2976
घरसे बाहर
वो नक़ाबमें निकली,
सारी गली उनकी
फिराकमें निकली;
इनकार करते थे
वो हमारी मोहब्बतसे,
और हमारी ही तस्वीर
उनकी किताबसे
निकली...
2977
'नजर' 'नमाज' 'नजरिया'...
सब
कुछ बदल गया,
एक रोज इश्क़
हुआ और...
मेरा
खुदा बदल गया.......!
2978
सुनो...
दिल नहीं चाहिए
तुम्हारा,
उसमे जो चाहत
हैं ना...
वो
मेरे नाम कर
दो !!!
2979
मोहब्बत,
बोझ तो नहीं
होती...
फिर भी इंसानको,
झुकना सिखा
देती हैं !
2980
हम दोनों ही डरते
थे,
इक दूजेसे
बात करनेके
लिए...
मैं, मोहब्बत हो गयी
थी इसलिए और,
वो, मोहब्बत हो न
जाये इसलिए...!
No comments:
Post a Comment