3001
अच्छा हैं आँखोंपर,
पलकोंका कफन
हैं...
वरना तो इन
आँखोंमें,
बहुत कुछ दफन
हैं.......।
3002
हम पूछ तो
लेंगे,
की वो
खामोश क्यूँ हैं...
पहेले मेरे दिलको
दिलकी बात तो
बतादे वो...
खामोशीसेही
सही.......!
3003
मसखरेसे
पूछा गया सवाल
की,
" चहेरेपें नकाब क्यो लगाते
हो... "
क्या खूब जवाब
था उसका:
" लगाते
तो सब हैं...
बस मेरा नजर
आता हैं.......। "
3004
बिन बुलाये आ जाता
हैं,
सवाल नहीं करता...
ये खयाल भी
किसीका,
खयाल नहीं करता.......
3005
"लफ्ज, अलफाज, कागज, किताब...
सब बेमानी हैं,
तुम कहते रहो
हम सुनते रहें,
बस इतनीसी
कहानी हैं.......
No comments:
Post a Comment