7 August 2016

479 दिन डर भुला इल्ज़ाम शायरी


479

Eljaam, Blame

जाता हूँ तेरे डरसे,
मुझको तुम भुला देना...
हो सके तो ऐसा भी करना,
बहुत दिनों तक इल्ज़ाम ना देना...

Going because of your Anxiety,
Do Forget me...
If possible be in Favour,
Do not Blame me for long Time...

478 तकदीर तस्वीर मुस्कुरा खुशियाँ शायरी


478

Khushiyan, Happiness

खुशियाँ तकदीरमें होनी चाहिये,
तस्वीरमें तो हर कोई मुस्कुराता हैं...

Happiness should be in Fate,
Everybody smiles in the Picture...

477 दिल मामले सिक्के संभल उछाल फैसले शायरी


477

Faisala, Decision

हर फैसले होते नहीं,
सिक्के उछालकर
यह दिलके मामले हैं...
जरा संभलकर…!

Not every Decision is made,
By Tossing Coins...
These are the Matters of Heart...
Be careful...!

6 August 2016

476 मोहब्बत लौट रात जाग नींद शायरी


476

Nind, Sleep

अगर नींद जाये तो,
सो भी लिया करो...
रातोंको जागनेसे,
मोहब्बत लौटा नहीं करती।

If Feeling Sleepy
Go to Sleep,
Keeping awake throughout the Night
Love doesn't Returns.

5 August 2016

475 चहेरे मुश्कुराहट खुशी पीछे छुपे हजार गम मुकद्दर सिला खुशनसीब शायरी


475

Khushnasib, Lucky

अपने मुकद्दरका ये सिला भी क्या कम हैं...
एक खुशीके पीछे छुपे हजारो गम हैं...
चहेरेपें लिये फिरते हैं मुश्कुराहट फिर भी
और लोग कहते हैं, कितने खुशनसीब हम हैं…

The Series of my Luck is so Endlessly...
Thousands of Pains are hidden behind Happiness...
Still I roam wearing Mask of Smiling on the Face...
And people say, How Lucky I am...

474 मोहब्बत हाल देख शख्स जिंदा शर्मिदा शायरी


474

Sharminda, Guilty

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी,
शर्मिदा हैं.....
कि ये शख्स सबकुछ हार गया मगर,
फिर भी जिंदा हैं...!

By watching my Situation,
Love is also Guilty.....
This person Lost everything,
Though Alive...!

473 अनदेखे धागे बंध साथ आजाद शायरी


473

Aazad, Sovereign

अनदेखे धागेमें बं गया कोई...
कि वो साथ भी नहीं और
हम आजाद भी नहीं।

Someone is Tied up with Invisible Thread...
That She is neither with me,
Nor I am Sovereign.

472 नींद नीलाम भुला आसान बाजार इश्क़ शायरी


472

Bazar - e - Ishk, Affairs of Love

नींद भी नीलाम हो जाती हैं,
बाजारइश्क़में...
इतना आसान नहीं होता,
किसीको भुलाकर सो जाना...

The Sleep to be on Auction,
In the Affairs of Love...
Its not so Easy,
To go to sleep, forgetting one...


471 प्यार दीवानगी सज़ा इंतज़ार दर्द लोग आँसू निशानी शायरी


471

Nishani, Manifestation

इस बहते दर्दको मत रोको,
ये तो सज़ा हैं किसीके इंतज़ारकी;
लोग इन्हे आँसू कहें या दीवानगी,
पर ये तो निशानी हैं किसीके प्यारकी

Do not stop this Living Pain,
This the Punishment of Anticipation for One;
May people call it Tears or Obsession,
Though the Manifestation of  In Love...

4 August 2016

470 याँद बंद लौट आखिर थक हार बाज़ार ताले शायरी


470

Tale, Locks

आखिर थक हारके,
लौट आये हम बाज़ारसे...
याँदोंको बंद करनेके ताले,
कहीं मिले नहीं......

Finally I returned back,
From Market, Tired and Lost...
Lock was not available,
To close the Memories......

469 मोहब्बत नजर चुरा दिल दोस्ती बाद मिलने सीने फर्क शायरी


469

Fark, Difference

क्या फर्क हैं ?
दोस्ती और मोहब्बतमें !
रहते तो दोनो दिलमें ही हैं !
लेकिन... फर्क बस इतना हैं...
बरसो बाद... मिलनेपर....
मोहब्बत नजर चुरा लेती हैं...
और दोस्त सीनेसे लगा लेते हैं...

What is the Difference?
... Between Friendship and Love !
... Resides both in the same Heart !
Though,.... The Difference is that...
When meeting.... after Years....
Love steals the sight...
And Friend Embraces with Heart...

468 यकीं अंधेरें दोस्त साया शायरी


468

Saya, Shadow

अपने सायेंसे भी ज्यादा यकीं,
मुझे तुझपर हैं मेरे दोस्त...
क्युँकी अंधेरेंमें तू मिल जायेगा,
साया नहीं...

I believe in you my Friend,
More than my Shadow...
Because you will be Available,
In Darkness, Not Shadow....

467 मोहब्बत नाजुक कमबख्त चाह तोड़ पत्थरदिल शायरी


467

Patthar Dil, Stone-Heart

ना कहो पत्थरदिल मुझे,
मेरे चाहनेवालों...
नाजुक थी मेरी मोहब्बत,
कमबख्त उसे भी तोड़कर गयी...!

Don't call me Stone-Heart,
Oh my Fans...
My Love was Fragile,
Damned, Broke me away...!


466 आँख आँसु बेवफा शायरी


466

Bewafa, Dishonest

होता तो हैं...
अपनी आँखका आँसु भी बेवफा...
निकलता भी हैं तो,
किसी औरके लिए !

Becomes Dishonest...
Tears of our Eyes even...
Flows out though,
For Somebody Else !

3 August 2016

465 दिल फिक्र ईमानदारी शायरी


465

Imandari, Honesty

देख ली तेरी ईमानदारी दिल,
तू मेरा और फिक्र किसी औरकी…?

Learned your Honesty Oh my Heart,
You are mine and Possesses worries of
Someone  else's ...?

464 खुशबू सजा फूल आदत बेबस शायरी


464

Bebas, Unassisted

हम तो फूलोंकी तरह,
अपनी आदतसे बेबस हैं...
तोडनेवालेको भी,
खुशबूकी सजा देते हैं...!!!

I am Like Flowers,
With the Habit of Unassisted...
I Punish those with the Fragrance,
Who notches me...!!!

463 जिन्दगी भरोसा बताया कहना नजदीकीयाँ शायरी


463

Najdikiyan, In Touch

रखा करो नजदीकीयाँ,
जिन्दगीका कुछ भरोसा नहीं...
फिर कहना चले भी गये,
और बताया भी नहीं...

Keep in Touch,
Life is Unpredictable ...
You should not say that i Left,
And not even Bothered to Tell...

461 ज़िंदगी मंज़िल डर रास्ते टूट भूल परेशानि ज़रूरत शायरी


461
Jarurat, Need

मंज़िलोसे अपनी डर ना जाना,
रास्तेकी परेशानियोंसे टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगीमें किसी अपनेकी,
हम आपके अपने हैं ये भूल ना जाना...

Do not get afraid of your Destinations,
Do not break with the problems in the Path,
Whenever you are in Need of our Owns,
Do not forget that We are Yours...

462 ज़िन्दगी साँस बदल यकीन शायरी


462

Yakin, Belief

तुम्हारे बदल जानेपर,
मुझे आज भी यकीन नहीं आता,
ज़िन्दगी साँस लेनेको मना कर दे,
यह कौन मानेगा......

I could not Believe today even,
That You are Changed,
Its As Good As not Believing,
If Life refuses to Breath......

2 August 2016

460 बात शख्स अफसाने सामने देख लोग बुरा दुनियाँ शायरी


460

Duniya, World

क्या बात करे इस दुनियाँकी...
हर शख्सके अपने अफसाने हैं,
जो सामने हैं उसे लोग बुरा कहते हैं...
जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते हैं...!

What to talk about this World...
Everybody has its own Story,
People abuse those are in front of them...
And Say God who is never Seen Before...! 

459 मंजिल इरादा हारें खुद वादा शायरी


459

Wada, Promise

अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहां हैं,
अभी तो हमने चलनेका इरादा किया हैं...
ना हारे हैं ना हारेंगे कभी,
ये किसी औरसे नहीं खुदसे वादा किया हैं...!

Do not enquire about my Destination,
Just now I have decided to Start...
I have not Lost and will Never,
I have Promised to Myself, Not to any other else...!

458 आशियाने दरवाज़े बड़े पैसे क़मा क़द शायरी


458

Kad, Stature

"दरवाज़े बड़े क़रवा लिए हैं,
अब हमने भी अपने आशियानेक़े...
क्योंकि कुछ दोस्तोंक़ा,
बड़ा हो गया हैं चार पैसे क़माकर...!!!"

Have extended Doors,
Of my House now...
Because Few Friends Stature,
has increased with few Earned Penny...!!!

457 याद सुबह वक़्त साथी बुझा लोग चिराग़ शायरी


457

Chirag, Lamp

याद रहते हैं,
बुरे वक़्तके साथी किसको... ?
सुबह होते ही,
चिराग़ बुझा देते हैं लोग

Do we Remember,
Acquaintances of the Bad Period...?
In the Morning,
People Extinguishes Lamp...

456 भूल ज़िंदा दिन समझ याद शायरी


456

Yaad, Remember

ज़िंदा रहें तो, हर दिन...
तुम्हें याद करते रहेंगे;
भूल गए तो समझ लेना...
खुदाने हमें याद कर लिया हैं।

Through out the Life Span...
I shall keep Remembering You;
Get Realized, If I forget...
God has Remembered me.

1 August 2016

455 प्यार बात तरस सुन लब शिकायत शायरी


455

Shikayat, The Complaint

"तरस गए हैं,
तेरे लबसे कुछ सुननेको हम.....
प्यारकी बात सहीं.....
कोई शिकायत ही कर दे ! "

" I am the Thirstier,
For Listening from your Lips.....
If not affection chat.....
Al Least make a Complaint ! "

454 दिल नफरत भूकंप दीवार शायरी


454

Deewar, The Wall

गर गिराना हो तो खुदा...
कोई ऐसा भूकंप ला दे,
दिलोमें बढ़ती...
जो नफरतकी दीवार गिरा दे ll

If you want to Demolish, Oh God...
Bring such an Earthquake,
That The Wall of Hate...
Growing between Hearts should get Demolish.

453 दिल नफरत भूकंप दीवार शायरी


453

Jalan, Burning

बस यहीं सोचकर,
हर तपिशमें जलता आया हूँ..!
धूप कितनी भी तेज़ हो,
समन्दर नहीं सूखा करते..!!

Just by Thinking,
I am being Burnt in every Season..!
That in the Burning Hot Summer,
Ocean doesn't Dry up..!!

452 ज़िंदगी खुशियाँ चाह दुख पनाह अजीब सिलसिला भरोसा शायरी



452

Bharosa, Faith

कोई खुशियोंकी चाहमें रोया...
कोई दुखोंकी पनाहमें रोया...
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगीका...
कोई भरोसेके लिए रोया,
कोई भरोसाकरके रोया !

Somebody cried in the Desire of Happiness...
Somebody cried in the Concealment of Sorrow...
Its a Strange array of Life...
Somebody cried for Faith,
Somebody cried by offering Faith !

451 दिल मिलन दर्द जख्म निशाँ मिटा कब्र आशियाँ रूह शायरी


451

Rooh, Soul

दिलोंके दर्द दिखाए नहीं जाते,
जख्मोंके निशाँ मिटाए नहीं जाते,
रूहके मिलनको वो क्या जाने...
कब्रपें आशियाँ बसाये नहीं जाते...

Pains in the Heart are not shown,
Scars of the Wounds are not diminished,
What they would understand the meeting of Souls,
Though Houses are not build on Graveyards...

31 July 2016

450 माँ फुर्सत तकदीर लिख देख समझ मुस्कुराहट शायरी हैं हीं हां में मैं पें याँ आँ हूँ हाँ हें


450

Muskurahat, Smile

मुझे इतनी "फुर्सत" कहाँ,
की मैं तकदीरका लिखा देखुँ...
बस अपनी माँ की "मुस्कुराहट" देखकर समझ जाता हुँ...
की "मेरी तकदीर " बुलंद हैं...

Don't I have the Time Leisure
To read my Destiny...
Just with the Smile of my Mother I understand...
That My fate is at Apex...

449 आशियाने उजाड़ वक़्त बहुत छोटा घर बना शायरी


449

Aashiyana, House

ना उजाड़ ऐ खुदा, 
किसीके आशियानेको...
वक़्त बहुत लगता हैं,
एक छोटासा घर बनानेको...!

Oh God, Do not make Deserted,
any bodies House...
It takes Long Time,
To Build a small House...!

448 हाथ लकीर फरेब दुकान मुकद्दर दोस्त ज्योतिष शायरी


448

Jyotishi, Astrologer

हाथोंकी लकीरोंके फरेबमें,
मत आना मेरे दोस्तो;
ज्योतिषोंकी दुकानोंपर,
मुकद्दर नहीं बिकते।

Do not get Artifice,
with the Palmistry;
Fate is not for Sale,
at Astrologer's shops.

447 मिल बात सुकून सोच मुकद्दर शायरी


447

Mukaddar, Fate

तू मिले ना मिले,
मुक्कदरकी बात हैं,
सुकून बहोत मिलता हैं,
तुझे अपना सोचकर...

May you become my Life Partner or not,
This is all fate,
I become so Relaxed,
By visualizing that You are Mine...


446 मन हल्का छलक आँसु वजन शायरी


446

Wajan, Weight

कौन कहता हैं कि,
आँसुओंमें वजन नहीं होता...
एक आँसूभी छलक जाये,
तो मन हल्का हो जाता हैं...!!!

Who says,
Tears doesn't weigh...
A Spill out of a Tear 
Feels Mind Lighter... !!!