13 July 2018

3006 - 3010 दिल मोहब्बत प्यार कदम मैखाने आवाज़ शराब दीदार ज़रूरत समंदर लहरे किनारा चाँद याद पागल चाहत उलझन मंज़िल आदत शायरी


3006
अभी कदम ही रखा था...
हमने मैखानेमें, की आवाज़ आयी,
चला जा वापस,
तुझे शराबकी नहीं...
किसीके दीदारकी ज़रूरत हैं...!

3007
समंदरके लिए वो लहरे क्या,
जिसका कोई किनारा ना हो,
तारोके लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो,
हमारे लिए वो दिन ही क्या,
जिसमें आप की याद ना हो.......!

3008
फिर कोई दुःख मिलेगा,
तैयार रह,  दिल !
कुछ लोग पेश रहे हैं...
बहुत प्यारसे.......!

3009
वो कभी गलतफहमीमें रहते हैं,
कभी उलझनमें रहते हैं;
इतनी जगह दी हैं उनको दिलमें,
वो वहाँ क्यों नहीं रहते हैं.......?

3010
किसीकी चाहतमें,
इतने पागल ना हो;
हो सकता हैं वो,
तुम्हारी मंज़िल ना हो;
उसकी मुस्कुराहटको,
मोहब्बत ना समझो;
कहीं ये मुस्कुराना,
उसकी आदत ना हो...!

11 July 2018

3001 - 3005 आँख पलक कफन दफन खामोश चहेरे खयाल नजर सवाल जवाब लफ्ज अलफाज कागज किताब बेमान कहानी शायरी


3001
अच्छा हैं आँखोंपर,
पलकोंका कफन हैं...
वरना तो इन आँखोंमें,
बहुत कुछ दफन हैं.......

3002
हम पूछ तो लेंगे,
की वो खामोश क्यूँ हैं...
पहेले मेरे दिलको दिलकी बात तो बतादे वो...
खामोशीसेही सही.......!

3003
मसखरेसे पूछा गया सवाल की,
" चहेरेपें नकाब क्यो लगाते हो... "
क्या खूब जवाब था उसका:
" लगाते तो सब हैं...
बस मेरा नजर आता हैं.......। "

3004
बिन बुलाये जाता हैं,
सवाल नहीं करता...
ये खयाल भी किसीका,
खयाल नहीं करता.......

3005
"लफ्ज, अलफाज, कागज, किताब...
सब बेमानी हैं,
तुम कहते रहो हम सुनते रहें,
बस इतनीसी कहानी हैं.......

10 July 2018

2996 - 3000 दिल मोहब्बत आँख मैखाने दुनियाँ लफ्ज उस्ताद जवाब सवाल गुलाब ज़र्रा जाहिल शायरी


2996
मैं थोड़ी देर तक बैठा रहा,
उसकी आँखोंके मैखानेमें;
दुनियाँ मुझे आज तक...
नशेका आदि समझती हैं

2997
लफ्ज़ोंके हेर फेरका,
धन्दा भी ख़ूब हैं;
जाहिल हमारे शहरके,
उस्ताद हो गऐ...!

2998
मोहब्बत तो,
जीना सिखाती हैं, जनाब...
और ना मिले तो,
पीना सिखाती हैं.......!

2999
दिल तेरे.......
किस-किस सवालका जवाब दें...
बेहतर यही होगा,
तुझे अब सीनेसे निकाल दें.......

3000
कभी तो मिल तू मुझे...
किसी गुलाब सा,
मैं भँवरेसी तुझे,
ज़र्रा ज़र्रा ढूंढती हूँ...

9 July 2018

2991 - 2995 खुशियाँ वक़्त उधार दफ़न सबूत यक़ीन दूरियाँ कमजोरी नादान खौफ सूरज तन्हा शायरी


2991
हम तो खुशियाँ उधार देनेका,
कारोबार करते हैं;
कोई वक़्तपें लौटाता नहीं हैं,
इसलिए घाटेमें हैं !!!

2992
यहाँ जीना हैं...
तो नींदमें भी पैर हिलाते रहिये...
वर्ना दफ़न कर देगा ये शहर,
मुर्दा समझकर.......

2993
सबूतोंकी ज़रूरत पड़ रही हैं,
यक़ीनन दूरियाँ अब बढ़ रही हैं।

2994
मेरी नरमीको मेरी कमजोरी समझना...
नादान,
सर झुकाके चलता हूँ,
तो सिर्फ ऊपर वालेके खौफसे...

2995
चढते सूरजके,
पूजारी तो लाखों हैं,  दोस्त;
डूबते वक़्तमें हमने,
सूरजको भी तन्हा देखा हैं...!

8 July 2018

2986 - 2990 ख़ुशी पहचान चहरे शोहरत फुर्सत नजर घायल चाहत सलामत किताब सपने सजा शायरी


2986
तेरी पहचान भी,
खो ना जाये कहीं;
इतने चहरे ना बदल,
थोड़ीसी शोहरतके लिये...!

2987
कभी जो फुर्सत मिले,
तो मुड़कर देख लेना मुझे एक दफ़ा...!
तेरी नजरोंसे घायल होनेकी चाहत,
मुझे आज भी हैं...!

2988
हवा उससे कहना,
सलामत हैं अभी;
तेरे फूलोंको,
किताबोमें छिपाने वाला.......!

2989
टूटे हुए सपनो और,
छुटे हुए अपनोंने मार दिया वरना;
ख़ुशी खुद हमसे,
मुस्कुराना सिखने आया करती थी !

2990
इससे ज्यादा और,
क्या सजा दे हम अपने आपको,
इतना काफी नहीं हैं कि,
तेरे बगैर रहना सीख रहे हैं...!!!

7 July 2018

2981 - 2985 दिल प्यार मोहब्बत साँस तन्हाई खुशबू महक याद जुबान आँखें आसमान शायरी


2981
आखरी साँसके,
टूटनेसे पहेले भी...
तुझसे पानीकी जगह,
प्यार ही माँगेंगे.......!

2982
होते नहीं तबादले,
मोहब्बत करने वालोके;
वो आधी रातको भी,
तन्हाईमें तैनात मिला करते हैं...!

2983
खुशबू तेरी प्यारकी मुझे महका जाती हैं,
तेरी हर बात मुझे बहका जाती हैं,
साँस तो बहुत देर लेती हैं आनेमें,
हर साँससे पहले तेरी याद जाती हैं

2984
मैं क्या करू,
ये रिवायतें मुझे नहीं आती;
बात जो दिलमें आती हैं,
जुबान कह जाती हैं.......!

2985
आँखें थक गई हैं,
आसमानको तकते तकते;
वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।

6 July 2018

2976 - 2980 दिल मोहब्बत इश्क़ चाहत फिराक नक़ाब इनकार तस्वीर नजर नाम बात बोझ शायरी


2976
घरसे बाहर वो नक़ाबमें निकली,
सारी गली उनकी फिराकमें निकली;
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बतसे,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताबसे निकली...

2977
'नजर' 'नमाज' 'नजरिया'...
सब कुछ बदल गया,
एक रोज इश्क़ हुआ और...
मेरा खुदा बदल गया.......!

2978
सुनो...
दिल नहीं चाहिए तुम्हारा,
उसमे जो चाहत हैं ना...
वो मेरे नाम कर दो !!!

2979
मोहब्बत,
बोझ तो नहीं होती...
फिर भी इंसानको,
झुकना सिखा देती हैं !

2980
हम दोनों ही डरते थे,
इक दूजेसे बात करनेके लिए...
मैं, मोहब्बत हो गयी थी इसलिए और,
वो, मोहब्बत हो जाये इसलिए...!

2971 - 2975 दिल जिंदगी फरेब दर्द हार जीत जशन गम किताब मुश्किल चिराग खंजर शायरी


2971
जिंदगी जीता हूँ खुली किताबकी तरह,
ना कोई फरेब ना कोई लालच...
मगर मैं हर "बाजी" खेलता हूँ,
"बिना देखे" क्योंकि,
ना मुझे हारनेका गम,
ना जीतनेका जशन.......

2972
दिलके दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल हैं,
टूटकर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल हैं;
किसी अपनेके साथ दूरतक जाओ फिर देखो,
अकेले लौटकर आना कितना मुश्किल हैं

2973
जलाए जो चिराग,
तो अंधेरे बुरा मान बैठे;
छोटीसी जिंदगी हैंसाहब...
किस किसको मनाएंगे हम...

2974
माना कि औरोंके मुकाबले,
कुछ ज्यादा पाया नहीं मैने;
पर खुश हूँ कि स्वयंको गिराकर,
कुछ उठाया नहीं मैंने.......!

2975
अपनी पीठसे निकले खंजरोंको,
गिना जब मैने...
ठीक उतने ही थे जितनोंको,
गले लगाया था मैने.......

4 July 2018

2966 - 2970 इश्क़ ख्वाब इबादत इलज़ाम दस्तूर उम्र आँसु खामोश बात ख्वाब इबादत इश्क़ कबूल शायरी


2966
हँसकर कबूल क्या करलीं,
सजाएँ मैने...
अपनोंने दस्तूर ही बना लिया;
हर इलज़ाम मुझपर लगानेका.......!

2967
नसीबने पूछा,
"बोल क्या चाहिए ?"...
'ख़ुशी' क्या मांग ली,
"खामोश" हो गया......

2968
उम्रभरकी बात,
बिगड़ी, एक ज़रासी बातमें...
एक लम्हा, ज़िंदगी भरकी,
कमाई उलझा गया.......!

2969
"वो इश्क़, वो ख्वाब, वो इबादत,
जाने कहाँ गुम हो गए...
कल तक 'हम' थे;
आज 'मैंऔर 'तुम' हो गए.......!"

2970
अच्छा हैं.......
आँसुओंकी कीमत नहीं लगती,
वरना कुछ तकिये,
करोड़ोमें बिकते.......!

3 July 2018

2961 - 2965 उम्र वजूद नुक़्स फ़रिश्ते नज़र रिश्ते समय ख्वाहिश मशहुर जरुरत लिबास शख्स आँख शायरी


2961
उम्र ज़ाया कर दी,
औरोंके वजूदमें नुक़्स निकालते निकालते,
इतना खुदको तराशा होता,
तो फ़रिश्ते हो जाते.......!

2962
जब किसीमें भी,
कुछ अच्छा नज़र नहीं आता हो...
तब समज लेना की,
खुदमें कुछ बुरा ढुंढनेका समय गया हैं...!

2963
मैं पेड़ हूँ,
हर रोज़ गिरते हैं पत्ते मेरे l
फिर भी हवाओंसे,
बदलते नहीं रिश्ते मेरे...

2964
ख्वाहिश हीं मुझे मशहुर होनेकी,
आप मुझे पहचानते हो,
बस इतना ही काफी हैं l
अच्छेने अच्छा और बुरेने बुरा जाना मुझे,
क्योंकी जिसकी  जितनी जरुरत थी,
उसने उतना ही पहचाना मुझे ll

2965
सिर्फ मिट्टीका लिबास,
ओढ़नेकी देर हैं हमे...
फिर हर शख्स ढूंढेगा हमें,
आँखोंमें नमी लेकर.......