3051
तलाश कर मेरी
कमीको,
अपने
दिलमें एक
बार;
दर्द हो तो
समझ लेना,
मोहब्बत
अभी बाकी हैं...!
3052
लगती हैं बोलीया
जहाँ,
दर्दकी यारों...
हम उसे.......
महफील
कहते हैं !!!
3053
मोहब्बत
आज भी करते
हैं,
एक दूसरेसे.......
मना वो भी
नहीं करते; और
बयाँ हम भी
नहीं करते...!!!
3054
अब मरते नहीं,
तो क्या करते
यारो...
वो ज़ोरसे
गले लगकर...
मेरे कान में
धीरे से बोली,
"अगले
जन्ममें तो
पक्की तेरी..."
3055
मोहब्बत
सिर्फ देखने,
या
मिलनेसे नहीं
होती,
कभी कभी.......
बातोंसे भी हो
जाती हैं...!!!
No comments:
Post a Comment