम गममें भी...
नवाबकी तरह जीते हैं l

1718
तुम्हें मालूम हैं,
तुम वो दुआ हो मेरी...
जिसको उमरभर,
माँगा हैं मैंने !

1719
बेजुबान पत्थरपें लदे हैं,
करोंडोंके गहने मंदिरोमें l
उसी देहलीजपें एक रूपयेको
तरसते नन्हें हाथोंको देखा हैं ll

1720
हम उनकी ज़िन्दगीमें,
सदा अंजानसे रहे...
और वो हमारे दिलमें
कितनी शानसे रहे . . . !

7 September 2017

1711 - 1715 दिल मोहब्बत ज़िंदगी कहानी किताब बाते फितरत अदालत इंसाफ बेगुनाह चोरी मेहरबानी शायरी


1711
मोहब्बत नहीं हैं कोई किताबोंकी बाते !
समझोगे जब रोकर काटोगे रातें !
जो चोरी हो गया तो पता चला दिल था हमारा !
करते थे हम भी कभी किताबोंकी बाते !

1712
फितरतकी अदालतमें,
इंसाफ कहाँ होता हैं।
सजा उसीको मिलती हैं,
जो बेगुनाह होता हैं।।

1713
बिगड़ी हुई ज़िंदगीकी बस इतनीसी कहानी हैं;
कुछ बचपनसे ही हम लोफर थे;
बाकी कुछ आप जैसे दोस्तोंकी मेहरबानी हैं।

1714
मैं ख़ामोशी तेरे मनकी,
तू अनकहां अलफ़ाज़ मेरा…
मैं एक उलझा लम्हा,
तू रूठा हुआ हालात मेरा...!!!

1715
जिन्दगी आजकल गुजर रही हैं,
परेशानियोंके दौरसे.......
एक जख्म भरता नहीं,
दूसरा आनेकी जिद करता हैं...

6 September 2017

1706 - 1710 मोहब्बत जीवन अक्षर मौत बाज़ी बेपनाह साँस तलाशी उसूलों समझ तन्हा कैद पागल नाम अधूरी शायरी


1706
दो अक्षरकी मौत और,
तीन अक्षरके जीवनमें ...
ढाई अक्षरका दोस्त,
हमेंशा बाज़ी मार जाता हैं.......

1707
मुझे "बेपनाह मोहब्बतके सिवा कुछ नहीं आता"
चाहो तो मेरी "साँसोंकी तलाशी ले लो...!!!

1708
काश... तू समझ सकती,
मोहब्बतके उसूलोंको,
किसीकी साँसोमें समाकर,
उसे तन्हा नहीं करते ।

1709
काश कैद कर ले वो पागल,
मुझे अपनी डायरीमें,
जिसका नाम छुपा रहता हैं
मेरी हर एक शायरीमें !!!

1710
जाने क्यूँ अधूरीसी,
लगती हैं जिंदगी,
जैसे खुदको किसीके,
पास भूल आये हो...

3 September 2017

1701 - 1705 दिल मुआवज़े अर्जी ग़मकी बारिश तबाह भीतर धूप सुगंध ओढ़नी संसार पता शाम शायरी


1701
मैने भी अर्जी दे डाली हैं,
मुआवज़ेकी ,
उसके ग़मकी बारिशने,
खूब तबाह किया हैं भीतरसे मुझे...

1702
आज धूप सुगंधित हो गई,
लगता हैं...
तुम्हारी ओढ़नी सुख रही हैं ।

1703
ढूंढा सारे संसारमें,
पाया पता तेरा नहीं;
जब पता तेरा लगा,
अब पता मेरा नहीं।

1704
शाम ढले ये सोचके बैठे हम,
उनकी तस्वीरके पास l
सारी ग़ज़लें बैठी होगी,
अपने-अपने "मीर" के पास...

1705
जिससेभी दिल लगाओ,
इस दुनियाँमें सोचसमझकर लगाना ;
क्योंकि ये दुनियाँवाले, बेरहम...
सबसे पहले दिलही तोडते हैं.......

2 September 2017

1696 - 1700 दिल जिन्दगी ताश पत्ते खुशनसीब यार बिखर दोस्त तलाश शायरी


1696
ताशके पत्ते तो,
खुशनसीब हैं यारों,
बिखरनेके बाद,
उठानेवाला तो कोई हैं...!

1697
अच्छे दोस्तोंकी तलाश तो
कमजोर दिलवालेको होती हैं ।
बडे दिलवाले तो
हर दोस्तको अच्छा बना लेते हैं ।

1698
जिन्दगीभी अजीब मोड़पर,
ले आई हैं मुझे.....
तुम चुप हो मुझसे,
और मैं चुप हूँ सबसे.......

1699
तितलीके जैसी हैं,
मेरी हर ख़्वाहिशें...
हाथ लगानेके पहले ही,
उड़ जाती हैं...

1700
हमेशाके लिए रखलो ना,
अपने पास मुझे,
कोई पूछे तो बता देना,
दिलका किरायदार हैं...!

1691 - 1695 दिल सुकून होठ मुस्कान दोस्त सुख दुःख पहचान रूठ शान ख़ामोश आँसू कमीज़ अनमोल शायरी


1691
दोस्ती सुख और दुःखकी पहचान होती हैं;
दोस्ती दिलका सुकून और होठोंकी मुस्कान होती हैं;
अगर रूठ भी गए हो तुम तो मनायेंगे हम;
क्योंकि रूठना और मनानाही दोस्तीकी शान होती हैं।

1692
बड़ी चुगलखोर हैं,
ख़ामोशियाँ तुम्हारी.......!
सब बता देती हैं
जब तुम खामोश होते हो...!!!

1693
मेरे कंधेपें कुछ यूँ,
गिरे तेरे आँसू,
मेरी सस्तीसी कमीज़,
अनमोल हो गई...

1694
तेरी याद,
बड़ी बहानेबाज़ हैं...
हर बहानेसे,
चली आती हैं.......

1695
चुपचाप रहकर क्यों,
यूँ मायूस करते हो...
बताओ ना मुझे पढकर,
तुम कैसा महसूस करते हो...!

1686 - 1690 दिल जिन्दगी खुशकिस्मत तलाश पसंद ख़ामोश बात सन्नाटा महफ़िल नज़रिया वक्त गुज़ार शायरी


1686
खुशकिस्मत होते हैं वो जो,
तलाश बनते हैं किसीकी...
वरना पसंद तो कोईभी,
किसीको भी कर लेता हैं…

1687
कभी मेरी ख़ामोशियोंको,
ख़ामोशीसे सुनना,
क्या पता ये वो कह दे, जो,
मैं शब्दोंमें भी कह ना सकुं।
गुलझार

1688
उस दिलकी बस्तीमें आज,
अजीबसा सन्नाटा हैं इनकार
जिसमें कभी तेरी हर बातपर,
महफ़िल सज़ा करती थी...।

1689
तेरा नज़रिया मेरे नज़रियेसे अलग था,
शायद तुझे वक्त, गुज़ारना था
और मुझे जिन्दगी।

1690
डरता हूँ कहनेसे की,
मोहब्बत हैं तुमसे,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा,
तेरा इकरार भी और इनकार भी।

19 August 2017

1681 - 1685 दिल मोहब्बत इज़हार चाहत मंजिल फ़ितरत नाराज अजनबी राहें रास्ता नसीहत बरसात शायरी


1681
मंजिलका नाराज होना भी,
जायज था...,
हम भी तो अजनबी राहोंसे
दिल लगा बैठे थे.......!

1682
मुझे मुहब्बत होनी थी,
सो हो ग़यी...
अब नसीहत छोड़िये,
और दुआ क़ीज़िए...!


1683
"कल तक उड़ती थी जो मुँह तक,
आज पैरोंसे लिपट गई,
चंद बूँदे क्या बरसी बरसातकी,
धूलकी फ़ितरत ही बदल गई... ”

1684
थक सा गया हैं,
मेरी चाहतोंका वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे
तो हम इज़हार नहीं करते...!!!

1685
कैसी अजीब सी हैं,
ये मोहब्बतकी राहें ,
रास्ता वो भटक गये और
मंजिल हमारी खो गयी.......!

18 August 2017

1676 - 1680 जिन्दगी तकदीर गम शीशा तस्वीर नाराज़ ख़ामोश शख्स वक्त मुस्कुराहट शायरी


1676
गम ना कर ऐ दोस्त,
तकदीर बदलती रहती हैं,
शीशा शीशा ही रहता हैं,
तस्वीर बदलती रहती हैं l

1677
मेरे चुप रहनेसे,
नाराज़ ना हुआ करो,
कहते हैं...
टूटे हुए लोग हमेशा,
ख़ामोश हुआ करते हैं.......

1678
ना रात कटती हैं...
और ना जिन्दगी.....!
एक शख्स मेरे वक्तको.......
इतना धीमा कर गया...!!!

1679
उनकी यह मुस्कुराहटें,
खुशियोंकी जैसे आहटें,
एक कश इश्क़का,
एक नशा उनके नामका !

1680
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती हैं l
ख्वाबोमें दास्ताँ पुरानी भेज देती हैं ll
कितने मीठे हे उसकी यादोंके मंज़र l
कभी कभी आँखोंमें पानी भेज देती हैं ll

17 August 2017

1671 - 1675 याद क़ैद रिहा जान अजीज़ आदत सादगी जाहिल इल्ज़ाम तमाशा शायरी


1671
कौन चाहता हैं रिहा होना,
उनकी यादोंसे...,
ये तो वो क़ैद हैं जो,
जानसे ज़्यादा अजीज़ हैं...!!!

1672
अपनी आदत नहीं हैं,
पुरानी चींजे बदलनेकी...
हम सादगीपें मरने वाले,
जाहिल लोग हैं.......

1673
अगर कहो तो आज बता दूँ,
मुझको तुम कैसी लगती हो l
मेरी नहीं मगर जाने क्यों,
कुछ कुछ अपनीसी लगती हो ll

1674
इल्ज़ाम तेरे सरपें,
तराशा नहीं करते l
चुपचाप ही रोते हैं,
तमाशा नहीं करते.......ll

1675
ना उसने मुड़कर देखा ;
ना हमने पलटकर आवाज दी,
अजीबसा वक्त था जिसने;
दोनोंको पत्थर बना दिया.......