11 September 2019

4711 - 4715 दिल इश्क़ बेचैनियाँ यार याद आँखें साँसे ज़िन्दगी कारवाँ वक़्त बेचैन शायरी


4711
बेचैनियाँ बाजारमें,
नहीं मिला करती यारों...
बाँटने वाला कोई,
बहुत नजदीकी होता हैं...!

4712
बेताब आँखें... बेचैन दिल...
बेपरवाह साँसे... बेबस ज़िन्दगी...
बेहाल हम... बेख़बर तुम.......

4713
थकान, टूटन, उदासी,
ऊब, बेचैनी, अकेलापन...
तुम्हारी यादके संग,
इतना लम्बा कारवाँ क्यूँ हैं...?

4714
चैनकी ज़िंदगी थी मेरी,
उनके बगैर भी...
बस उन्होंने अपना कहके,
मुझे बेचैन कर दिया.......!

4715
वक़्तको भी हुआ हैं,
ज़रूर किसीसे इश्क़...
जो वो बेचैन हैं इतना कि,
ठहरता ही नहीं.......!

9 September 2019

4706 - 4710 ज़िन्दगी मोहब्बत हसीन बेवजह इल्जाम शायरी


4706
हर बार हमपर इल्जाम,
लगा देते हो मोहब्बतका...
कभी खुदसे भी पुछा हैं की,
तुम इतने हसीन क्यों हो...!

4707
कोई इल्जाम रह गया हो,
तो वो भी दे दो...
पहले भी हम बुरे थे,
अब थोड़े और सही.......

4708
छोड दो खुदको,
सही साबित करनेको, जनाब...
ज़िन्दगी हैं,
कोई इल्जाम नही...!

4709
इल्जाम लगाने वाले लोग,
मुझे बहुत पसंद आते हैं l
क्योंकि यही तो वह लोग हैं,
जो मेरे अंदरकी कमी बताते हैं ll

4710
बेवजह सरहदोंपर,
इल्जाम है बंटवारेका...
लोग मुद्दतोंसे एक घरमें भी,
अलग अलग रहते हैं.......

8 September 2019

4701 - 4705 जिंदगी प्यार मुसीबत यार ज़माने आईना लफ्ज खुशियाँ अरमान परेशान पहचान शायरी


4701
भूलकर भी, मुसीबतमें,
पड़ना कभी...
खामखां अपने और परायोंकी
पहचान हो जाएगी...!

4702
यार तू साथ था तो,
ज़मानेमें चर्चे थे मेरे...!
तेरे जानेके बाद ना भी,
मुझसे मेरी पहचान पूछता हैं...!

4703
पहचानकी नुमाईश,
ज़रा कम करो...
जहाँ "मैं" लिखा हैं,
उसे "हम" करो...!

4704
खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं
जिसे भी देखो परेशान बहुत हैं ।।
करीबसे देखा तो निकला रेतका घर
मगर दूरसे इसकी शान बहुत हैं ।।
कहते हैं सचका कोई मुकाबला नहीं
मगर आज झूठकी पहचान बहुत हैं ।।
मुश्किलसे मिलता है शहरमें आदमी
यूँ तो कहनेको इन्सान बहुत हैं ।।

4705
कभी संभले तो कभी बिखरते नजर आये हम,
जिंदगीके हर मोड़पर खुदमें सिमटते आये हम !
यूँ तो जमाना कभी खरीद नहीं सकता हमें,
मगर प्यारके दो लफ्जोमें सदा बिकते आये हम !
हम खुद रुठ जाते हैं, और खुदको मनानेके साथ आपको भी मनाते हैं,
खुदा करे हम जैसी महबूबा किसीको ना मिले,
जो प्यारकी नोकझोकका मजा ही ले पाये...!
                                                                   भाग्यश्री

7 September 2019

4696 - 4700 उम्र वाक़िफ़ तकलीफ़ वक्त राय फ़िक्र बेशक पहचान शायरी


4696
ग़ुज़री तमाम उम्र,
उसी शहरमें जहाँ
वाक़िफ़ सभी थे,
कोई पहचानता था...!

4697
हमें कोई ना पहचान पाया...
कुछ अंधे थे,
कुछ अंधेरोंमें थे...!

4698
चेहरा देखकर इंसान,
पहचाननेकी कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई,
जब इन्सानोंके पास चेहरे बहुत थे...।

4699
तू छोड़ दे कोशिशें इन्सानोंको पहचाननेकी,
यहाँ जरुरतोंके हिसाबसे सब नकाब बदलते हैं;
मेरे बारेमें कोई राय मत बनाना गालिब,
मेरा वक्त भी बदलेगा, और तेरी राय भी...

4700
तारीफ़ करनेवाले बेशक
आपको पहचानते होंगे,
मगर फ़िक्र करने वालोको
आपको ही पहचानना होगा!

4691 - 4695 प्यार लफ्ज़ बन्दगी ज़िन्दगी दुनियाँ बेशक इंतजार यार तमन्ना जन्नत बेपनाह नादान शायरी


4691
प्यार कहो तो दो ढाई फ्ज़,
मानो तो बन्दगी;
सोचो तो गहरा सागर,
डूबो तो ज़िन्दगी;
करो तो आसान,
निभाओ तो मुश्किल;
बिखरे तो सारा जहाँ,
और सिमटे तो "तुम"...
"सिर्फ तुम".......!

4692
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनियाँका सबसे हसीं यार मिला हमको,
रही तमन्ना अब किसी जन्नतकी...
आपकी पनाहमें वो प्यार मिला हमको...।

4693
सादगी अगर हो लफ्ज़ोमें,
यकीन मानो, प्यार बेपनाह और...
यार बेमिसाल मिल ही जाता हैं...!

4694
धोखा मिला जब प्यारमें,
ज़िन्दगीमें उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ दें इस राहको,
कम्बख़त मोहल्लेमें दूसरी गयी...

4695
ये सांपोकी बस्ती हैं,
ज़रा देखके चल नादान...
यहाँका हर शख्स,
बड़े प्यारसे डसता हैं...

5 September 2019

4686 - 4690 प्यार मोहब्बत ज़िन्दगी ऐतबार कसम सब्र रिश्ता ग़म शायरी


4686
इंसान अगर प्यारमें पड़े,
तो ग़ममें पड़ ही जाता हैं...
क्योंकि प्यार किसीको चाहे जितना भी करो,
थोड़ासा तो कम पड़ ही जाता हैं...

4687
मैने दरवाजेपर लिखा,
"अन्दर आना सख्त मना हैं l"
मोहब्बत हंसती हुई आयी,
और बडे प्यारसे बोली,
माफ करना, मैं तो अंधी हूँ...!

4688
अब तो खुदापर भी ऐतबार नहीं,
अपनी ज़िन्दगीसे भी प्यार नहीं;
तू कभी भूलसे भी हमें प्यार करे,
तेरी कसम हमें इसका ऐतबार नहीं...!

4689
प्यारमें हमारे सब्रका,
इम्तेहा तो देखो...
वो मेरी बाहोंमें सो गई रोते-रोते,
किसी औरके लिए.......

4690
भूख रिश्तोंको भी लगती हैं,
प्यार परोसकर तो देखिये...!

4 September 2019

4681 - 4685 मोहब्बत ज़िन्दगी प्रेम इश्क़ बेवजह दीवार पल ग़म प्यार शायरी


4681
प्यार ख़ुद, ख़ुदा हैं;
या तो पूजा कर ले...
या तो प्यार.......!

4682
ये प्रेम, प्यार, इश्क़, मोहब्बतके
एक-एक अक्षर विकलांग क्यों हैं...?

4683
नाराजगी भी बड़ी प्यारीसी चीज हैं,
चंद पलोमें प्यारको...
दुगुना कर देती हैं.......!

4684
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग,
मिट्टीकी दीवारोंकी तरह...
जो खुदसे भी ज्यादा,
किसी औरसे प्यार करते हैं...!

4685
बेवजह अब ज़िन्दगीमें,
प्यारके बीज बोए कोई...
मोहब्बतके पेड़ हमेशा,
ग़मकी बारिश ही लाते हैं...!

4676 - 4680 जुदाई आँख जमाने नफरत तुफान शौक शर्ते यार तोहफा फर्क काबिल प्यार शायरी


4676
जुदाईका हमे क्या,
वो हसते हसते सह लेंगे...
आँखोमें उनके प्यार दिखाई दे,
तो जमानेसे रुखवत कर लेंगे...!

4677
कोई प्यारसे जरा सी,
फुंक मार दे तो बुझ जाऊँ...
नफरतसे तो तुफान भी,
हार गए मुझे बुझानेमें...!

4678
मेरे अकेलेपनको,
मेरा शौक ना समझो यारो...
बड़े ही प्यारसे तोहफा दिया हैं,
किसी चाहने वालेने.......!

4679
"कोई छुपाता हैं, कोई बताता हैं;
कोई रुलाता हैं, तो कोई हंसाता हैं;
प्यार तो हर किसीको,
किसी किसीसे हो जाता हैं;
फर्क तो इतना हैं कि,
कोई अजमाता हैं और कोई निभाता हैं...!"

4680
कैसे करे हम खुदको,
उनके प्यारके काबिल... 
जब हम आदते बदलते हैं,
तो वो शर्ते बदल देते हैं...!

1 September 2019

4671 - 4675 ज़िंदगी पहचान तूफ़ान शर्त रंग आँख इंतजार तारीफ आदत ज़ख्म प्यार शायरी


4671
तेरे प्यारने ज़िंदगीसे,
पहचान कराई हैं
मुझे वो तूफ़ानोसे,
फिर लौटाके लाई हैं

4672
शर्तपर खेलूंगी प्यारकी रंगपंचमी,
जीतू तो, तुझे पाऊँ...!
हारु तो, तेरी हो जाऊँ...!!!
 
4673
रोती हूई ख़ोंमें इंतजार होता हैं,
ना चाहते हुए भी प्यार होता हैं;
क़्यूँ देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टुटनेपर भी इंतजार होता हैं...

4674
उसने गुस्सेसे कहां,
आपकी तारीफ ?
हमने प्यारसे कहां,
जी भरके कीजिये.......!

4675
सबको प्यार देनेकी आदत हैं में,
मुश्किलमे साथ देनेकी आदत हैं में;
कितना भी गेहरा ज़ख्म दे कोई,
उतना ही ज़्यादा मुस्कुरानेकी आदत हैं में...