2186
याद करते हैं आपको तन्हाईमें,
दिल डूबा हैं गमोंकी गहराईमें,
हमे मत ढूँढो दुनियाँकी भीड़में,
हम मिलेंगे तुम्हे, तुम्हारी ही परच्छाईमें...
2187
अबकी बारीशसे कह दो,
तुम्हारी याद साथ बहा कर ले जाये;
लिखती हूँ जो काग़जपें,
वो सारे ज़ज्बात बहाकर ले जाये...
2188
एक अज़ीबसा रिश्ता हैं,
मेरे और ख्वाहिशोंके दरम्यां,
वो मुझे जीने नहीं देती…
और मैं उन्हे मरने नही देता...!
2189
तुम्हारी दिल्लगी देखो,
हमारे दिलपर भारी हैं...
तुम तो चल दिए हंसकर,
यहाँ बरसात अब भी जारी हैं... !
2190
आँखोंकी गलीमें,
कोई आवारासा आँसू..
पलकोंसे तेरे घरका
पता पूछ रहा हैं.......
No comments:
Post a Comment