3951
यादोंमें हम
रहें, ये एहसास
रखना,
नज़रोंसे दूर
सही दिलके
पास रखना;
ये नहीं कहते
कि साथ रहो,
दूर सही पर
याद रखना...
3952
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे
दे दूँ,
ज़िन्दगीकी सारी खुशियाँ
तुझे दे दूँ,
दे अगर तू
मुझे भरोसा अपने
साथ देनेका...
तो यकीन मान
अपनी साँसें भी
तुझे दे दूँ...!
3953
ख़ामोशियोंसे ना,
मुझको
सज़ा दो...
दिलकी बातोंको,
हौलेसे
बता दो...
3954
फूलसी कोई
याद हैं उससे वाबस्ता,
मेरे दिलका
ज़ख़्म महकता रहता हैं...
नज़दीकियां"
बेकार हैं,
अगर
जगह दिलमें
ना हो।
3955
" प्यार "
सभी करते हैं मगर...
कोई दिलसे करता हैं तो,
कोई दिमागसे करता हैं...
No comments:
Post a Comment