4786
मोहब्बतके लिए,
खूबसूरत होनेकी कैसी
शर्त...
इश्क़ हो जाए
तो,
सब कुछ खूबसूरत
लगने लगता हैं...!
4787
मुद्दतों
बाद इक,
खत चला हैं
मेरे नामसे,
किसीने पैगाम-ए-इश्क़ भेजा
हैं,
मेरे नामसे.......!
4788
इश्क़को हमने
जो दिल दिया हैं,
उसका दाम हमारी
ही मौत हैं !
जो इश्क़को
देनेकी गुजारिश हैं...!
4789
मुनासिब
समझो तो,
"मौत" ही दे दो...ए इश्क़...
"दिल" जो दिया हैं,
इतना दाम तो
बनता हैं मेरा...
4790
इश्क़के धागेसे,
बांधा ही नहीं
मैने उन्हें...
रूहके हर
रेशेसे जुड़ा हैं,
उनका मेरा रिश्ता...!
No comments:
Post a Comment