5946
जानता हूँ एक
ऐसे शख्सको,
मैं भी 'मुनीर'...
ग़मसे पत्थर हो गया,
लेकिन कभी रोया
नहीं...!
5947
पत्थरमें
एक ही कमी
हैं,
कुछ भी करों
वह पिघलता नहीं;
लेकिन उसकी एक
ही खूबी हैं,
वह कभी बदलता
भी नहीं l
5948
लोग इन्तजार करते रह
गये,
कि हमें टूटा
हुआ देखें...
और हम हैं
कि सहते सहते,
पत्थरके
हो गये.......!
5949
दिखाई कब दिया
करते हैं,
बुनियादके
पत्थर...
ज़मींमें
जो दब गये,
इमारत उन्हींपे क़ायम हैं...!
5950
पत्थरके
दिलमें भी,
जगह बना ही
लेता हैं...
ये प्यार हैं,
अपनी मंजिलको पा
ही लेता हैं !
No comments:
Post a Comment