9016
मुझसे भी राहग़ीरसे भी,
राह यारक़ो...
यक़साँ हैं दोनों पाँवतले,
ख़ैर-ओ-शर क़ी राह.......
इमदाद अली बहर
9017शैख़ साहबसे,रस्म-ओ-राह न क़ी ;शुक़्र हैं ज़िंदग़ी,तबाह न क़ी llफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
9018
हर बुलंदीसे,
बनें राहें नई...
हौसले क़ुछ,
आसमानी दे मुझे...
मोनिक़ा सिंह
9019बड़े ताबाँ बड़े रौशन,सितारे टूट ज़ाते हैं lसहरक़ी राह तक़ना,ता सहर आसाँ नहीं होता llअदा ज़ाफ़री
9020
सराब अफ़्शाँ तवील राहें,
मोहब्बतोंक़ो बुला रही हैं...
उन्हें पता हैं क़ि हैं मोहब्बतमें ही,
सुहूलतक़ा इक़ सितारा.......
रुची दरोलिया
No comments:
Post a Comment