31 May 2020

5951 - 5955 दिल संगीत चिंगारी फजूल चाह राह यार पत्थर शायरी



5951
झरनोंसे मधुर संगीत,
सुनाई देता...
अगर राहोमें उनके,
पत्थर होते.......

5952
फजूल ही पत्थर रगङ कर,
आदमीने चिंगारीकी खोज की;
अब तो आदमी,
आदमी से जलता हैं...

5953
पत्थर मुझे कहता हैं,
मेरा चाहनेवाला...
मैं मोम हूँ,
काश के मुझे छुँकर वो आजमाता...

5954
कोई मुझे भी,
पत्थरसा दिल ला दो यारों...!
आखिर मुझे भी इंसानोकी,
बस्ती में ही जीना हैं...!!!

5955
ख़ुद तराशना पत्थर और ख़ुदा बना लेना,
आदमी को आता है क्या से क्या बना लेना;
अभी सर का लहू थमने पाया,
उधर से एक पत्थर और आया !

5946 - 5950 दिल प्यार शख्स ग़म खूबी इन्तजार बुनियाद संगीत मंजिल पत्थर शायरी



5946
जानता हूँ एक ऐसे शख्सको,
मैं भी 'मुनीर'...
ग़मसे पत्थर हो गया,
लेकिन कभी रोया नहीं...!

5947
पत्थरमें एक ही कमी हैं,
कुछ भी करों वह पिघलता नहीं;
लेकिन उसकी एक ही खूबी हैं,
वह कभी बदलता भी नहीं l

5948
लोग इन्तजार करते रह गये,
कि हमें टूटा हुआ देखें...
और हम हैं कि सहते सहते,
पत्थरके हो गये.......!

5949
दिखाई कब दिया करते हैं,
बुनियादके पत्थर...
ज़मींमें जो दब गये,
इमारत उन्हींपे क़ायम हैं...!

5950
पत्थरके दिलमें भी,
जगह बना ही लेता हैं...
ये प्यार हैं,
अपनी मंजिलको पा ही लेता हैं !

29 May 2020

5941 - 5945 दुनिया दिन बात रिश्ता उम्र आँसू ग़म शायरी



5941
हमने सोचा के,
दो चार दिनकी बात होगी, लेकिन...
तेरे ग़मसे तो उम्रभरका,
रिश्ता निकल आया.......

5942
दुनिया भी मिली,
ग़म--दुनिया भी मिली हैं...
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे,
माँगा था खुदासे.......

5943
जब्त--ग़म कोई,
आसमान काम नहीं फ़राज़...
आग होते हैं वो आँसू,
जो पिये जाते हैं....

5944
मौत--हस्तीकी कश्मकशमें,
कटी तमाम उम्र....
ग़मने जीने दिया,
शौक़ ने मरने दिया.......!

5945
मुद्दतसे उसकी छाँवमें,
बैठा नहीं कोई...
वो सायादार पेड़,
इसी ग़ममें मर गया.......
                             गुलज़ार

28 May 2020

5936 - 5940 खता सनम दवा बात आँख अश्क बात तन्हा तबाही मोहब्बत ग़म शायरी



5936
ग़म देकर तुमने खता की,
सनम तुम ये समझना;
तेरा दिया हुआ ग़म भी,
हमें दवा ही लगता हैं !

5937
अगर वो पूछले हमसे,
कहो किस बात का  हैं...?
तो फिर किस बात का  हैं...?
अगर वो पूछले हमसे.......!

5938
बाज़ार बड़ा मंदा हैं साहाब,
ख़ुशी की किल्लत हैं
और.......
ग़म कोई ख़रीद नहीं रहा l

5939
अब तो मेरी आँखमें, एक अश्क भी नहीं,
पहलेकी बात और थी,  था नया नया...
मेरे कमरेमें अँधेरा नहीं रहने देता,
आपका ग़म मुझे तन्हा नहीं रहने देता...

5940
अपनी तबाहियोंका मुझे,
ग़म तो हैं मगर...
तुमने किसीके साथ,
मोहब्बत निभा तो दी.......

5931 - 5935 ज़िन्दगी मुक़म्मल कहानी रूह चाहत मुलाक़ात उम्र आँख आँसू खुशी ग़म शायरी



5931
इस शहरमें हम जैसा सौदागर,
कहाँ मिलेगा यारो.......
हम ग़म भी खरीद लेते हैं,
किसीकी खुशी के लिए...!

5932
निकल आते हैं आँसू हँसते हँसते;
ये किस ग़मकी कशक हैं हर खुशीमें...!

5933
चाहा था मुक़म्मल हो,
मेरे ग़मकी कहानी...
मैं लिख न सका कुछ भी,
तेरे नामसे आगे.......

5934
इलाही, उनके हिस्सेका ग़म भी,
मुझको अता कर दे l
के उनकी मासूम आँखोंमें,
नमी देखी नहीं जाती ll

5935
तेरे हर ग़मको अपनी रूहमें उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहतमें संवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ातमें गुज़ार लूँ l

26 May 2020

5926 - 5930 दिल बात दर्द जख्म तमन्ना साँस याद पैगाम तन्हा उम्मीद इजहार आँख ग़म शायरी



5926
दिलके जख्म भी दिखाऊँगा उसे,
उसकी ये तमन्ना भी पूरी करूँगा मैं...
जब आखिरी साँस आएगी,
उसके बाद भूल जाऊँगा उसे...

5927
ना सलाम याद रखना,
ना पैगाम याद रखना;
छोटीसी तमन्ना हैं,
मेरा नाम याद रखना...!

5928
तन्हाइयोंके ग़म आँखोंसे बहे जाते हैं,
कुछ बात दर्द हैं जो यूँहीं जीए जाते हैं l
बहुत हैं तमन्ना कि एक मुस्कान चेहरेपें खिले,
मगर तेरी उम्मीदमें हम उदास हुए जाते हैं ll

5929
तेरी आजादियाँ सदके सदके,
मेरी बर्बादियाँ सदके सदके,
मैं बर्बाद-ए-तमन्ना हूँ,
मुझे बर्बाद रहने दो l

5930
इस नकाबपोष दुनियामें,
इजहार-ए-तमन्नाकी
तमन्ना काफी नही...
इजहार-ए-तामील की जाय,
नही तो हाथ मलनेके सीवा
दुसरा और कोई चारा नही...
                                   भाग्यश्री

25 May 2020

5921 - 5925 दिल जिन्दगी उम्मीद आरज़ू रिश्ते साथ ज़िंदगी आँखें घायल गैर तमन्ना शायरी



5921
फूट निकली तो,
कई शहर--तमन्ना डूबे;
एक कतरेको,
तरसती हुई बंजर आँखें...

5822
तुम फिर आओ कि,
तमन्ना फिरसे मचल जाये...
तुम गले लगाओ फिरसे कि,
हम सब कुछ भूल जाये.......

5923
लगे ना नज़र इस रिश्तेको ज़मानेकी,
पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजेको माननेकी !
आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना,
तमन्ना ना रहेगी फिर ज़िंदगी जीनेकी...!

5924
घायल किया जब अपनोने,
तो गैरोंसे क्या गिला करना...?
उठाये हैं खंजर जब अपनोने,
तो जिंदगीकी तमन्ना क्या करना...?

5925
तमन्नाओंकी भीड़में,
एक तमन्ना पुरी हो गई...
जिन्दगीसे उम्मीद खत्म और,
मौतकी आरज़ू पुरी हो गई.......!

24 May 2020

5916 - 5920 दिल जिन्दगी अफसाना बहाना हकीक़त आँखें ख़्वाब मुलाक़ात आरज़ू तमन्ना शायरी



5916
मुद्दतसे तमन्ना हुई अफसाना मिला,
हम खोजते रहें मगर ठिक़ाना मिला...
लो आज फिर चली गई जिंदगी नजरोंक़े सामनेसे,
और उसे क़ो रुक़नेका बहाना मिला.......

5917
पलकोंमें कैद रहने दो सपनोंक़ो,
उन्हें तो क़ीक़तमें बदलना हैं;
इन आँखोंक़ी तो क़ ही तमन्ना हैं,
क़ी हर वक़्त आपक़ो मुस्कुराते देखना हैं !

5918
क़िताबोंक़े पन्ने पलटक़े सोचते हैं, 
यूँ पलट जाए ज़िंदगी तो क़्या बात हैं...!
तमन्ना जो पूरी हो ख़्वाबोंमें,
हक़ीक़ बन जाए तो क़्या बात हैं.......!

5919
क़हते हैं ख़्वाबोंमें होगी मुलाक़ात,
रातभर नींद ही ना आये तो क़्या करू ?
दिलसे दिलक़ी दूरी नहीं होती,
क़ा क़ो मज़बूरी नहीं होती...
आपसे मिलनेक़ी तमन्ना हैं,
लेकिन हर तमन्ना पूरी नहीं होती.......

5920
ये आरजू नहीं क़ी क़िसीक़ो भुलाएँ हम, 
ना तमन्ना क़ी क़िसीक़ो रुलाएँ हम l
पर दुआ हैं रबसे इतनी क़ी,
जिसक़ो जितना याद क़रते हैं... 
उसक़ो उतना याद आये हम ll

5911 - 5915 दिल इश्क़ वफा प्यार जिन्दगी याद खामोशी इज़हार चराग एहसास तमन्ना शायरी



5911
खामोशियोमें इज़हार-ए-दिल किजीये,
तमन्ना हो गर कोई तो बयान किजीये l
गुपचुप मुस्कुराके न तडपाईये,
इश्क़के नैनोसे वार न किजीये ll

5912
यादोमें न ढूंढो हमे,
मनमें हम बस जायेंगे...
तमन्ना हो अगर मिलनेकी,
तो हाथ रखो दिलपर...
हम धड़कनोंमें मिल जायेंगे...!

5913
हम चराग-ए-तमन्ना जलाते रहें,
वो चराग-ए-तमन्ना बुझाते रहें...

5914
जिन्दगी जैसी तमन्ना थी,
नहीं कुछ कम हैं...
हर घड़ी होता हैं एहसास,
कहीं कुछ कम हैं...

5915
हैं तमन्ना फिर मुझे,
वो प्यार पानेकी,
दिल हैं पाक मेरा,
ना कोशिश कर आज़मानेकी;
जब एतबार हैं तुझे मेरा,
और मुझे तेरी वफाईका,
तो फिर क्यूँ करता हैं परबाह,
ये दिल ज़मानेकी...

23 May 2020

5906 - 5910 ज़िक्र याद वक़्त इज़हार मुस्कान तौहीन मोहब्बत तमन्ना शायरी



5906
उनका ज़िक्र उनक़ी तमन्ना,
उनक़ी याद.......
वक़्त कितना क़ीमती हैं,
आज कल.......
                         शकील बदायुनी

5907
इज़हार--तमन्नाही,
तौहीन--तमन्ना हैं;
तुम खुदही समझ जाओ,
मैं नाम नहीं लूँगा ll

5908
तुम्हारी मुस्कानसे,
शुरू हुई थी हमारी कहानी...!
सदा मुस्कुराते रहना,
यही आखरी तमन्ना हैं हमारी...!!!

5909
तमन्ना थी क़ी वो भी,
मुझे मेरी तरह चाहे...
पर तमन्ना थी इसलिये,
तमन्ना ही रह गयी.......

5910
पानेक़ी तमन्ना नहीं रही,
मोहब्बत तो,
आज भी तुमसे,
बेशुमार करते हैं.......

22 May 2020

5901 - 5905 ज़ख़्म रौशन चराग़ नादान याद शायरी


5901
सोचता हूँ कि,
उसकी याद आख़िर...
अब किसे रातभर,
जगाती हैं...
                      जौन एलिया

5902
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालोंकी याद आती हैं |
सिकंदर अली वज्द

5903
तुम्हारी यादके जब,
ज़ख़्म भरने लगते हैं...
किसी बहाने तुम्हें,
याद करने लगते हैं...
            फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

5904
एक रौशन दिमाग़ था,
न रहा |
शहरमें इक चराग़ था,
न रहा ||
अल्ताफ़ हुसैन हाली

5905
याद उसकी इतनी,
ख़ूब नहीं 'मीर' बाज़ आ;
नादान फिर वो जीसे,
भुलाया न जाएगा...
                        मीर तक़ी मीर

20 May 2020

5896 - 5900 दिल धड़कन ज़िंदगी आँख चोट साथ याद शायरी



5896
जाते जाते आप,
इतना काम तो कीजे मिरा...
यादका सारा सर--सामाँ,
जलाते जाए.......
                            जौन एलिया

5897
आज फिर नींदको,
आँखोंसे बिछड़ते देखा...
आज फिर याद कोई,
चोट पुरानी आई...
इक़बाल अशहर

5898
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपके साथही गुज़ारी हैं...!
                                   गुलज़ार

5899
दिल धड़कनेका सबब याद आया l
वो तिरी याद थी, अब याद आया ll
                              नासिर काज़मी

5900
इस ज़िंदगीमें इतनी,
फ़राग़त किसे नसीब...
इतना याद कि तुझे,
भूल जाएँ हम.......
                     अहमद फ़राज़