5316
वो हमें फुरसतमें
याद करते हैं,
पर हमें तो
उनकी यादोंसे,
फुरसतही
नहीं मिलती.......
5317
मिल जाए उलझनोंसे
फुरसत,
तो जरा सोचना...
सिर्फ फुरसतोंमें याद करने
तक का,
रिश्ता हैं हमसे.......
5318
सब कुछ मिला
सुकूनकी दौलत नहीं
मिली,
एक तुझको भूल जानेकी
मोहलत नहीं मिली l
करनेको बहुत काम
थे अपने लिए
मगर,
हमको तेरे ख्यालसे
कभी फुरसत नहीं
मिली ll
5319
ख़ुशी जल्दीमें थी,
रुकी नहीं...
ग़म फुरसतमें थे,
ठहर गए.......
5320
फुरसतमें
करेंगे तुझसे हिसाब,
ए ज़िन्दगी...
अभी तो उलझे
हैं,
खुदको सुलझानेमें.......
No comments:
Post a Comment