11 July 2023

9701 - 9705 लक़ीर शक़ बात शायरी

 

9701
क़्यूँ शक़ क़रती हो,
ज़रा-ज़रासी बातपर...?
देख़ तेरी ही लक़ीर हैं,
मेरे दोनों हाथपर.......

9702
हाथक़ी लक़ीरोंमें भी,
क़ितनी अज़ीब बात हैं...
हाथक़े अन्दर हैं,
पर क़ाबूसे बाहर.....!

9703
एक़ही बात,
इन लक़ीरोंमें अच्छी बात हैं ;
धोख़ा देती हैं मग़र,
रहती हाथोंमें ही हैं ll

9704
बात क़ामक़ी,
एक़ नहीं होती...
ख़त्म बातें मेरी लेक़िन,
तुमसे नहीं होती......

9705
एक़ वक़्त था ज़ब बाते ही,
ख़त्म नहीं होती थी...
आज़ सबक़ुछ ख़त्म हो गया,
मगर बात ही नहीं होती.......

9696 - 9700 ज़िंदग़ी लाज़वाब लब्ज़ ख़ामोशी हंग़ामा बात शायरी

 
9696
चुप थे तो चल रहीं थी,
ज़िंदग़ी लाज़वाब...
ख़ामोशियाँ बोलने लगीं,
तो बवाल हो ग़या......

9697
यार बेशक़ एक़ हो,
मग़र ऐसा हो...
ज़ो लब्ज़ोसे ज़्यादा,
ख़ामोशीक़ो समझे...!

9698
वो हंग़ामा ग़ुज़र ज़ाता उधरसे,
मग़र रस्तेमें ख़ामोशी पड़ी हैं ll
                                 लियाक़त ज़ाफ़री

9699
हाथपर हाथ रख्ख़ा उसने,
तो मालूम हुआ...
अनक़ही बातक़ो,
क़िस तरह सुना ज़ाता हैं...

9700
मेरे दिलमें तो आज़ भी,
तुम मेरे ही हो...!
ये और बात हैं क़ी,
हाथक़ी लक़ीरोंने दगा क़िया ll

9 July 2023

9691 - 9695 फ़िक्र ज़िक्र अल्फ़ाज़ ख़ामोशी नाराज़गी बातें मोहब्बत शायरी

 
9691
बातें तो हर क़ोई समझ लेता हैं,
मगर हम वो चाहते हैं,
जो हमारी ख़ामोशीक़ो समझे ll

9692
क्या गज़ब हैं उसक़ी ख़ामोशी,
मुझसे बातें हज़ार क़रती हैं.......!!!

9693
मैं रहूँ ना रहूँ,
मेरी फ़िक्र, मेरा ज़िक्र...
मेरी बातें, मेरी लड़ाइयाँ,
मेरे क़िस्से, मेरी क़हानियाँ...
मेरे अल्फ़ाज़, मेरी ख़ामोशियाँ,
मेरे आँसू, मेरी क़िलक़ारियाँ...
मेरी नाराज़गी, मेरी उदासियाँ,
मेरी मोहब्बत, मेरा इश्क़.......!

9694
क़िसीक़ी बातें बेमतलबसी,
क़िसीक़ी ख़ामोशियाँ क़हर हैं...!

9695
वज़ीफ़ा-पालन पोषणक़ी सहायता,
यार सब ज़म्अ हुए रातक़ी ख़ामोशीमें,
क़ोई रो क़र तो क़ोई बाल बना क़र आया ll
                                                   अहमद मुश्ताक़

8 July 2023

9686 - 9690 ज़ुर्रत ख़्याल उम्मीद गुफ्तगू ख़ामोशी शायरी


9686
ख़ामोशी भी अच्छी हैं तेरी,
एक़ उम्मीद रह ज़ाती हैं...
तेरे ना क़हनेसे,
तेरा क़ुछ ना क़हना हीं ठीक़ हैं...!


9687
फ़िर लबोंने ज़ुर्रत क़ी,
क़ुछ क़हने क़ी...
फ़िर ख़ामोशीने अपना,
रुआब दिख़ाया.......


9688
लफ्ज़ तो सारे,
सुने सुनाये हैं l
अब तु मेरी ख़ामोशीमें,
ढुँढ ज़िक़्र अपना !


9689
क़ैसे मुमक़िन हैं,
ख़ामोशीसे फ़ना हो ज़ाऊँ...
क़ोई पत्थर तो नहीं हूँ,
क़ि ख़ुदा हो ज़ाऊँ.......


9690
चंद ख़ामोश ख़्याल,
और तेरी बातें...
ख़ुदसे गुफ्तगूमें,
गुज़र ज़ाती हैं रातें......

7 July 2023

9681 - 9685 भरोसा रिश्तें ग़ुनाह ज़हर वज़ह ग़म ख़ामोशी शायरी

 
9681
क़ोई क़ुछ भी ना क़हें तो पता क़्या हैं ?
इस बेचैन ख़ामोशीक़ी वज़ह क़्या हैं ?
उन्हें ज़ाक़े क़ोई क़हें हम ले लेंग़े ज़हर भी,
वो सिर्फ़ ये तो बता दे मेरी ख़ता क़्या हैं ?

9682
भरोसा तोड़ने वाले क़े लिए,
बस यहीं एक़ सज़ा क़ाफ़ी हैं...
उसक़ो ज़िंदग़ी भरक़ी,
ख़ामोशी तोहफेमें दे दी ज़ाए.......

9683
रिश्तें टूट क़र चूर चूर हो ग़ये,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो ग़ये ;
हमारी ख़ामोशी हमारे लिये ग़ुनाह बन ग़ई,
और वो ग़ुनाह क़रक़े बेक़सूर हो ग़ये...ll

9684
क़भी ख़मोशीक़ा क़िस्सा ख़ोल दु,
लफ्ज़ अभी परदा क़रते हैं हमसे l
क़भी बिती बाते समेट भी लूँ,
अब सभी अपनोमें हम अज़नबीसे...

9685
नग्माहा--ग़मक़ो भी,
दिल ग़नीमत ज़ानिए...
बेसदा (ख़ामोश) हो ज़ायेग़ा,
यह साज़ै-हस्ती एक़ दिन.......
                                 मिर्ज़ा ग़ालिब

6 July 2023

9676 - 9680 शिक़ायत इंतज़ार ख़त इश्क़ ख़ामोशी शायरी

 
9676
क़िस ख़तमें लिख़क़र भेजूं,
अपने इंतज़ारक़ो तुम्हें...?
बेज़ुबां हैं इश्क़ मेरा और,
ढूंढता हैं ख़ामोशीसे तुझे.......

9677
तेरी ख़ामोशीपर,
फ़िदा तो हम हैं हीं...!
क़ुछ क़ह दो तो,
शायद फ़ना हो ज़ाये...!!!

9678
बदल दिया हैं मुझे,
मेरे चाहने वालोने हीं...
वरना मुझ ज़ैसे शख़्समें,
इतनी ख़ामोशी क़हाँ थी...?

9679
रूठी हुई ख़ामोशीसे,
बोलती हुई शिक़ायतें अच्छी होती हैं ll

9680
अग़र क़ुछ नहीं,
हमारे दरम्यां...
तो इतनी ग़हरी,
ख़ामोशी क़्यूँ.......?

5 July 2023

9671 - 9675 फ़साने शब्द अल्फ़ाज़ लफ्ज़ ख़ामोशी शायरी

 
9671
माना क़ी हमारे,
अल्फ़ाज़ चुभते हैं...
पर आपक़ी ख़ामोशी तो,
मार हीं देती हैं.......

9672
मिलो क़भी इस ठंड़में,
चायपर क़ुछ क़िस्से बूनेंग़े...
तुम ख़ामोशीसे क़हना,
और हम चुपचाप सुनेंग़े.......

9673
दावा क़रते थे,
हमारी ख़ामोशीक़ो पढ़नेक़ा..,.
और हमारे लफ्ज़ भी,
ना समझ सक़े.......

9674
क़्यूँ लफ्ज़ ढूंढते हो,
मेरी ख़ामोशीमें तुम...
मेरी आँख़ोंमें देख़ो,
तुमक़ो क़ई फ़साने मिलेंग़े.......!

9675
क़भी ख़ामोशी बोली उनक़ी,
क़भी शब्द-निःशब्द क़र ग़ए l
एक़ उनक़े साथ ज़ीनेक़ी ज़िद्दमें,
हम क़ई मर्तबा मर ग़ए ll

4 July 2023

9666 - 9670 रुख़्सार मोहब्बत ख़ामोशी शायरी

 
9666
तेरे रुख़्सारपर ढले हैं,
मेरी शामक़े क़िस्से...
ख़ामोशीसे माग़ी हुई,
मोहब्बतक़ी दुआ हो तुम...!

9667
इतनी भी दुवा ना क़र,
उस ख़ुदासे, क़े...
हम ख़ामोश हो ज़ाये,
तेरे प्यारमें.......

9668
हज़ारो हैं मरे,
अल्फ़ाज़क़े दीवाने...
क़ोई ख़ामोशी सुननेवाला होता,
तो और बात थी.......

9669
ख़ामोशियोंसे मिल रहें हैं,
ख़ामोशियोंक़े ज़वाब...
अब क़िसे ज़ाक़र क़हूँ,
मेरी उनसे बात नहीं होती.......!

9670
रहने दे क़ुछ बातें,
यूँ हीं अनक़हींसी...
क़ुछ ज़वाब तेरी मेरी ख़ामोशीमें,
अटक़े हीं अच्छे हैं.......

3 July 2023

9661 - 9665 रिवाज़ लफ्ज़ चीख़ ख़ामोशी शायरी

 
9661
क़ोई तो क़रे शुरू,
रिवाज़ बातचीतक़ा...
ये ख़ामोशी निग़ल ग़यी,
ना ज़ाने लफ्ज़ क़ितने.......

9662
ख़ामोशी भी मज़ा देती हैं,
ज़रा बेतहाशा...
मोहब्बत क़रक़े तो देख़ो...!!!

9663
ख़ामोशी बहुत अच्छी हैं,
वह रिश्तोक़ी आबरू ढक़ लेती हैं l
तू ख़ुश हैं अपनी जिंदगीमें,
मैं ख़ुश हूँ अपनी ख़ामोशीमें ll

9664
ख़ामोशीक़ी तहमें,
छुपा लीज़िए उलझने...
क़्योंक़ि शोर क़भी,
मुश्क़िले आसान नहीं क़रता ll

9665
ख़ामोशीसे ज़ब,
तुम भर ज़ाओगे...l
थोड़ा चीख़ लेना,
वरना मर ज़ाओगे...ll

2 July 2023

9656 - 9660 आबरू शिक़ायते ज़ज्बात ख़ामोशी शायरी

 
9656
क़भी-क़भी क़ुछ सवालोंक़ा ज़वाब,
ख़ामोशी होती हैं...
ख़ामोशी अच्छी हैं क़ई रिश्तोक़ी,
आबरू ढक़ लेती हैं.......

9657
ख़ामोशीक़ो चुना हैं अब,
बाक़ीक़े सफरक़े लिए...
अब अल्फाज़ोक़ो ज़ाया क़रना,
हमे अच्छा नहीं लगता.......

9658
शिक़ायते तो बहुत हैं,
उनसे मेरी पर क़्या क़रूं  ?
ये ज़ो ख़ामोशी हैं,
मुझे क़ुछ क़हने ही नहीं देती !

9659
क़ुछ लोगोंक़ो अपनी,
बात बतानेक़े लिए...
बोलनेक़ी ज़रूरत नहीं होती,
उनक़ी ख़ामोशी ही क़ाफी होती हैं ll

9660
क़ुछ बातें लफ्जोंसे,
बयाँ नहीं होती, पर...
ख़ामोशी सब क़ुछ बयाँ क़र देती हैं,
ज़ज्बात क़हते हैं ll

1 July 2023

9651 - 9655 दिल इश्क़ याद रूह फिज़ा ख़ामोश शायरी

 
9651
बता दो मेरे इश्क़क़ो,
मैं ख़ामोश हूँ...
उसक़े लिए,
ज़मानेक़े लिए नहीं...!

9652
ज़माना पूछता हैं,
इतनी ख़ामोश क़्यों हो ?
मैं क़हता हूँ,
ख़ामोशीक़े बहाने ही,
उसक़ी पुरानी यादोंसे,
मिल लेता हूँ.......

9653
तेरी रूहमें ख़ामोशी हैं और,
मेरी आवाज़में तन्हाई...
तू अपने अंदाज़में ख़ामोश हैं,
मैं अपने अंदाज़में तन्हा.......

9654
ख़ामोश हैं ये ज़ुबां,
सुनी सी हैं राते,
दिलक़ा ठिक़ाना हैं,
दिलक़ा बसेरा.....

9655
वादियोंसे सूरज़ निक़ल आया हैं,
फिज़ाओंमें नया रंग छाया हैं,
ख़ामोश क़्यों हो अब तो मुस्कुराओ,
आपक़ी मुस्कान देख़ने नया सवेरा आया हैं ll

30 June 2023

9646 - 9650 दिल क़मज़ोरी आँसू ख़ामोशी शायरी

 
9646
मेरी ख़ामोशी थी,
ज़ो सब कुछ सह गयी...
उसक़ी यादे ही अब,
इस दिलमें रह गयी.......

9647
हमारी ख़ामोशी ही,
हमारी क़मज़ोरी बन गयी ;
उन्हें क़ह पाए,
दिलक़े ज़ज़्बात ;
और इस तरहसे,
उनसे इक़ दूरी बन गयी ll

9648
दिलक़ी ख़ामोशीपर मत ज़ाओ,
राख़क़े नीचे आग दबी होती हैं.......

9649
उसने आँसू बहाक़े अपने,
सारे दर्द बयाँ क़र दिए...
हमने ख़ामोश रहक़र,
सारे दर्द छुपा लिए.......

9650
क़िसीक़ी ख़ामोशीक़ो उसक़ी,
क़मज़ोरी मत समझ लेना......
क़्योंक़ि एक़ चिंगारीही क़ाफी होती हैं,
सारे शहरक़ो आग लगानेक़ो.......

29 June 2023

9641 - 9645 क़लम सवाल लफ्ज़ अल्फाज़ ख़ामोशियाँ शायरी

 
9641
मेरी ख़ामोशियोंपर भी,
उठ रहे थे सौ सवाल...
दो लफ्ज़ क़्या बोले,
मुझे बेगैरत बना दिया.......

9642
ख़ामोशियाँ अक़्सर क़लमसे बयाँ नहीं होती,
अंधेरा दिलमें हो तो रौशनीसे आशना नहीं होती,
लाख़ ज़िरह क़रलो अल्फाज़ोंमें ख़ुदक़ो ढूंढनेक़ी,
ज़ले हुए रिश्तोंसे मगर रौशन शमा नहीं होती ll

9643
ख़ामोशियाँ तेरी मुझसे बाते क़रती हैं,
मेरी हर आह हर दर्द समझती हैं,
पता हैं मज़बूर हैं तू भी और मैं भी,
फिरभी आँख़ें तेरे दीदारक़ो तरसती हैं ll

9644
बड़ी नख़रेबाज़ हैं ख़ामोशियाँ तेरी,
पास बैठा हूँ पर वो टूटती ही नहीं ll

9645
रुतबा तो ख़ामोशीयोंका होता हैं,
अल्फाज़का क़्या...?
वो तो बदल जाते हैं अक़्सर,
हालात देख़क़र.......ll