24 July 2018

3061 - 3065 दिल ताजमहल मुमताज बोतल शराब शरीफ जाम शराब फ़ैसला मुश्किल मुक़दर जुदाई सफ़र रंजिश वफ़ा दामन रिश्ते नाम इश्क तबियत दगाबाज मिजाज भरोसा शायरी


3061
हर छलकती बोतल शराब नहीं होती,
हर खिलती हुई कलि गुलाब नहीं होती।
चाहते तो ताजमहल हम भी बनवा देते लेकिन...
हर एक लड़की मुमताज नहीं होती।।

3062
वो बर्फ़का शरीफ टुकड़ा,
जाममें क्या गिरा...
धीरे धीरे, खुद--खुद,
शराब हो गया.......!

3063
खुदा, आज ये फ़ैसला कर दे,
उसे मेरा... या मुझे उसका कर दे।
बहुत दुख सहे हैं मैने,
कोई ख़ुशी अब तो मुक़दर कर दे।
बहुत मुश्किल लगता हैं,
उससे दूर रहना...
जुदाईके सफ़रको कम कर दे।
नही लिखा अगर नसीबमें उसका नाम,
तो मुझे फ़ना कर दे.......।।

3064
ज़रासी रंजिशपें,
छोड़ो वफ़ाका दामन,
उमरें बीत जाती हैं,
दिलोके रिश्ते बनानेमें...

3065
इश्क और तबियतका,
कोई भरोसा नहीं;
मिजाजसे दोनों ही,
दगाबाज हैं जनाब.......

No comments:

Post a Comment