7106
ज़िंदगीने बहुत,
समझदार बना रखा हैं...
मुझे आज बस,
ज़िद करनेका मन हैं...!
7107मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा हूँ कि,मैं ज्यादा समझदार हूँ lबल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि,मैने जिन्दगीमें गलतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं ll
7108
गुजरे इश्ककी गलियोंसे,
और समझदार हो गए...!
कुछ ग़ालिब बने यहाँ,
तो कुछ गुलजार हो गए...!!!
7109समझदारोंसे मिलिये,सीखने मिलेगा lबेवकूफोंसे मिलिये,सीख मिलेगी ll
7110
दुश्मनी उसकी हैं,
पत्थरसे दिखानेके लिए...
हो समझदार तो,
शीशेकी तरफ मत जाना...
No comments:
Post a Comment