3056
ना कियाकर
अपने दर्दको,
शायरीमें ब्यान
ये नादान दिल;
कुछ लोग टुट
जाते हैं,
इसे
अपनी दास्तान समझकर...!
3057
ज़िंदगीमें अगर तुम
अकेले हो,
तो
प्यार करना सिख़लो;
और प्यार कर
लिया हैं,
तो
इज़हार करने भी
सिख़लो;
अगर इज़हार
करना नही सीखा
तो,
ज़िंदगीभर
प्यारके यादोंमें,
रोना सिख़लो.......
3058
तेरा ख़याल, तेरी आरजू
न गयी,
मेरे दिलसे
तेरी, जुस्तजू न
गयी,
इश्कमें सब
कुछ लुटा दिया
हँसकर मैंने...
मगर तेरे प्यारकी आरजू न
गयी.......
3059
वो लोग बहुत
ही ख़ास होते
हैं,
हमारी जिंदगीमें...
जो अपनी नींदे
भूल जाते हैं,
हमसे बात करनेके लिए.......!
3060
फिरसे मेरी
आँखोंमें,
गीलापन
उतर आया;
जब बातों-बातोंमें,
आज तेरा ज़िक्र
आया.......!
No comments:
Post a Comment