4686
इंसान अगर प्यारमें पड़े,
तो
ग़ममें पड़
ही जाता हैं...
क्योंकि
प्यार किसीको
चाहे जितना भी
करो,
थोड़ासा
तो कम पड़
ही जाता हैं...
4687
मैने दरवाजेपर लिखा,
"अन्दर
आना सख्त मना हैं l"
मोहब्बत
हंसती हुई आयी,
और बडे प्यारसे बोली,
माफ करना, मैं तो अंधी
हूँ...!
4688
अब तो खुदापर भी ऐतबार
नहीं,
अपनी ज़िन्दगीसे भी
प्यार नहीं;
तू कभी भूलसे भी हमें
प्यार करे,
तेरी कसम हमें
इसका ऐतबार नहीं...!
4689
प्यारमें हमारे
सब्रका,
इम्तेहा
तो देखो...
वो मेरी बाहोंमें सो गई
रोते-रोते,
किसी
औरके लिए.......
4690
भूख रिश्तोंको भी
लगती हैं,
प्यार परोसकर
तो देखिये...!
No comments:
Post a Comment