9 May 2018

2711 - 2715 प्यार दिल बेकरार ज़िन्दगी आँख जज़्बात ख्वाब कमज़ोरकी जुदाई धड़कन प्यास होंठ सुकून दीवाने शायरी


2711
कमी तो होनी ही हैं,
पानीकी शहरमें.......
किसीकी आँखमें बचा हैं,
किसीके जज़्बातमें...!

2712
रोज जले फिर भी
ख़ाक हुए...
अजीब हैं कुछ ख्वाब,
जो जलके भी राख हुए...

2713
कुछ चीज़ें
कमज़ोरकी हिफाज़तमें भी महफूज़ हैं,
जैसे मिट्टीकी गुल्लकमें,
लोहेके सिक्के.......!

2714
काश यह जालिम जुदाई होती !
खुदा तूने यह चीज़ बनायीं होती !
हम उनसे मिलते प्यार होता !
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी होती !!!

2715
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं,
तेरे पास आनेको;
ये दिल बेकरार हैं,
तुझे धड़कनमें बसानेको;
बुझी नहीं प्यास,
इन होंठोंकी अभी;
जाने कब मिलेगा सुकून,
तेरे इस दीवानेको।

8 May 2018

2706 - 2710 दिल ज़िंदगी इश्क बात सुकून महबूब उलझनें शिकायत वादा अफसोस दम शायरी


2706
सालोसाल बातचीतसे
उतना सुकून नहीं मिलता,
जितना एक बार महबूबके
गले लगकर मिलता हैं...!

2707
उलझनें क्या बताऊँ,
ज़िंदगीकी...
उसीके गले लगकर,
उसीकी शिकायत करनी हैं...!

2708
इश्क वो हैं.......
जब मैं शाम होनेपर,
मिलनेका वादा करूं;
और...
वो दिनभर सूरजके होनेका,
अफसोस करे.......

2709
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं;
पानी और मछलीकी तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो,
हम दम तोड़ देंगे.......

2710
लोगों ने ' मुझमे ' इतनी,
''कमियाँ'' निकाल दी........
कि अब;
''खूबियों'' के सिवाय मेरे पास,
कुछ बचा ही नहीं.......!

6 May 2018

2701 - 2705 प्यार चाह बेखबर वक़्त उम्मीद इंतज़ार मोहब्बत एहसास अहसान सितम खामोश शायरी


2701
एक उमर बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए.......!
और तू आज भी बेखबर हैं,
कलकी तरह..............!

2702
"मत दे दुआ किसीको,
अपनी उमर लगनेकी,
यहाँ ऐसे भी लोग हैं,
जो तेरे लिए जिन्दा हैं...!"

2703
वक़्त कह रहा हैं,
कि अब वो आएगी वापस...
उम्मीद कह रही हैं,
ज़रा और इंतज़ार कर.......!
मोहब्बत कभी कम हीं होती...!

2704
प्यार आज भी तुझसे
उतना ही हैं...
बस तुझे एहसास नहीं और,
हमने भी जताना छोड़ दिया.......

2705
अहसान तो उनका,
हम अब भी मानते हैं सितमगर;
आखिर उनका खामोश हो जाना ही,
तो हमें शायर बना गया...!

5 May 2018

2696 - 2700 इश्क़ दर्द दीदार मुमकिन इजहार उम्र खबर याद साँस हुस्न अदा शोखियाँ शायरी


2696
दर्द ऐसी चीज हैं...
जिसका दीदार भी नामुमकिन;
और
इजहार भी...

2697
इतनी लम्बी उम्रकी दुआ,
मत मांग मेरे लिये...
ऐसा ना हो कि तू भी छोड दे,
और मौत भी ना आये.......!

2698
एक मैं हूँ कि
समझा नहीं खुदको अब तक
एक दुनियाँ हैं कि
जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती हैं !

2699
अगर वो मेरे मरनेकी खबर पुछे,
तो कह देना कि.......
किसीकी यादोंमें था...
इतना खोया कि,
साँस लेना ही भुल गया...!

2700
हुस्न भी तेरा,
अदाएं भी तेरी,
नखरे भी तेरे,
शोखियाँ भी तेरी,
कमसे कम इश्क़ तो...
मेरा रहने दे.......!

2691 - 2695 प्यार मुहब्बतें सुकुन खामोश चोट शोर ज़िन्दगी इम्तिहान जख्म शायरी


2691
चोट लगी तो,
खून लाल ही निकला,
सोचा था सबकी तरह,
ये भी बदल गया होगा...!

2692
मुहब्बतें खामोश ही ठीक होती हैं,
शोर तो सिर्फ दिखावे मचाते हैं...

2693
ज़िन्दगी गुजर रही हैं,
इम्तिहानोंके दौरसे,
एक जख्म भरता नहीं,
दूसरा तैयार मिलता हैं...!

2694
रुठना तो हर कोई
जानता हैं...
पर सबके पास कोई
प्यारसे मनानेवाला नहीं होता !

2695
एक वो सुकुन और
एक तुम.......
कहाँ रहते हो आजकल;
मिलते ही नहीं.......

3 May 2018

2686 - 2690 चाहत नसीब याद महसूस रूह वजह मौक़ा लहजे अजनबी तलाश खतरा सितम आँख शायरी


2686
हमारे बाद नहीं आयेगा,
तुम्हें चाहतका मज़ा,
तुम लोगोंसे कहते फिरोगे,
मुझे चाहो उसकी तरह...!

2687
नसीबके आगे किसकी चलती हैं,
पर इतना याद रखना,
बाहोमें चाहे कोई भी आए,
महसूस वो ही होगा...
जो रूहमें समाया होगा ?

2688
वजह पूछनेका मौक़ा ही,
हाँ मिला दोस्त,
वो लहजे बदलते गये,
हम अजनबी होते गए.......

2689
"कहाँ तलाश करोगे,
तुम मुझ जैसा कोई...
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमपर ही मरे...।"

2690
इनमें खतरा हैं,
डूब जानेका,
झाँकिये मत जनाब,
इन आँखोंमें.......

2 May 2018

2681 - 2685 दिल याद वफ़ा वादा जिंदगी इजाज़त सुकून आहट वहम मज़ाक रिश्ते कसूर आँख आँसु शायरी


2681
गरमी बढ़ती ही जा रही हैं,
तेरे शहरमें.......
पर दिल हैं तेरा की,
पिंघलता ही नहीं . . . !

2682
बस जाते हैं दिलमें,
इजाज़त लिए बग़ैर...वो लोग,
जिन्हे जिंदगीभर हम,
पा नहीं सकते.......

2683
वो आए उनकी याद वफ़ा कर गई;
उनसे मिलनेकी चाह सुकून तबाह कर गई;
आहट दरवाज़ेकी हुई तो उठकर देखा;
मज़ाक हमसे हवा कर गई ....... !

2684
वहमसे भी अक्सर,
खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार,
गल्तियोंका हीं होता।

2685
आज शामको उसका ,
झूठा वादा याद रहा हैं मुझे ;
उसने कहा था की मर जाएंगे, पर...
तुम्हारी आँखोंमें आँसु नहीं आने देंगे !

1 May 2018

2676 - 2680 दिल महबूब जरिया लफ़्ज़ इंतजार खुश फिक्र इत्तेफाक गम महफ़िल कमाल शायरी


2676
शेर--शायरी तो,
दिल बहलानेका जरिया हैं जनाब,
लफ़्ज़ कागजपर उतारनेसे,
महबूब नहीं लौटा करते...!

2677
इंतजारकी घड़ियाँ,
ख़त्म कर खुदा...
जिसके लिये बनाया हैं,
उससे मिलवा भी दे अब ज़रा...!!!

2678
वो लाख तुझे पूजती होगी ,
मगर तू खुश हो खुदा ,
वो मंदिर भी जाती हैं तो...
मेरी गलीसे गुजरनेके लिये...!

2679
ना हैं जिसे मेरी फिक्र,
इत्तेफाकसे उसीको चाह रहे हैं हम;
उसी दियेने जलाया हाथोंको,
जिसे हवासे बचा रहे थे हम...

2680
शायरोंकी बस्तीमें कदम रखा
तो जाना.......
गमोंकी महफ़िल भी
कमालकी जमती हैं.......!

30 April 2018

2671 - 2675 दिल प्यार ज़िन्दगी महफिल कातील साहील लब्ज़ वजह कश्मकश वक़्त जमाना दर्द बेचैन याद आँसु शायरी


2671
महफिल भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा,
डूबी जो मेरी कश्ती तो साहील भी रोयेगा,
इतना प्यार बिख़े देंग़े जमानेमें हम,
की मेरी मौतपें मेरा कातील भी रोयेगा...

2672
" लब्ज़ ही ऐसी चीज़ हैं,
जिसकी वजहसे इंसान
या तो दिलमें उतर जाता हैं,
या दिलसे उतर जाता हैं ! "

2673
ज़िन्दगीके इस कश्मकशमें,
वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ,
लेकिन वक़्तका बहाना बनाकर,
अपनोंको भूल जाना मुझे आजभी नहीं आता !

2674
जमाना बहोत तेज चल रहा हैं साहेब...
एक दिन कुछ लिखू,
तो लोग मुझे भूलने लगते हैं;
जिसका दर्द उसीका दर्द,
बाक़ी सबके लिए वो तमाशा हैं...  ||

2675
याददाश्तका कमज़ोर होना...
बुरी बात नहीं हैं जनाब...
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग...
जिन्हे हर बात याद रहती हैं;
कही लगता हैं वो हमे सता रहे हैं...
कभी लगा कि वो करीब रहे हैं...
कुछ लोग होते हैं आँसुओकी तरह,
पता ही नहीं लगता साथ दे रहे हैं...
या छोके जा रहे हैं.......!

29 April 2018

2666 - 2670 मोहब्बत याद समेट ख्वाब पसंद तन्हाई अहमियत अंदाजा तलाश शायरी


2666
सारा दिन लगता हैं खुदको समेटनेमें,
फिर शामको.......
तुम्हारी यादोंकी हवा चलती हैं,
और हम... फिर बिखर जाते हैं...
रात ख्वाबमें अपनी मौत देखी...
रोने वालोंमें तुमको नहीं पाया मैंने...

2667
मैने पूछा क्यूँ यू रुलाती हो अक्सर मुझे,
हँसके वो कहने लगी,
मुझे बहता हुआ पानी बहुत पसंद हैं.......

2668
"बहुत बोलती हैं तन्हाईमें यादे तुम्हारी,
जब बोलते नहीं तुम...!"

2669
किसीके होनेसे,
उसकी अहमियतका अंदाजा लगता हैं;
वरना,
आज हम धुंधमें धूप क्यों तलाशते!!!

2670
थक जाओगे तुम,
साथ देते देते...
मेरे इस दिलमें,
मोहब्बतका समन्दर हैं.......