3456
न मिले किसीका साथ,
तो
हमें याद करना;
तन्हाई महसूस हो तो,
हमें याद करना;
खुशियाँ
बाटनेके लियें,
दोस्त हजारो रखना;
जब ग़म बांटना
हो,
तो हमें
याद करना...!
3457
ये नजर-ए-अंदाज भी,
क्या खूब चीज
हैं...
मैने उसे हमेशा बंद आँखोंसे,
महसूस किया
हैं...
और एक वो
हैं,
जिसने मुझे
देखकर भी,
अनदेखा कर दिया
हैं.......
3458
जब तुम
मेरी फिकर करते हो
ना...
तब ज़िन्दगी;
ज़िन्दगी
सी महसूस होती
हैं !!!
3459
उनकी मौजूदगी महसूस वो
करे,
जो जुदा हो
उनसे...
मैने तो अपने
आपमें
उन्हें
बसाया हैं.......!
3460
लोग कहते हैं
बिना देखे,
कुछ
महसूस नहीं होता...
पर हम तो
बिना देखे,
उन्हे
हर पल, हर लम्हा,
महसूस करते
हैं.......!
No comments:
Post a Comment