7 October 2018

3386 - 3390 जख्म गुनाह हिसाब तकदीर अजीब चीज जज्बात गजल नज्म काबिल लफ्ज़ कलम शायरी


3386
कुछ लोग मेरी कलमसे,
सिते हैं अपने जख्म...
कुछ लोगोंको मैं चुभता हूँ,
एक नोककी तरह.......!

3387
तू मुझसे,
मेरे गुनाहोंका,
हिसाब ना मांग... मेरे खुदा,
मेरी तकदीर लिखनेमें,
कलम तो तेरी ही चली थी.......!
  
3388
कलम भी क्या,
अजीब चीज हैं...
खुदको खाली करके,
किसीके जज्बातोको भरती हैं...!

3389
सुनकर गजल मेरी,
वो अंदाज बदलकर बोले,
कोई छीनो कलम इससे...
ये तो जान ले रही हैं.......

3390
काबिल नहीं इतना,
की आपपर कुछ लफ्ज़ लिखूँ;
जो खुद गजल हो,
उस पर क्या मैं कोई नज्म लिखना.......!

No comments:

Post a Comment