31 August 2016

520 कसूर चाहत गुरूर शायरी


520

गुरूर, Egotism

कसूर नहीं इसमें कोई उनका,
मेरी चाहत ही इतनी थी...
की उनको गुरूर  गया !

She is not at Fault,
I was so passionate for her...
That she had Egotism !

519 आशियाना जमाना सितम दुवा हिम्मत बेबसी बिजली शायरी


519

बिजली, Lightning

सितम भी सहना, दुवा भी देना,
बेबसीका गया वो जमाना...
हिम्मत हैं तो गिरा दो बिजली,
बना रहा हु मैं आशियाना...

Endure the Differences, and Bless too,
Helplessness is not today's trend...
Dear to strike Lightning,
As Building my House...

518 दुनियाँ ज़ीने अच्छे बुरे शायरी


518

बुरे, Dreadful

बुरे हैं ह़म,
तभी तो ज़ी रहे हैं
अच्छे होते तो,
दुनियाँ ज़ीने नहीं देती…!!!

I am Dreadful,
That's why Living Life...
If I would have been Nice,
The world doesn't let us live...!!!

517 आरजू छत परवाह पतंग शायरी


517

पतंग, Kite

पतंग कट भी जाए मेरी,
तो कोई परवाह नहीं...
बस आरजू ये हैं,
की उसकी छतपर जा गिरे...

It doesn't matter,
If my Kite gets cut...
Only I wish,
It should land on Her Roof...

516 ज़माने गुनाह बेक़सूर शायरी


516

बेक़सूर, Innocent

बेक़सूर कौन होता हैं,
इस ज़मानेमें...
बस सबके गुनाह,
पता नहीं चलते l

Who is Innocent,
In today's Life...
Only every bodies Crimes,
are not known.

515 जिंदा बगैर बेवफाई शायरी


515

बेवफाई, Infidelity

कुछ तो बेवफाई हैं मुझमें भी,
जो अब तक जिंदा हूँ......
तेरे बगैर

Some Infidelity must be there within me,
Though I am still alive......
Without you...

29 August 2016

514 दिल दर्द मुश्किल खोए रोए सोए मंज़िलें शायरी


514

मंज़िलें, Destinations

मंज़िलें मुश्किल थी पर हम खोए नहीं,
दर्द था दिलमें पर हम रोए नहीं,
कोई नहीं आज हमारा आज जो पूछे हमसे,
या किसीके लिए सोए नहीं

I didn't lost with the Difficulties in the Path of Destiny,
I didn't cried with the Pain in the Heart,
Nobody is there who will care for me,
Keeping Awake for Someone who is not Sleeping,
Or Not Sleeping for Someone...

28 August 2016

513 मोहब्बत ख्वाब दीदार जुदाई अंजाम शायरी


513

अंजाम, Consequences

दीदार--मोहब्बतका,
ख्वाब क्यो हैं ;
अंजाम--मोहब्बत,
जुदाईसे और क्या हैं 

Why there is a Dream of,
Love with Expression ;
The Consequences of Love,
Is Separation and Nothing Else.

26 August 2016

512 तकलीफ लोग सवाल जहर शायरी


512

 जहर, Poison

सवाल जहरका नहीं था,
वो तो मैं पी गया...
तकलीफ लोगोंको तब हुई,
जब मैं जी गया...!!!

It was not the Question of Poison,
I drunk that,
People went Uneasy,
When I remained Alive...!!!

25 August 2016

511 दिल रूह प्यार प्यास इंतजार जीने आस शायरी


511

आस, Hope

जीनेकी आस हैं,
रूहमें प्यास हैं,
दिलमें प्यार हैं,
बस्स ऐक तेरा इंतजार हैं.......!!!

Hope in the Life,
Thirst in the Soul,
Love in the Heart,
Only Awaiting for your Presence.......!!!

24 August 2016

510 जिन्दगी बादशाह ख्वाहिश अधुरी नाम फ़कीर जरूरत शायरी


510

जरूरत, Needs

जिन्दगी जरूरतोंका नाम हैं,
ख्वाहिशोंका नहीं…
जरूरत फ़कीरोंकी भी पूरी हो जाती हैं, और
ख्वाहिशें बादशाहोंकी भी अधुरी रह जाती हैं

Life is The name of Needs,
Not of Desires...
Needs of Faquir are also Fulfilled, And
Desires of Kings remained Incomplete...

23 August 2016

509 पुरानी अल्फ़ाज़ याद पन्ने पलट किताब शायरी


509

किताब, Book

एक किताबकी तरह हूँ मैं,
कितनी भी पुरानी हो जाए...
पर उसके अल्फ़ाज़ नहीं बदलेंगे;
कभी याद आये तो,
पन्ने पलटकर देखना...
हम कल जैसे थे, आज भी वैसे हैं,
और...
कल भी वैसे ही मिलेंगे...!

I am Like a Book,
May it become Older and Older...
Its Wording will not Change;
If you memories,
Flip the Pages...
Today I am, as was Like Before
And...
In fortune will be the Same...!

22 August 2016

508 पास सदा शुक्र याद उमर शायरी


508

उमर, Age

तुम मेरे पास थे,
और सदा रहोगे.....
खुदाका शुक्र हैं,
यादोंकी कोई उमर नहीं होती...!

You were with me,
And will be Always.....
I Thank God,
Memories doesn't have Age Bar...!

21 August 2016

507 वापिस खुद कोकड़वे जुंबा मीठे शब्द शायरी


507

शब्द, Words

अपनी जुंबासे इतने मीठे शब्द बोलो ,
कि वापिस भी लेने पड़े,
तो खुदको कड़वे ना लगे...

Speak Words so Softly with your Tongue,
If you happen to take it Back,
It should not Hurt you... 

20 August 2016

506 दिल बदल यार दर्द शायरी


506

दर्द, Pain

उसके ना होनेसे,
कुछ भी नहीं बदला यारो...
बस कलतक जहां दिल होता था,
वहा आज दर्द होता हैं......

It Doesn't made any Difference,
of Not Being Her, Friends...
Only, Where there was Heart before,
Now Pain Exists......

19 August 2016

505 सवेरा हँसकर मुस्कुरा शायरी


505

मुस्कुरा , Smile

एक सवेरा था जब,
हँसकर उठते थे हम...
और
आज कई बार,
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती हैं...

There were been Mornings,
when we were waking up Smiling...
And
Now a Days,
Evening turns up without Smiling...

17 August 2016

504 गुज़र मीठे लम्हे यादें रूके रास्ता मुसाफिर शायरी


504

मुसाफिर, Traveller

यूँ ही गुज़र जाते हैं मीठे लम्हे...
मुसाफिरोंकी तरह...!
और यादें वहीं खडी रह जाती हैं...
रूके रास्तोंकी तरह...!!!

Our Sweet Memories passes away...
Like Traveller...!
And Memories remains Stand still...
Like Paused Paths...!!!

16 August 2016

503 मुड़कर बदनाम खबर महफ़िल शायरी


503

महफ़िल, Function

तेरी महफ़िलसे उठे तो,
किसीको खबर तक ना थी.....
तेरा मुड़-मुड़कर देखना,
हमें बदनाम कर गया......!!!

Nobody came to know,
When i got up from your Function.....
Your looking back again and again,
Made me Dishonoured.......!!!

14 August 2016

502 थक लफ़्ज़ ढूँढ भेज इज़हार ख़रीदे गुलाब शायरी


502

गुलाब, Roses

एक मैं थी जो थक गई,
लफ़्ज़ ढूँढ ढूँढकर......
एक वो थे जो ख़रीदे हुए गुलाब भेजकर,
इज़हार कर गए...!

I was the One Fainted,
Finding Phrases......
He was the one who expressed,
by Sending purchased Roses...!

13 August 2016

501 कदर नाराज घडी बंद समय शायरी


501  

समय, Time

कुछ इस कदर,
नाराज हुआ समय हमसे...
की जाने,
घडी भी बंद पड गयी...

In such a way,
The Time Become Upset with me...
Don't Understand,
My Watch stopped working...

10 August 2016

500 कदर औरने मना नाराज शायरी


500

नाराज, Disgruntled

कुछ इस कदर,
नाराज हैं वो हमसे...
मानो किसी औरने,
उन्हे मना लिया हो...

In such a way,
She is Disgruntled with me...
That Someone else,
Has Pleased her...

498 पता छूटा रूठा रूठी बात साथ शायरी


498

साथ, Company

पता नहीं तू रूठी थी...
या मैं रूठा था,
साथ हमारा बस जरासी बातपें,
छूटा था...

Never knew whether you were Upset...
Or me,
We been apart,
On a very small thing...

499 निगाह चोट अनदेखा शायरी


499

अनदेखा, Ignorance

निगाहोंसे भी चोट लगती जनाब,
जब कोई...
देखकर भी अनदेखा करता हैं...

It Hurts with Eyes even,
When Somebody...
Watches and Ignores...

496 प्यार बदनाम चर्चे सरेआम दिल वक़्त गुलाम ज़ालिम शायरी


496

ज़ालिम, Flagitious

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिमने दिल उस वक़्त तोडा...
जब हम उसके गुलाम हो गए l

In Love I am Dishonored,
My Annotations started allover,
Flagitious broke my heart at that time...
When I become her Slave.

497 मोहब्बत भूल अजीब सबूत शायरी


497

सबूत, Proof

अजीब सबूत माँगा उसने,
मेरी मोहब्बतका...
कि मुझे भूल जाओ तो,
मानूं मोहब्बत है !

A Strange Proof demanded,
Of my Love ...
That if you Forget me
I will Believe in !

9 August 2016

495 ज़िन्दगी इश्क ज़ख्म ज़रूरी बेमिसाल शायरी


495

बेमिसाल, Incomparable

ज़रूरी तो नहीं के ,
शायरी वो ही करे जो इश्कमें हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म...
बेमिसाल दिया करती हैं !!!

Not necessary that,
Writting Poetry should be in Love,
Life also Hurts ...
in Incomparable way !!!

493 आदत खलल बर्दाश्त तन्हाई शायरी


493

तन्हाई, Loneliness

अब नहीं बर्दाश्त,
कोई खलल मुझे,
अब तन्हाईकी,
आदतसी हो गई हैं !!!

Now no Disturbance,
Is affordable to me,
I am habitual,
To Loneliness Now !!!

494 प्यार तरफा बेशुमार शायरी


494

बेशुमार, Ample

एक तरफा ही सहीं...
प्यार तो प्यार हैं...
उसे हो ना हो
लेकिन मुझे बेशुमार हैं...!”

" May be One way...
Love is Love...
Though she may not have...
I have Ample for her...!"

492 दूर कलम लब लफ़्ज़ साथ क़हर शायरी


492

क़हर, Havoc

वो साथ थे तो,
एक लफ़्ज़ ना निकला लबोंसे,
दूर क्या हुए...
कलमने क़हर मचा दिया...

When She was along with me,
No word was uttered,
Went apart so...
Pen created Havoc...

491 मजबूत पत्थर चोट शायरी


491

Chot, Injury

जो भी आता हैं,
एक नई चोट देकर जाता हैं,
माना मैं मजबूत हूँ,
लेकिन पत्थर तो नहीं...!

Whoever comes,
Gives an Injury,
Though I am Strong...
Still not a Stone...!

8 August 2016

490 नाम अहम निशान बहा समय शायरी


490

समय, Time

समय बहाकर ले जाता हैं,
नाम और निशान...!
कोई 'हम' में रहता हैं,
और कोई, 'अहम' में...!!

Time Blows away,
Name and Sign...!
Some lives in Pride,
And other in Ego...!!

488 कहानि जवाब खामोशी बेहतर किस्सा शायरी


488

किस्सा, Story

चलती हुई "कहानियों" के,
जवाब तो बहुत हैं मेरे पास...
लेकिन जवाब हुए "किस्सों" की,
खामोशी ही बेहतर हैं......

Plenty of Answers are with me
Of the Current Affairs...
But The Silence of
Finished stories is Better.......

489 आईना चेहरा नीयत शायरी


489

नीयत, Intention

आईना कुछ ऐसा बना दे, खुदा,
जो चेहरा नहीं नीयत दिखा दे...

Make such a Mirror Oh God,
Which will show Intention,
Not a Face...

487 दिल धडकन याँद ढूंढो मन मिलन तमन्ना शायरी


487

तमन्ना, Wish

याँदोंमें ढूंढो हमें,
मनमें हम बस जायेंगे...
तमन्ना हो अगर मिलनेकी...
तो हाथ रखो दिलपर,
हम धडकनोमें ही मिल जायेंगे...

Do not Remember me in Memories,
I will be on your Mind...
If you wish to see me...
Put the Hand in Heart,
I will meet you in Heartbeats...

486 दिल तोड़ सीख प्यार माँ शायरी


486

माँ, Mother

दिल तोड़ना आजतक,
नहीं पाया मुझे,
प्यार करना माँसे,
जो सीखा हैं मैने......

Till Date Breaking Heart,
is not my culture,
My Mother has taught,
me to make Love......

7 August 2016

485 दिल ठान कमबख्त पल्लू अल्फाज बगावत शायरी


485

बगावत, Upraise

ठान लिया था मेरे दिलने,
के अब शायरी नहीं करेंगे...
कमबख्त उनका पल्लू क्या गिरा,
अल्फाज बगावत कर बैठे...

My Heart had Determined,
Not to make any Poem...
Damned her Stole Dropped down,
and Words Upraised...